T shirt printing business kaise kare ? दोस्तों जैसा कि अभी अभी सर्दियों का मौसम जा चुका है एवं गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अधिकांशतः जनसंख्या normally T shirt पहला prefer करती है ऐसे में यदि अगर आप T shirt printing बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा ना सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही अपितु यह पूरे कपड़े के मार्केट में अपनी पहचान बनाए हुए हैं बच्चों से लेकर हमारे बुजुर्गों तक प्रत्येक व्यक्ति t-shirt जरूर पहनता है ऐसे में आपT shirt printing बिजनेस का बिजनेस करते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा
दोस्तों अगर आप भी टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस करना चाहते हैं और आपको यह नहीं ज्ञात है कि T shirt printing बिजनेस kaise kare ? तो कोई बात नहीं हम इस लेख में आपको वह संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जोकि आपको टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस को चलाने में एवं शुरू करने में बहुत-बहुत मददगार साबित होगी
T shirt printing बिजनेस मैं कितनी इन्वेस्टमेंट होती है ? तो हम आपको बता दें कि T shirt printing बिजनेस की शुरुआत आप ₹60,000 से कर सकते हैं एवं दोस्तों हम आपको लेख में यह भी बताने जा रहे हैं कि आप T shirt printing बिजनेस के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें ? दोस्तों आपको किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह ज्ञात होना जरूरी है कि आप कच्चा माल कहां से खरीदें क्योंकि अगर आपने किसी गलत संस्थान का चुनाव कर लिया तो आपको पैसे के साथ quality मैं भी compromise करना पड़ेगा
T shirt printing business के साथ साथ ही आप mug printing का बिजनेस भी कर सकते हैं के लिए आपको किसी अन्य तरह की मशीन की जरूरत नहीं होती है बस कुछ तरह के Equipment की जरूरत पड़ती है जिन्हें आप मार्केट से सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं एवं इस बिजनेस को आप T shirt printing business के साथ सह बिजनेस के रूप में कर सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा |
T shirt printing बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितनी होती है ?
दोस्तों अभी हमने देखा कि T shirt printing business kaise kare ? अगर आप T shirt printing बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 60 हजार रुपए से अपनी शुरुआत करनी होगी जिसकी मदद से आप अपने लिए एक T shirt printing machine खरीद सकते हैं एवं इसके लिए लगने वाले जो सॉफ्टवेयर है उसे ले सकते हैं आइए देखते हैं कि आपको किस मशीन में कितनी इन्वेस्टमेंट लगती है एवं आप कहां से ले सकते हैं –
- T shirt printing बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले एक computer या फिर laptop की जरूरत होती है जिसकी मदद से आप अपनी T shirt के design को बना सकते हैं उसके लिए जो सॉफ्टवेयर चाहिए होते हैं वह आपको मार्केट में उपलब्ध है कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो कि free है एवं कुछ software के लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं शुरुआत में आप ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि free होते हैं photoshop एक बेहतरीन software है t-shirt design के लिए
- T shirt printing बिजनेस के लिए आपको एक T shirt printing machine की जरूरत होती है जो कि आप मार्केट से 20,000 रुपए में खरीद सकते हैं T shirt printing बिजनेस के साथ-साथ आप एक सह बिजनेस mug printing बिजनेस भी कर सकते हैं यह बिजनेस भी T shirt printing बिजनेस के समान ही है |
- T shirt printing बिजनेस के लिए सॉफ्टवेयर Inkscape and GIMP यह ऐसे सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से आप फ्री में T shirt printing के design बना सकते हैं |
T shirt printing business के लिए एक location निर्धारित करें
दोस्तों T shirt printing business kaise kare ? T shirt printing business के लिए एक लोकेशन निर्धारित करें यह इसलिए जरूरी होता है क्योंकि आपने जो भी कच्चा माल लगना है एवं जहां पर आप अपनी सभी प्रकार की मशीनों को रखेंगे एवं आप जहां पर टी शर्ट प्रिंटिंग का काम करेंगे उसके लिए एक जगह की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास ऐसी जगह पहले से तो आपके पैसे से होंगे अन्यथा
आपको एक ऐसी लोकेशन जहां से आप market के बीच की दूरी बहुत कम समय अंतराल में तय कर सकें या फिर आप अपने घर पर ही गोदाम बना सकते हैं जिससे कि आपको पैसे की बचत होगी एवं इस पैसे से आप ज्यादा कच्चे माल का stock collect कर सकते हैं
T shirt printing business के लिए लोकेशन निर्धारित करने के पश्चात आप लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आइए देखते हैं कि आप लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए किस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं
T shirt printing business के लिए licence एवं registration कहां और kaise kare ?
T shirt printing business के लिए वैसे तो कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है क्योंकि आप बहुत छोटे पैमाने पर अपने बिजनेस का शुरुआत कर रहे हैं परंतु आप नगर निगम में जाकर अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं एवं साथी आप GST office मैं जाकर अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं यह जरूरी होता है यह इसलिए जरूरी होता है
क्योंकि जब आप T shirt printing business के लिए किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने टी-शर्ट को बेचने के लिए जाते हैं तो वहां पर इससे जुड़े डॉक्यूमेंट की मांग की जा सकती है एवं इसकी मदद से आपको आपके बिजनेस के लिए ligality मिल जाती है बाद में आप अपने बिजनेस को बढ़ाने का सोचते हैं तो आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना होता
दोस्तों इसके बाद सबसे जरूरी कार्य यह होता है कि हम हमारे बिजनेस के लिए अच्छा माल कहां से खरीदें एवं उसकी क्वालिटी को किस प्रकार से maintain कर सकते हैं |
T shirt printing बिजनेस के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें ?
T shirt printing business के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें ? T shirt printing business के लिए कच्चा माल मतलब blank t-shirt जो कि आपको market से 60-90 रुपए के बीच में मिल जाएगी | t-shirt आप बिना टाइप के color एवं विभिन्न तरह के fabric का इस्तेमाल कर सकते हैं
विभिन्न तरह के color एवं fabric आपको बहुत ज्यादा फायदा कराएंगे क्योंकि जब आप इन्हें मार्केट में बेचने के लिए जाएंगे तो अगर किसी व्यापारी लिया costomer को एक प्रकार का fabric पसंद नहीं आता है तब आप अन्य तरह के fabric दिखा सकते हैं आपके पास number of option available रहते हैं तब किसी व्यापारी के लिए ना कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है |
T shirt printing बिजनेस के लिए मशीन कहां से ले ? T shirt printing business के लिए मशीन कितने रुपए में आती है ?
T shirt printing business के लिए मशीन कहां से लें ? T shirt printing business के लिए सबसे जरूरी कार्य यह है कि इस बिजनेस के लिए हम मशीन कहां से खरीद सकते हैं एवं सबसे कम दाम में हमें कहां से मशीन प्राप्त होंगी एवं किन-किन मशीनों की आवश्यकता हमें पड़ती है
- T shirt printing business के लिए आपको एक computer की जरूरत पड़ती है मार्केट में आपको आपके कार्य के अनुसार कंप्यूटर 20-30,000 रुपए में मिल जाएगा अगर आपके पास पहले से ही computer है तो यह पैसे आपके बच जाएंगे
- T shirt printing business के लिए आपको software की जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको 5000-10000 रुपए की जरूरत होगी दोस्तों मार्केट में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर भी हैं जो कि फ्री में उपलब्ध है परंतु उन सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सारे function नहीं मिलते हैं जो कि आपके कार्य को और आसान करेंगे
- T shirt printing business के लिए आपको printing machine की जरूरत पड़ती है जो कि आपको मार्केट में 20-30,000 रुपए में आसानी से प्राप्त हो जाएगी |
- इसके बाद आपको T shirt printing business के लिए blank -shirt के samples की आवश्यकता पढ़ती है यह आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं इसके लिए आप just deal एवं india mart जैसी वेबसाइट की सहायता से आसानी से कच्चा माल खरीद सकते हैं
T shirt printing बिजनेस मैं अपना product कहां बेचे ?
T shirt printing business मैं अपना प्रोडक्ट कहां बेचे ? T shirt printing business मैं आप अपना प्रोडक्ट कई माध्यमों की सहायता से बेच सकते हैं आइए देखते हैं –
- आप अपने नजदीकी market मैं जाकर व्यापारियों को अपने product के samples दिखाकर उनसे आर्डर प्राप्त कर सकते हैं |
- आप flipkart, amazon, meesho etc. online marketing website की सहायता लेकर आप अपने product को भेज सकते हैं
- अगर दोस्तों आपके पास कोई website है तो आप उस पर अपने प्रोडक्ट को t-shirt को बेच सकते हैं
- Online marketing जैसे youtube product promotion एवं google ad की सहायता से आप अपने प्रोडक्ट का ऐड बनाकर अपलोड कर सकते हैं यह सेवा chargeable होती है इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं परंतु इसके माध्यम से आपको बड़े आर्डर प्राप्त हो सकते हैं आप इस सेवा का लाभ भी ले सकते हैं |
- दोस्तों अगर आपके पास shop है तो आप अपने प्रोडक्ट t-shirt को अपनी शॉप पर बेच सकते हैं इससे आपको बहुत फायदा होगा क्योंकि जितना भी प्रॉफिट मार्जिन होगा वह पूरा आपको प्राप्त होगा |
अन्य पढ़े :-
CNG gas station Kaise khole in Hindi
NFT kya hai ? NFT se paise kaise kamaye in Hindi 2022
Bina paise ka kaun sa business kare| 5 Behtareen business Ideas in Hindi 2022
Khada masala packing business kaise kare in Hindi 2022
Conclusion –
दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से यह जाना कि T shirt printing business kaise kare ? T shirt printing business के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट होती है ? T shirt printing business के लिए मशीन कहां से खरीदें जहां पर हमने जाना कि मशीनों के अलावा computer software कौन-कौन से हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अच्छे t-shirt design कर सकते हैं
इसके बाद हमने देखा कि हम हमारे प्रोडक्ट t-shirt किन-किन माध्यमों के द्वारा बेच सकते हैं | इस लेख के माध्यम से हमने चाहा मना की T shirt printing business kaise kare अगर आपको इस बिजनेस से related कोई भी समस्या या उलझन हो तो आप हमसे comment box के माध्यम से शेयर कर सकते हैं
0 thoughts on “T shirt printing business Kaise Kare in Hindi {April 2022}”