Quora space se paise kaise kamaye: दोस्तों अगर आप भी Quora space से पैसे कमाना चाहते हैं और आपको Quora space बारे में जानकारी बिल्कुल भी नहीं है तो कोई बात नहीं यहां हम आपको Quora space से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसके बाद आपको किसी अन्य लेख या फिर वीडियो का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
दोस्तों जैसा की हमने अपने पिछले ब्लॉग में बताया की quora se paise kaise kamaye उसमे हमने 6 तरीको से क्वोरा से पैसे कमाने का तरीका बताया था आज के िसबलोग में हम क्वोरा स्पेस के बारे में बात करेंगे और देखंगे की quora space se paise kaise kamaye.
Quora space क्या है ?
Quora space क्या है: Quora space, quora earning beta program है quora आपको एक space प्रदान करती हैं जिस पर आप विशेष प्रकार के लेख आर्टिकल एवं ज्ञान प्रदान करने वाली पोस्ट डाल सकते हैं | quora से विभिन्न विशेष प्रोग्राम admin के लिए रखा गया है जो कि Quora मैं बहुत समय से अपने ज्ञान का सांझा कर रहे हैं एवं लोगों को विभिन्न क्षेत्रों की unique जानकारी प्रदान कर रहे हैं
Quora space के माध्यम से आप किसी एक field से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको एक space प्रदान किया जाता है यह एक personal space की तरह देख सकते हैं समझने के लिए | यहां पर हम विशेष प्रकार की जानकारी post के माध्यम से अपने दर्शकों में viewers के लिए दे सकते हैं जिस पर हमें Quora के review जैसी सुविधा quora प्रदान करता है | हमारी पोस्ट से जुड़ी जानकारी एवं पोस्ट पर review भी दर्शक viewer share कर सकते हैं |
Quora space se paise kaise kamaye
Quora Space से पैसे कैसे कमाए Quora Space से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आइए हम इस लेख के माध्यम से आपसे ऐसे कुछ तरीकों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं –
- अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप उस से रिलेटेड कंटेंट Quora Space वे शेयर कर सकते हैं एवं related video की लिंक भी Quora Space पर शेयर कर सकते हैं |
- अगर आप blogger है तो Quora Space आपके लिए वरदान है क्योंकि इस पर भी आप अपने Article पोस्ट कर सकते हैं एवं अच्छे पैसे कमा सकते हैं | साथ ही साथ आप अपने blogg की लिंक share कर सकते हैं जिससे कि सीधे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक distribute होगा
- किसी कंपनी के product के बारे में जानकारी देकर लोगों को product से introduce करवा सकते हैं एवं product की लिंक post मैं शेयर कर सकते हैं जब भी कोई viewer product purchase करेगा तो आपको सीधा प्रॉफिट होगा
- आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Quora Space से पैसे कमा सकते हैं |
- अगर आप राइटर है तो आप अपनी skill के द्वारा अपने लेख, कहानी, poetry आदि पोस्ट करके या फिर अपने E-BOOK purchase link शेयर करके पैसे कमा सकते हैं |
Quora space कैसे शुरू करें ? Quora मैं Quora space कैसे बनाएं
आपको सबसे पहले आपके web browser मैं Quora की वेबसाइट को ओपन कर लेना है इसके बाद आप उस पर account signup अपने मोबाइल नंबर email id password की सहायता से कर सकते हैं |
- इसके बाद आप Quora space के option पर जाइए के बाद आप create space पर जाएंगे |
- इसके बाद आपको किस तरह की post या फिर आपके साथ content post करेंगे एवं आपके Quora space का नाम क्या होगा जानकारी प्रदान करनी होगी
- इस के बाद आपको आपके contact की जानकारी प्रदान करनी हो तो प्रदान कर सकते हैं या फिर आप किसी अन्य व्यक्ति को Quora space suggestion join करने के लिए देना चाहते हो तो link सेंड कर सकते हैं
- आपका Quora space बन चुका है इसके manual update के लिए कुछ दिन का समय लग सकता है
- इसके बाद आप Quora space मैं अपनी प्रोफाइल सेट अप बहुत अच्छे से कीजिएगा क्योंकि जब viewer आपके प्रोफाइल को visit करेगा तो यही जानकारी उसको दिखाई देगी |
देखो इस तरह से आप Quora space पर अपना Quora space create कर सकते हैं इसके बाद हम यह देखने जा रहे हैं कि Quora space मैं किस तरह से एक attractive post upload कर सकते हैं |
Quora space की पोस्ट कैसे बनाएं ?
