Swiggy ke sath business kaise kare | Swiggy delivery boy kaise bane In 2022

swiggy ke sath business kaise kare, Swiggy ka restaurent kaise khole, restaurent ko swiggy ke saath kaise jode, Swiggy delivery boy kaise bane, Delivery boy kaise bane.

swiggy ke sath business kaise kare

सुप्रसिद्ध व्यंजनों को हर एक नागरिक तक सरलता से पहुंचाने के लिए विदेशी कंपनी हमारे भारतवर्ष मैं आई जिसे हम स्विगी के नाम से जानते हैं स्विगी कंपनी 2014 में की स्थापना की गई जब से अभी तक किसने 175 देशों में अपनी सेवा प्रारंभ  ना सिर्फ अपनी सेवाएं दी बल्कि एक लाख से अधिक रेस्टोरेंट की स्वादिष्ट भोजन को हम तक लाने के लिए अधिक प्रयास किए स्विगी कंपनी ने ना सिर्फ हमें स्वादिष्ट भोजन से अवतरित कराया है बल्कि कई बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए |

स्विगी के साथ में हम कैसे bussiness कर सकते हैं :-

  1. अपने रेस्टोरेंट को स्विग्गी के साथ जोड़कर
  2. Food delivery जैसी सुविधा के साथ जुड़ कर भी हम पैसे कमा सकते हैं |

अपने रेस्टोरेंट को स्वैगी के साथ कैसे जोड़े :

आइए हम आप को विधिवत रूप से बताते हैं कि आप अपने रेस्टोरेंट को स्विगी के साथ कैसे जोड़ सकते हैं एवं अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं |

1.सर्वप्रथम आप निम्न तैयारियां कर सकते हैं :-

अपने न्यू कार्ड तैयार करा सकते हैं के पश्चात जो भी dishes शामिल है मेनू कार्ड में उन पर स्पेशल ऑफर और discount भी रख सकते हैं आप अपने हेल्प के लिए सपोर्ट स्टाफ को ट्रेन करके रख सकते हैं एवं जरूरत के लिए जिस भी सामग्री की आवश्यकता होती है आपके व्यंजनों के लिए तो आप उनका उचित टॉक अपने रेस्टोरेंट में रख सकते हैं 

2.स्विग्गी की वेबसाइट पर जाकर आप अपने रेस्टोरेंट का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं:-

सीधी की वेबसाइट पर जाकर आप अपने रेस्टोरेंट के नाम रेस्टोरेंट्स किस जगह पर है आपके मैन्यू कार्ड को तथा उसके उचित दामों को का विवरण वेबसाइट पर दे सकते हैं इसके अतिरिक्त जो भी आप ऑफर देना चाहते हैं कस्टमर के लिए उसका विवरण भी आप वेबसाइट पर दीजिए यह ना सिर्फ आपके रेस्टोरेंट को विकास प्रदान करेगा साथ ही आपके रेस्टोरेंट में कस्टमर की भीड़ भी बढ़ाएगा |

3.आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-

  1. पहचान पत्र
  2.  बैंक से संबंधी जानकारियां
  3.  थानीयता प्रमाण पत्र
  4.  रेस्टोरेंट्स का नाम एवं किस जगह पर है|
  5.  रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड|
  6.  रेस्टोरेंट में चल रहे ऑफर का विवरण|
  7. रेस्टोरेंट का लाइसेंस|
  8. मोबाइल नंबर
  9. स्विगी रेस्तरां पंजीकरण के लिए रद्द किया गया चेक।
  10. जीएसटी पंजीकरण और कर विवरण की एक प्रति।
  11. स्वामियों का विवरण।
  12. स्मार्ट मोबाइल कंप्यूटर होना चाहिए जिस पर आप आर्डर प्राप्त करेंगे |
  13.   FSSAI पंजीकरण को दर्शाने वाला दस्तावेज़।
  14.  पार्टनरशिप पैन कार्ड।

इसके अतिरिक्त भी कुछ दस्तावेज लग सकते हैं यह समय के अनुसार  नियम परिवर्तित होते रहते हैं| अगर आपके पास कुछ दस्तावेज काम है तो आप जल्दी से उन्हें बनवा सकते हैं यदि अगर आपके पास रेस्टोरेंट का लाइसेंस नहीं है तो आप गवर्नमेंट ऑफ फूड एसोसिएशन से अपने रेस्टोरेंट्स का लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं कुछ ही दिनों में यह बन जाता है तत्पश्चात आप वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी का वितरण स्पष्ट रूप से दें|

4. swiggy स्विगी से हमें order  कैसे प्राप्त होगा :-

आपको स्विगी एप में नोटिफिकेशन के माध्यम से आर्डर प्राप्त होगा आपने जो मैन्यू कार्ड स्विगी की वेबसाइट में विवरण दिया होगा उसी के आधार पर एक कृष्ण के रूप में आपको आर्डर प्राप्त होगा जो कि आपको 20 से 30 मिनट की समय सीमा के अंतर्गत आपको यह ऑर्डर तैयार करके पैक करके डिलीवरी ब्वॉय को देना होता है | 

कुछ ध्यान रखने योग्य आवश्यक बातें:-

  1. फूड की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें |
  2. पैकिंग पर विशेष ध्यान दें कई बार डिलीवरी के दौरान फूड का पैकेट फट जाता है जिससे आपकी डिश खराब हो सकती है|
  3. डिलीवरी ब्वॉय को आर्डर देते समय ओटीपी की मांग अवश्य करें|
  4. समय सीमा का विशेष ध्यान रखें|
  5. इस बात का ध्यान रखें कि खाना ठंडा ना हो |
  6. केक पेस्ट्री जैसे फूड पर एक विशेष प्रकार की पैकिंग करें | 

5. सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न स्विगी से कैसे पैसे कमाएंगे :-

सूजी से आप पैसा कमीशन के रूप में कमाते हैं जो कि आपके फूड पर निर्भर करती है आपका फूड कितना लोकप्रिय है एवं आपका रेस्टोरेंट कितना फेमस है साधारण रूप से कहा जा सकता है कि (15-30)% परसेंट कमीशन सुविधा प्रदान करती है यह ज्यादा भी हो सकता है और कम भी हो सकता है यह बिल्कुल आपके फूड और रेस्टोरेंट की क्वालिटी एवं उसकी लोकप्रियता पर निर्भर करता है | 

स्विगी से जुड़ी हुई कुछ आवश्यक सूचनाए:-

1.स्विगी में आवेदन करते वक्त आप पेपर(terms and conditions) को सावधानीपूर्वक पढ़ें |

2. मैन्यू कार्ड पर लिखी सभी dishes इसे हर समय आपके रेस्टोरेंट में available हो |

3. स्वीटी के साथ-साथ आप टिफिन सर्विसेज भी शुरू कर सकते हैं यह आपकी आय के स्रोतों को बढ़ा देगी |

Food delivery के द्वारा  swiggy में आप कैसे पैसे कमा सकते हैं : 

आप  शुरुआत में  पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय बनकर सेवा का लाभ ले सकते हैं अन्यथा आप पूरे टाइम डिलीवरी बॉय बनकर सेवा का लाभ ले सकते हैं हमारे भारतवर्ष में यह एक बेहतर समाधान है जहां पर आप थोड़ा कम पढ़े लिखे हैं तो भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि आप  स्वैगी से कैसे पैसे कमा सकते हैं कितने पैसे कमा सकते हैं  स्विग्गी में डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपको क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए और  आपको दिन के कितने घंटे डिलीवरी ब्वॉय के लिए जरूरी है, आपकी उचित आयु कितनी होनी चाहिए स्विग्गी में डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए |

क्या आप डिलीवरी बॉय बनने के  पात्र हैं :-

  1. आपके पास स्मार्टफोन होना अनिवार्य है
  2.  कम से कम आपके पास हाई स्कूल के उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है |
  3. आपके पास टू व्हीलर होना आवश्यक है |
  4. ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी के  आवश्यक पेपर होना जरूरी है |
  5. पहचान पत्र(  आधार कार्ड, परिचय पत्र, आदि) |
  6. किसी भी बैंक मैं खाता होना अनिवार्य है | 

अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो  #मुबारक हो आप भी स्वैगी में डिलीवरी ब्वॉय बनकर एक अच्छी  salary कमा सकते हैं |

आप स्वैगी (delivery boy) के साथ जोड़ने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं :-

   आप  स्विगी की ऑफिशियल वेबसाइट मैं जाकर डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए उपयुक्त आवेदन कर सकते हैं,

 तत्पश्चात आपको एक छोटा सा टेस्ट देना होता है जिसमें आपको बताया जाता है एवं समझाया जाता है कि आपको      costumer के साथ कैसा व्यवहार करना है एवं आप को ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें सिखाया जाता है कि आप कैसे आर्डर पिक करेंगे कितने समय  ऑर्डर डिलीवर करेंगे | 

आपकी जॉइनिंग होने के बाद आपको स्विगी कंपनी की तरफ से टी शर्ट एवं  बैग प्रदान किया जाता है  जिस बैग में रखकर आप आर्डर लेकर जाते हैं 

यह भी पढ़े :- स्टार्टअप के लिए लोन कैसे लें

यह भी पढ़े :- किसी भी बैंक से लोन कैसे लें

डिलीवरी ब्वॉय बन कर आप कितना कमा सकते हैं :-

यदि अगर आप इस बिजनेस को part-time करते हैं तो आप 10 से 15000 तक कमा सकते हैं ,यदि अगर आप इस बिजनेस को फुल टाइम करते हैं है तो आप 15 से 25 एवं 30000 तक कमा सकते हैं |

 इसके अतिरिक्त स्विगी कंपनी  आपका जीवन बीमा भी कराती है ( किसी कारणवश किसी सड़क दुर्घटना में आप की मृत्यु हो जाने के कारण ) यह पैसा आप के परिजन  के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित कर दिया जाता है | 

डिलीवरी ब्वॉय से जुड़ी कुछ आवश्यक सूचनाए :-

  1. फूड डिलीवरी के समय ध्यान रखने की पैकेट ना खुले, जिससे  फूड खराब ना हो |
  2. समय सीमा के पूर्व में डिलीवर कर दे |
  3. ऑफलाइन पेमेंट  के समय उचित छुट्टे पैसे रखें |
  4. ऑर्डर कैंसिल होने पर फूड वापस रेस्टोरेंट में जमा कर दें|
  5. रेस्टोरेंट्स से आर्डर लेते वक्त ओटीपी अवश्य जमा करें|
  6.  रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर लेते वक्त कितने आइटम ऑर्डर में है इसकी पुष्टि पूर्ण रूप से कर ले | 

swiggy ke sath business kaise kare निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको swiggy ke sath business kaise kare बताया है आशा करते है आपको समझ आया होगा साथ ही साथ आप स्विग्गी के साथ डिलीवरी बॉय बनकर भी पैसे कमा सकते है और पैसे कमा सकते है।  अगर आपको कुछ भी समझने में कोई कठिनाई आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये