web stories kya hai, google web stories in hindi, web story kaise banaye, web story banakar paise kaise kamaye,
अभी हाल ही में गूगल ने अपना एक और नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है वेब स्टोरीज और वेब स्टोरीज आज के समय में बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। गूगल वेब स्टोरीज आजकल चर्चा का विषय है क्योंकि इसकी मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर भर भर के ट्रैफिक ले रहे हैं और आप भी इसकी मदद से अपने नए ब्लॉग पर लाखों का ट्रैफिक एक दिन में ही ले सकते हैं .
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Web Stories kya hai और वेब स्टोरी से ट्रैफिक कैसे लेकर आए और उससे पैसे कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको वेब स्टोरीज के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आपकी ट्रैफिक लाने में कैसे मदद कर सकता है और वेब स्टोरीज कैसे बनाएं
गूगल Web stories kya hai
दोस्तों जिस तरह इंस्टाग्राम और फेसबुक का स्टोरी फीचर है सेम वैसा ही फीचर गूगल ने भी अपने यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। गूगल वेब स्टोरीज फीचर को अब आप अपने गूगल डिस्कवर फीड मैं आसानी से देख सकते हैं।
अगर आसान शब्दों में समझा जाए तो गूगल वेब स्टोरीज वीडियो ऑडियो इमेज एनीमेशन टेक्स्ट आदि का यूज करके एक विजुअल कांटेक्ट को बनाना है जिसका उद्देश्य है लोगों को कम समय में ज्यादा जानकारी देना है। गूगल ने वेब स्टोरीज फीचर को अभी सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया और ब्राजील में ही लांच किया है और आने वाले समय में ऐसे हर देश में लांच कर दिया जाएगा।
Google web stories कैसे काम करता है?
जैसा कि आपने गूगल सर्च में किसी भी कीवर्ड को सर्च किया होगा तो आपको रिजल्ट में वेबसाइट वीडियो और इमेज देखने को मिलती थी पर अब सर्च रिजल्ट में वेब स्टोरीज भी देखने को मिलेगी।
उदाहरण के लिए जैसे आप ने गूगल पर सर्च किया “अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी “ तो जो आपको रिजल्ट देखने को मिलेंगे उसमें वेबसाइट इमेजेस और वीडियोस होंगी पर अब उसी जगह पर इन सबके अलावा अगर किसी ब्लॉगर ने वेब स्टोरीज बना कर रखी है तो वह भी आपको सर्च रिजल्ट मैं देखने को मिल सकती है।
गूगल के पास हमारे इंटरेस्ट और हम से रिलेटेड सारा डाटा रखता है जिसकी मदद से वह हमें रिलेटेड ऐड दिखाता है इसी तरह स्टोरी फीचर भी काम करेगा जो व्यक्ति जिस कैटेगरी मैं इंटरेस्टेड है उसे उसी कैटेगरी की स्टोरी गूगल द्वारा दिखाई जाएंगी।
Google web stories feature को क्यों लांच किया?
दोस्तों टिक टॉक इंस्टाग्राम रील्स शार्ट वीडियोस और स्टोरीज ने लोगों की आदतों में बदलाव लाया है इन सभी शार्ट वीडियोस प्लेटफार्म की वजह से अब लोगों को कम समय में ज्यादा इंफॉर्मेशन लेने की आदत लग गई है इसलिए किसी भी जानकारी को जल्द से जल्द लेना चाहते हैं और गूगल ने इन्हीं सब को देख कर स्टोरीज फीचर को लॉन्च किया है।
अब ब्लॉगर्स को ब्लॉग पोस्ट के साथ-साथ वेबस्टोरी भी बनानी पड़ेगी लेकिन इसका फायदा ब्लॉगर को जरूर मिलेगा क्योंकि वेब स्टोरीज अभी एकदम नया फीचर है और कोई भी नया फीचर किसी भी प्लेटफार्म पर आता है तो वह प्लेटफार्म उसे आगे बढ़ने में मदद जरूर करता है।
गूगल वेब स्टोरीज के फायदे
दोस्तों गूगल वेब स्टोरी इसको बनाने के फायदे बहुत सारे हैं चलिए एक-एक करके डिस्कस करते हैं
- पहले ब्लॉगर्स को अपनी पोस्ट पर ट्रैफिक लाने के लिए महीनों महीनों इंतजार करना पड़ता था लेकिन इस फीचर की मदद से अब कुछ ही दिनों में ट्रैफिक ला सकते हैं और हो सकता है कि आप पहले महीने से ही पैसे कमाने लगे।
- गूगल हमारी ब्लॉग पोस्ट और वेब स्टोरी स्कोर टारगेटेड ऑडियंस को ही दिखाएगा जिससे यूजर हमारे ब्लॉग पर रुकेगा और हमें अर्निंग भी अच्छी खासी होगी।
- गूगल वेब स्टोरी अभी नया फीचर है इसलिए अभी अगर आप इस पर काम करते हैं तो आप की वेबसाइट पर हर दिन लाखों का ट्रैफिक आ सकता है.
- वेब स्टोरी को शेयर करना भी काफी आसान है और ज्यादा लोगों तक आसानी से शेयर किया जा सकता है
- गूगल ऐडसेंस द्वारा मोनेटाइज करके अच्छे खासे पैसे बनाए जा सकते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग में काफी ज्यादा मदद होगी और टारगेटेड लोगों तक कंटेंट पहुंचेगा।
- यूजेस वेब स्टोरी से आपके ब्लॉग पोस्ट पर आएंगे जिससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ेगी।
Google web stories kaise banaye
वेब स्टोरीज को ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के लिए बनाया जा सकता है पर आज के इस लेख में हम आपको वर्डप्रेस की मदद से वेब स्टोरीज बनाना सिखाएंगे .
- सबसे पहले आपको वेब स्टोरीज नाम का प्लगइन अपने वर्डप्रेस पर इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना है .
- अब आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में वेब स्टोरीज का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- वेब स्टोरीज के डैशबोर्ड में आपको टेंपलेट का ऑप्शन भी मिलेगा जहां से अगर आप चाहे तो किसी भी टेंप्लेट को लेकर एडिट करके अपनी वेब स्टोरीज बना सकते हैं
- आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर वेब स्टोरीज शुरू से भी तैयार कर सकते हैं.
- अपने मर्जी के मुताबिक वेब स्टोरी को तैयार करें और उस पर अपने ब्लॉग का लिंक देना ना भूलें क्योंकि उस लिंक की वजह से ही आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा
- अब बारी आती है पब्लिश करने की लेकिन उससे पहले अपने वेब स्टोरीज को प्रीव्यू करके जरूर देख लें और उसके बाद ही पब्लिश करें
- अब आपकी वाइफ स्टोरी रेडी है
Google web stories की मदद से पैसे कैसे कमाए
वेब स्टोरीज में अभी लाखों में रिच मिल सकती है जिसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए और वेब स्टोरीज की मदद से पैसे कमाने चाहिए आज हम आपको वेब स्टोरीज की मदद से पैसे कमाने के कुछ रास्तों के बारे में बताने जा रहे हैं
- गूगल ऐडसेंस : कोई भी यूजर जो आपकी वेब स्टोरी से आपके ब्लॉग पर जाएगा तो आपको गूगल ऐडसेंस से भी अच्छी खासी कमाई हो सकती है . अगर आप अपने एड्स को अच्छे से ऑप्टिमाइज करेंगे तो आप दिन के ही ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं .
- एफिलिएट मार्केटिंग करके: जैसा की आप सभी को पता होगा कि ब्लॉगिंग का एक मेन पार्ट एफिलिएट मार्केटिंग भी है जिसकी मदद से लोग लाखों करोड़ों कमा सकते हैं अगर आप भी वेब स्टोरीज की मदद से अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल पर यूजर्स ला पाए तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी लाखों कमा सकते हैं .
- स्पॉन्सरशिप : किसी भी क्रिएटर की कमाई में एक अहम हिस्सा स्पॉन्सरशिप का भी होता है . अब स्पॉन्सरशिप लेकर किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई अच्छी खासी हो जाएगी .
- खुद का प्रोडक्ट बेचे: अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो वेबस्टोरेज की मदद से आप वह भी कर सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे जिसकी वजह से आप की सील भी ज्यादा आएगी .
- दूसरी एडवरटाइजिंग कंपनियां : अगर आपका ब्लॉग नया है या फिर किसी कारणवश आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं है तो अब किसी दूसरी एडवरटाइजिंग कंपनियों के साथ मिलकर अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते हैं और पैसे बना सकते हैं ;
अन्य पढ़े :-
स्विग्गी के साथ बिज़नेस कैसे करे
निष्कर्ष
अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं तो वह स्टोरीज का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसकी मदद से आप ना सिर्फ अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं बल्कि इसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं और अपनी एक ब्रांड वैल्यू बना सकते हैं वह भी बहुत ही कम समय में इसलिए गूगल वेब स्टोरीज को इस्तेमाल करना आपके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है .
आज से ही वेब स्टोरीज बनाना चालू कर सकते हैं क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत कम है और बहुत कम लोग इस पर काम कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इसका फायदा उठाएं आशा है आपको समझ आ गया होगा की Web Stories kya hai.