Youtube se paise kaise kamaye | Account banane se paise kamane tak ki poori jaankari 2022

Youtube se paise kaise kamaye, यूट्यूब  कब पैसे देता है, यूट्यूब कितने पैसे देता है, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है, यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं , कितने subscriber होने पर यूट्यूब कितने पैसे देता है

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं पर उससे पहले हम आपको यह बता दे  अब तक यूट्यूब में 2 billion active user  जो हर रोज यूट्यूब का प्रयोग करते हैं  जिसमें 50 million premium subscription वाले user है |

Youtube के दुनिया भर में 2.3 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं और 2020 में राजस्व में $ 19.7 बिलियन का उत्पादन हुआ, जो सालाना 30.4 प्रतिशत की वृद्धि है। और आपने carry minati  के बारे में तो जरूर सुना होगा | क्या आपको पता है कि वह 4 million usd  कमाते हैं  यह उनकी करोड़ों की आए हैं जो कि वह कमाते हैं | 

दोस्तों आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं हजार नहीं 10000 नहीं 100000 में 1000000 जितना आप चाहे उतना पैसा आप कमा सकते हैं यूट्यूब से  अब प्रश्न आता है कि कैसे हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं ? 

इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा |अगर आपको नहीं मालूम है कि यूट्यूब पर कैसे चैनल बनाया जाता है तो कोई बात नहीं दोस्तों हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं .

मुझे मालूम है कि अभी आपके दिमाग में बहुत सारे प्रश्न आ रहे होंगे बहुत सारे प्रश्न आ रहे होंगे की यूट्यूब  कब पैसे देता है यूट्यूब कितने पैसे देता है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है क्या हम भी पैसे कमा सकते हैं ?  दोस्तों आज की इस  लेख  की खत्म होने से पहले आपको आपके सभी प्रश्नों के सही जवाब मिल जाएंगे | 

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं aur Youtube se paise kaise kamaye ?

आइए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं पर इसके लिए आपके पास ईमेल अकाउंट होना चाहिए |  यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है हम आपको step by step  बताते हैं आप यूट्यूब पर चैनल कैसे बना सकते हैं अगर आपको कोई भी समस्या होती है या आप यूट्यूब पर चैनल नहीं बना पाते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमसे अपनी समस्या शेयर कर सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे आइए देखते हैं यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं :-

  1. सबसे पहले आप अपने फोन नहीं या अपने लैपटॉप में यूट्यूब की वेबसाइट www.youtube.com  पर जाएं एवं उसके पश्चात  | right side मैं ऊपर की ओर signup  के option  पर जाएं |
  2.  signup पर जाने के बाद  आप अपना ईमेल एड्रेस  डाल दीजिए |  फिर continue पर click  करें
  3.  इसके बाद आप अपने ईमेल का पासवर्ड डालें |
  4.  इसके बाद आप यूट्यूब पर logIn हो जाएंगे |
  5. इसके बाद अपने  जहां पर signup option  था वहां पर वापस क्लिक कीजिए |
  6.  जब आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तो  नीचे option आता है |
  7. Your channel option  मैं जाइए|
  8.  फिर आप चैनल सेटिंग channel setting पर जाइए |
  9. वहां से आप अपने चैनल की setting  बदल सकते हैं |
  10.  अपने चैनल का नाम चेंज कर दीजिए|
  11. Keep all my saved playlists private  option को of  कर दीजिए
  12.  आप अपने चैनल पर अपनी प्रोफाइल picture  एवं background picture लगा सकते हैं |

इस प्रकार से दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल को कंप्लीट बना सकते हैं 

Youtube se paise kaise kamaye in 2022

अब हमने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया अब आप बताइए की Youtube se paise kaise kamaye in 2022 तो दोस्तों मैं आपको सबसे पहले बताता हूं कि यूट्यूब में पैसे कमाने के लिए आपको 1 साल के अंदर यूट्यूब में 4000 घंटे का वॉच टाइम एवं 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होते हैं तब आप यूट्यूब के मोनेटाइजेशन monetization  के लिए eligible  होते हैं इसके बाद हमें हमारे चैनल को google adsense से जुड़ना होता है | 

इसके बाद से यूट्यूब हमारे अकाउंट में पैसे डालना प्रारंभ कर देता है | साथ ही साथ गूगल हमारी वीडियो से रिलेटेड ऐड भी डालना प्रारंभ कर देता है 

दोस्तों यदि अगर आप यूट्यूब पर 4000 घंटे का बहुत टाइम चाहते हैं  और अगर आप 2 से 5 मिनट की वीडियो यूट्यूब पर बनाकर डालते हैं तू लगभग आपको 1,50,000-2,00,000 views  होने पर आपका 4000  घंटे का watch time  और 1000  से ज्यादा subscriber हो ही जाएंगे |

और यदि दोस्तों आप 5 मिनट से ज्यादा का वीडियो बनाते हैं |  तो फिर आप एक से डेढ़ लाख view  होने पर monetization enable  हो जाएगा |दोस्तों अगर यह आपको बहुत मुश्किल प्रक्रिया लग रही है तो आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए मैं अपने लेख के आखिर आखिर में आपको बहुत सारे tips  और tricks   बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी अपने अकाउंट को grow  करवा सकते हैं और ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों हमारे चैनल पर टाइप हो जाता है  तब हमारे adsense मैं 3  डॉलर  जुड़ जाते हैं |  साथ ही हर महीने में 10 तारीख के पहले हमारी पिछले महीने की जितनी भी income  होती है |  वह transfer  कर दी जाती है |

चलिए अब हम देखते हैं कि

कितने लाइक और कितने subscriber होने पर यूट्यूब कितने पैसे देता है |

10k views –  200-500रु 

100k views –  2500-5500रु 

1millon views – 7000-35000रु 

150million views – 1,50,000-6,00,000रु 

Yah information exact nahi hai par hum kah sakte hai ki ek average youtube ke channel ki earning lagbhag itni ho jaati hai,.

अलग केटेगरी के चैनल पर लोगो की कमाई भी अलग अलग होती है आज के समय में यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसे देने वाली केटेगरी जिसे हम niche भी बोलते है वह make money online है. इस niche में बोहोत पैसे है लेकिन अगर आपका intrest कही और है तो हम suggest करेंगे की आप अपनी मन पसंद niche पर ही काम करे।

 यूट्यूब पर एक लाइक पर कितना पैसा मिलता है :-

दोस्तों इंटरनेट पर सब से पूछा जाने वाला है सवाल की यूट्यूब पर एक लाइक पर कितना पैसा मिलता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको यूट्यूब पर लाइक की पैसे नहीं मिलते और ना ही आपके सब्सक्राइबर बढ़ने पर पैसे मिलते हैं तो फिर यूट्यूब में लाइक और सब्सक्राइब करने का फायदा क्या है ?

 दोस्तों यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइब बढ़ने से फायदा यह होता है सब्सक्राइब करने से फायदा यह होता है कि जब भी हम कोई वीडियो डालते हैं तो उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले हमारे subscriber  के पास जाता है |

 तो उनके वीडियो देखने की chance  बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं |

एवं यूट्यूब पर लाइक एवं अनलाइक इसके माध्यम से हमें यह पता चलता है कि जितने भी लोगों ने हमारा वीडियो देखा है उनको हमारा वीडियो कैसा लगा अगर उस पर लाइन ज्यादा है तो मुबारक हो हो आप सही रास्ते पर हैं और यदि अनलाइक ज्यादा होते हैं आपके वीडियो पर तो आपको अपने कांटेक्ट में सुधार लाने की आवश्यकता है |

यूट्यूब कब पैसे देता है  :-

यूट्यूब हमें तब पैसे देना start करता है  जब हमारे चैनल में watchtime 4000 hour  से ज्यादा और 1000  से ज्यादा subscriber  होने पर हमारी ऐडसेंस adsense  unable हो जाता है एवं यूट्यूब के द्वारा हमारे एड्रेस पर एक पिन आता है उस  पिन कोड की मदद से हम  हमारी अकाउंट को ऐडसेंस से जोड़ देते हैं |

एवं  हमारा  यूट्यूब चैनल  किस प्रकार का है  मतलब हम किस तरह की कंटेंट में वीडियो बनाते हैं |  इस पर भी निर्भर करता है की कितने watchtime होने पर यूट्यूब में कितने पैसे देगा |

यूट्यूब पैसे कैसे देता है :-

 एवं हमारी पहली पेमेंट payment  तब आती है जब हमारे adsense  मैं 100 doller पूरे हो जाते हैं  इसके बाद से हर महीने की 5:00 से 10 तारीख के बीच में ऐडसेंस के अकाउंट में पैसे आना चालू हो जाते हैं |  मेरा मानना ऐसा है कि दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि  यूट्यूब हमें कब पैसे देता है और किस प्रकार से पैसे देता है अगर अभी भी आपको कोई प्रॉब्लम है या कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आप कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हैं |

इसके बाद से आप जितनी मर्जी चाहे वीडियो बनाकर अपने चैनल में डाल सकते हैं एवं जितने ज्यादा उस पर वॉच टाइम आएगा यूट्यूब आपको उतनी ही ज्यादा पैसे देता है |

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है :- 

भारत में  सबसे ज्यादा यूट्यूब से कमाने वाले इंसान carry minati  जिन्होंने 4 million usd  मतलब 30 crore  के  करीब  पैसे   सिर्फ यूट्यूब से  कमाए  इनके अलावा अमित बढ़ाना फेमस यूट्यूब पर जिन्होंने 6.3 million usd  सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से कमाए | 

इसकी  बाद  famous youtuber bhuvan bam  ने 3 million usd  सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से कमाए एवं इन्होंने अपनी 10 million subscriber एवं 11 million follower on instagram  सिर्फ पिछले साल में ही EARN  किए |  दोस्तों आप लोग भी इतनी ही पैसे यूट्यूब की सहायता से कामना करते हैं यह लोगइतने पैसे सिर्फ इसलिए ही कामआ पाए  एन लोगो की मेहनत  और इनका hardwork  इनकी सफलता का राज है |  तो दोस्तों आप भी ढेर सारी मेहनत कीजिए और ढेर सारा पैसा कमाईए |

अन्य पढ़े :-

स्टार्टअप के लिए लोन कैसे लें

स्विग्गी के साथ बिज़नेस कैसे करे

बैंक से लोन कैसे लें

WazirX से पैसे कैसे कमाए

अब आपको समझ आ गया होगा की Youtube se paise kaise kamaye ? अगर आपको youtube  से related  कोई समस्या problem  हो तो  आप हमसे comments  के माध्यम से  अपना सवाल (problem)  हमारे साथ share  कर सकते हैं |  हम आपको जल्द से जल्द  रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे |