Youtube shorts guidelines in hindi, क्या youtube shorts पर monetize होगा , youtube shorts पर watchtime काउंट होगा , youtube shorts पर copyright claim होगा , youtube shorts, channel growth, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं ,
दोस्तों आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि youtube shorts होता क्या है अभी कुछ ही समय पहले youtube यूट्यूब में एक स्पेशल feature upload किया है जिसके यू से आप short videos यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं एवं दोस्तों इस feature की मदद से आप अपने channel को बहुत ज्यादा फेमस कर सकते हैं यूट्यूब शॉट पर कुछ गाइडलाइन जारी की गई है आइए हम उस पर भी देखते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स की क्या गाइडलाइन है
Youtube shorts guidelines in hindi:-
- आपका वीडियो 60 सेकंड या उसे कम का होना चाहिए
- इसको आप नॉर्मल वीडियो की तरह पर डिस्क्रिप्शन में #shorts लगाकर अपलोड कर सकते हैं या फिर शॉर्ट्स ऑप्शन पर जाकर भी आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं
- दोस्तों Youtube shorts guidelines in hindi के अनुसार आपकी वीडियो पर कोई ऐड नहीं आएगा |
क्या youtube shorts पर monetize होगा :-
दोस्तों लोगों के माध्यम से यह क्वेश्चन बहुत ज्यादा पूछा जा रहा है कि क्या यूट्यूब शॉट्स पर मोनेटाइजेशन होगा तो हम आपको बता दें की यूट्यूब सोच पर मोनेटाइजेशन नहीं होगा क्योंकि दोस्तों यह शॉट वीडियो 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड का होता है जिस पर ऐड दे पाना संभव ही नहीं है पता है यह आपके अलवर के लिए रेगुलर अपडेट्स के रूप में आप उनसे मिल सकते हैं या आप अपना मैसेज शॉर्ट वीडियो के माध्यम से दे सकते हैं
youtube shorts पर watchtime काउंट होगा :-
Youtube shorts पर watchtime अकाउंट होगा ? जी नहीं दोस्तों यूट्यूब शॉट्स पर वॉच टाइम अकाउंट नहीं होगा यह सिर्फ आपके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए रखा गया है पर अगर यूट्यूब शॉट वीडियो के माध्यम से आपके अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ते हैं या सब्सक्राइबर बढ़ते हैं तो यह माननीय होंगी यह अकाउंट किया जाएगा मान लीजिए आपकी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर 5 million views आए एवं 10,000 सब्सक्राइबर यूट्यूब शॉट के माध्यम से ऐड हुए तू यह आपकी अकाउंट पर आऊंगी
youtube shorts पर copyright claim होगा :-
Youtube short पर copyright claim होगा तो दोस्तों इसका उत्तर हम एक उदाहरण देकर समझाते हैं आपको मान लीजिए आपने यूट्यूब पर 15 सेकंड का शॉट वीडियो अपलोड किया इस वीडियो में जो साउंड था या जो म्यूजिक था वह यूट्यूब द्वारा suggested music था तो इस पर कोई भी copyright claim नहीं होगा मान लीजिए आपने 15 सेकंड का वीडियो बनाया पर उस पर जो म्यूजिक डाला या जो डाले आपने उस पर वह किसी अन्य ऐप के माध्यम से एडिट हुए हो तो इस पर कॉपीराइट क्लेम हो सकता है तो दोस्तों इस बात का ध्यान रखते हुए आप अपने शॉट वीडियो बनाएं
हमारा suggestion यही होगा कि आप यूट्यूब कैमरे का यूज़ करके ही अपने शार्ट वीडियो बनाएं जिससे आप के वीडियो पर copyright claim होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं दोस्तों youtube shorts यूट्यूब का एक सबसे बेहतरीन feature माना जा रहा है जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं यूट्यूब शॉट वीडियो के माध्यम से
youtube shorts, channel growth को किस तरह से प्रभावित करेगा :-
यूट्यूब शॉट चैनल ग्रुप को किस तरह प्रभावित करता है ? तो दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स पर दिखाए जाने वाले कंटेंट पर कोई ऐड या फिर कोई मोनेटाइजेशन वर्क नहीं करता है इसका मतलब यह है कि इस पर कोई भी वॉच टाइम अकाउंट नहीं होगा इसका मतलब यह है कि आप यूट्यूब शॉट्स की मदद से आप पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप यूट्यूब शॉर्ट की मदद से आप अपने चैनल की ग्रोथ को speed से बढ़ा सकते हैं जिससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तो आपके द्वारा आने वाले वीडियो का reach बढ़ जाएगा जो कि आपको indirectly profit देगा ही तो दोस्तों आप अपने यूट्यूब पर ढेर सारे शॉर्ट वीडियोस बनाएं और उन्हें अपलोड करें |
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं :-
दोस्तों आप यूट्यूब शॉट वीडियो बड़ी ही आसानी से अपने फोन के माध्यम से बना सकते हैं या फिर आपके पास कैमरा हो तो उसके माध्यम से आप बना सकते हैं इसे अपलोड करना बहुत ही आसान होता है आइए हम कुछ यूट्यूब स्shorts देखते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को हम कहते effectively तरीके से शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं :-
- आप सबसे पहले अपनी ईमेल के माध्यम से यूट्यूब पर लॉगिन कर लीजिए उसके बाद नीचे (+) add के option पर जाइए वहां पर create a short वीडियो का ऑप्शन होता है
- फिर आप वहां पर जाकर आप वीडियो शॉट shoot भी कर सकते हैं एवं जो आपने अपने फोन के माध्यम से वीडियो एडिट करके रखा हो उसे अपलोड भी कर सकते हैं
- फाइल सिलेक्ट करने के बाद आपस में अपनी पसंद का म्यूजिक ऐड कर सकते हैं एवं कुछ विचार जो यूट्यूब देता है आपन का यूज करके अपने वीडियो को और भी ज्यादा intresting बना सकते हैं उसके बाद
- अपलोड ऑप्शन पर जाइए और अपलोड कर दीजिए
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर म्यूजिक कैसे add करें :-
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर म्यूजिक कैसे add करें ?जब आप यूट्यूब पर जाते हैं ऐड ऑप्शन पर जाते हैं उसके बाद आप वीडियो को सिलेक्ट करते हैं फिर आपको यूट्यूब कुछ feature देता है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को और भी ज्यादा attractive बना सकते हैं और इसके बाद आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं
दोस्तों यूट्यूब शॉट वीडियो मैं जितना ज्यादा suspense होगा दर्शक उतना ही ज्यादा इसे देखना पसंद करेंगे और आपकी popularity भी बढ़ेगी एवं आपके वीडियो पर views भी बढ़ जाते हैं |
यूट्यूब पर मोबाइल की मदद से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब पर मोबाइल की मदद से पैसे कैसे कमाए ? आप यूट्यूब पर अपनी वीडियो को अपलोड करके उन पर ऐडसेंस लगाकर मोनेटाइजेशन करके प्रोडक्ट स्पॉन्सर्ड करके एवं एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों हम लोगों ने यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए पर पहले से ही लेख लिख रखा है आप लिंक की सहायता से हमारे नेट पर जा सकते हैं जहां पर हम ने विस्तार से बताया है कि आप यूट्यूब पर कैसे पैसे कमा सकते हैं
Youtube shorts resolution size कितना रखें ?
Youtube video size ratio कितना रखा जाए या फिर youtube shorts resolution size कितना रखा जाए
तो दोस्तों आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो मैं वीडियो का रेशियो 9:16 होता है परंतु आपस में 1:1 रिशु का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं इससे आपको फायदा यह होगा कि आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक आदि पर भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी अन्य वीडियो एडिटर की मदद नहीं लेनी पड़ेगी
Agar आपने एक बार वीडियो एडिट कर दिया उसे आप यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बिना एडिटिंग kar के अपलोड कर सकते हैं अगर आपने 9:16 के राशियों पर वीडियो बनाया और आप इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करेंगे तो वीडियो ऊपर और नीचे की तरफ से crop हो जाएगा
अतः इससे बचने के लिए आप1:1 ratio पर वीडियो बना सकते हैं ताकि आपको किसी अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करने में कोई समस्या का सामना ना करना pade
अन्य पढ़े :-
स्विग्गी के साथ बिज़नेस कैसे करे
दोस्तों आपको हमारे article की मदद से दी गई जानकारी किस प्रकार की लगी आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख कर हमसे यह जानकारी साझा कर सकते हैं यदि अगर आप को youtube short video के बारे में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे