सहजन खेती का बिजनेस कैसे करें ? 1 एकड़ Sahajan ki kheti के लिए कितने बीज की आवश्यकता होती है ? 1 एकड़ में कितने सहजन के पौधे लगाए जा सकते हैं ? 1 एकड़ में Sahajan ki kheti से कितने पैसे की कमाई होती है?
अगर आप भी Sahajan ki kheti का बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से सहजन खेती का बिजनेस कर सकते हैं आपको Sahajan ki kheti के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए एवं सहजन खेती के बिजनेस से कितने रुपए का मुनाफा होता है एवं Sahajan ki kheti के साथ साथ अन्य खेती भी कर सकते हैं क्या ?
दोस्तों हम ऐसा मानकर चल रहे हैं कि आपके पास 1 एकड़ जमीन है तो हम उस हिसाब से सभी चीजें बताएंगे कि आप कितने पौधे लगा सकते हैं उनके बीच में कितनी दूरी होनी चाहिए एक पौधे से कितनी फसल आपको प्राप्त होगी एवं कम से कम किस रेट पर आप की फसल मार्केट में बेची जाएगी एवं अधिकतम मूल्य क्या होगा |
Sahajan ki kheti के लिए कैसी जमीन की आवश्यकता होती है ?
सहजन एक ऐसी फसल होती है जो कम पानी वाली जमीन पर आसानी से अच्छी फसल दे देती है तो जिन किसानों के पास ऐसी जमीन है जहां पर पानी की समस्या होती है तो आपSahajan ki kheti कर सकते हैं इसके लिए आपको 1 एकड़ खेत में 1 इंच पानी की सिंचाई से भी अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैं
Sahajan ki kheti के लिए ऐसी जमीन की आवश्यकता होती है जहां पर पानी बहुत अधिक रूप से जमा ना हो पाए कहने का तात्पर्य यह है कि मिट्टी पानी को बहुत अधिक समय तक अपने अंदर ना रखें अगर आपके पास ऐसी जमीन है तो आप Sahajan ki kheti से बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
सहजन की खेती के लिए किस प्रकार के बीज उपयोगी होते हैं ?
सहजन की खेती के लिए किस प्रकार के बीच उपयोगी होते हैं ? तो दोस्तों आप मार्केट में मिलने वाले बीजों को खरीद कर ला सकते हैं एवं उन्हे अपने खेतों में 12×8 की दूरी दो पौधों के बीच में रख सकते हैं दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि आप इतनी ही दूरी दो पौधों के बीच में रखें आप अपने अनुसार भी यह दूरी बढ़ाना – कर सकते हैं
आप लगभग 1 एकड़ में 500 से 600 पौधे लगा सकते हैं अगर आप12×8 की दूरी 2 पौधों के बीच में रखते हैं | एवं इन्हें कम सिंचाई की आवश्यकता होती है अतः आप 2 दिन मैं भी अगर 2 घंटों के लिए सिंचाई करते हैं तो यहSahajan ki kheti के लिए पर्याप्त होता है इससे ज्यादा पानी देने पर आप के पौधे खराब हो सकते हैं एवं आपको आने वाले मौसम का ख्याल रख कर इन्हें पानी दे |
सहजन की खेती के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है ?
सहजन की खेती के लिए आपको 1 एकड़ में सिर्फ 15-20,000 रुपए की आवश्यकता होती है जिससे आपSahajan ki kheti के लिए बीज समय-समय पर होने वाली पौधों की कटिंग पौधों की देखरेख के लिए दिए जाने वाले फर्टिलाइजर एवं अन्य खर्चों पर ध्यान दे सकते हैं
अगर दोस्तों आपके पास गाय हैं तो इस पर लगने वाला खाद आपको खरीदना नहीं पड़ेगा इससे आपके पैसे की बचत होगी एवं दोस्तों अगर आप स्वयं अपने पौधों की देखरेख करते हैं तो आपको इसके लिए किसी अन्य व्यक्ति को अलग से पैसे नहीं देने पड़ते हैं इस प्रकार से भी पैसे की बचत हो जाती है
परंतु दोस्तों आप कीटनाशक एवं उर्वरक एवं खाद खरीदते समय सावधानी बरतें अन्यथा आप की फसल इनकी वजह से खराब भी हो सकती है |
अन्य पढ़े :-
Ande ka Business Kaise kare in 2022
Bina Paise ke Kaun ka Business kare in 2022
Khada masala packing business kaise kare in Hindi 2022
Facebook se paise kaise kamaye? फेसबुक से पैसे कमाने के 8 तरीके 2022
सहजन के पौधों मैं किस प्रकार से ख्याल एवं सावधानी रखें
सहजन के पौधों पर आप निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर एक अच्छी खेती की शुरुआत कर सकते हैं एवं अगर आप इसके साथ किसी अन्य खेती को भी करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रहे कि किसी ऐसे फसल की खेती करें जिसमें कम पानी की खपत हो
- सहजन के पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है तो आप ऐसे जरूरत से ज्यादा पानी ना दें अन्यथा पौधे खराब हो जाएंगे एवं आपका भारी नुकसान हो सकता है
- सहजन के पौधों के बीच में पर्याप्त जगह दें ताकि आपको पौधों के कटिंग एवं अन्य क्रिया विधि के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े
- सहजन के पौधों में 15 दिनों के भीतर कीटनाशक का प्रयोग जरूरी होता है इसका खास ध्यान रखें अन्यथा आपको सहजन के पौधों में बीमारियां फैल सकते हैं
- सहजन के पौधों में आप खाद के रूप में गाय के गोबर का इस्तेमाल करते हैं तो वह भी पर्याप्त है इसके अलावा अगर आप chemical खाद का उपयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं |
- 6 महीने के भीतर अवश्य एक बार आप सहजन के पौधों की कटिंग जरूर करवाएं |
- दोस्तों बरसात के मौसम में इस बात का ख्याल रखें कीSahajan ki kheti में कहीं पर भी पानी इकट्ठा ना हो पाए अन्यथा पौधों को नुकसान पहुंच सकता है |
- दोस्तों कीटनाशक का प्रयोग करते समय इस बात का ख्याल रखें की जरूरत से ज्यादा कीटनाशक का प्रयोग ना करें अन्यथा यह आपके पौधों को हानि पहुंचा सकता है एवं आप की फसल खराब हो सकती है|
दोस्तों आप इन बिंदुओं का ख्याल रख कर सहजन के पौधों की खेती बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हैं एवं अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि सहजन के पौधों से हमें कितनी आय प्राप्त हो सकती है तो आइए Jaan लेते हैं कि आप –
सहजन की खेती से कितना कमा सकते हैं ?
जैसे यदि आप Sahajan ki kheti के लिए 1 एकड़ जमीन में 500 से 600 के बीच में पहुंचे लगाते हैं सब आपकी कमाई 5 से 8 लाख की बीच में हो सकती है एवं अगर फसल बहुत अच्छी होती है तब यह 8 लाख के ऊपर भी जा सकती है आप सहजन के खेती से मिलने वाले फसल को अपने पास के मार्केट बाजार में ले जाकर बेच सकते हैं
सहजन फसल की बाजार में बहुत मांग होती है एवं इसकी खेती करने वाले किसानों की संख्या बहुत कम है तो आप इस मौके का फायदा उठाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं बस आपको कुछ सावधानी अवश्य रूप से बरतनी होगी जिससे आप के loss होने के chance बहुत कम हो जाते हैं|
सहजन अर्थात मुगन हो आप सबसे कम 20-30 रुपए किलो के भाव से एवं अधिकतम 50-60 रुपए किलो के भाव से बाजार में वेज सकते हैं
और आजकल तो सहजन को आप amazon और flipkart जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में भी लिस्ट कर सकते है और इन्हे बेच कर लाखों कमा सकते है.
सारांश –
दोस्तों हमने देखा कि Sahajan ki kheti क्या होती है Sahajan ki kheti का बिजनेस हम किस प्रकार से कर सकते हैं ? Sahajan ki kheti के लिए किस प्रकार की जमीन एवं सहजन की फसल को कितने पानी की आवश्यकता होती है साथ ही हमने देखा किSahajan ki kheti के लिए किस प्रकार की सावधानी को अपना कर अधिकांश आए का निर्माण कर सकते हैं एवं तत्पश्चात हमने देखा कि हमSahajan ki kheti से कितना पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों हमने Sahajan ki kheti करने से पूर्व एक किसान को जितनी जानकारी होनी चाहिए हमने वह आपको बता दी है इसके बाद आपको कोई समस्या होती हैSahajan ki kheti को लेकर तो आप नीचे comment box मैं अपनी समस्या का विवरण दे सकते हैं हम आपको कम से कम समय में reply करने की कोशिश करेंगे |
0 thoughts on “Sahajan ki kheti kaise kare | Sahajan ka business kare Kare {April 2022}”