Quora Space मैं पोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले आपको Quora की वेब साइट पर जाना होगा इसके बाद आपको अपना space open कर लेना है | जिसके बाद नीचे create post option दिखाई देगा पुष्पा जाने बाद आप जिस भी प्रकार की पोस्ट या फिर Query post करना चाहते हैं लिख सकते हैं |
Post create करते वक्त आप जरूरी जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें जैसे कि – heading, paragraph , image quality etc यह कुछ महत्वपूर्ण points है जिनकी वजह से आपकी post अधिक लोकप्रिय हो सकती है | इसके साथ ही आप अपनी यूट्यूब की video link भी post के साथ add कर सकते हैं | एवं अगर आपको किसी अन्य व्यक्ति की post पसंद आती है तो आप उसे अपनी Queue मैं शेयर कर सकते हैं |
इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट या अन्य माध्यम पर लिखे गए content की लिंक link Quora के माध्यम से शेयर कर सकते हैं | एवं दोस्तों सिर्फ पोस्ट के माध्यम से ही नहीं बल्कि किसी पोस्ट पर किसी भी Query को answer करके भी पैसे कमा सकते हैं |
Quora space के लिए eligibility क्या है ?
Quora Space के लिए eligibility क्या है ? वैसे तो Quora Space, Quora website द्वारा प्रदान किया जाता है ताकि आप किसी विशेष topic पर आर्टिकल पोस्ट कर सकें |
Quora Space के लिए आप Quora Space पर जाकर basic details fill करके Quora Space के लिए आवेदन कर सकते हैं या पूर्णता Quora पर निर्भर करता है कि वह आपको space प्रदान करेगी या नहीं आपके आवेदन करने पर Quora की टीम आपकी पूरी प्रोफाइल check करती है
कि आपके content किस प्रकार के हैं ? आपके follower कितने हैं एवं आपकी अभी तक Quora platform पर earning कितनी हो चुकी है यह सब चेक करने के पश्चात Quora की टीम आपके ईमेल एड्रेस पर आपके Quora Space approval का मैसेज भेजती है जिसके बाद आपका Quora Space activate हो जाता है
Quora space की विशेषताएं क्या है ?
Quora Space की विशेषताएं क्या है –
- Quora Space के माध्यम से आप अपना एक प्रकार का group संचालित करते हैं जिस पर आप एक admin होते हैं एवं आप इस पर पोस्ट ads एवं अन्य प्रकार की activity संचालित कर सकते हैं |
- Quora Space के माध्यम से आप अपने social media platform – youtube, tinder. twitter etc की जानकारी link के द्वारा share कर सकते हैं |
- Quora Space से आप Quora के ad-revenue से जुड़ने का मौका प्रदान होता है |
- Quora Space के माध्यम से आप सिर्फ ऐसे ही नहीं कमा सकते हैं बल्कि आप अपने knowledge के भंडार में वृद्धि कर सकते हैं |
- Quora Space की सहायता से हम हमारे द्वारा लिखी गई E-book sell कर सकते हैं या फिर उस पर लिखे कंटेंट को बारी बारी से post कर सकते हैं |
अन्य पढ़े :-
Meme page se paise kaise Kamaye -March 2022
T-shirt Printing Business kaise kare -New March 2022
CNG gas Station Kaise khole -Updated 2022
Egg ka business Kaise start kare {Updated March 2022}
Conclusion
उपयुक्त लेख में हमने Quora Space se paise kaise kamaye ? Quora Space क्या है ? Quora Space पर पोस्ट कैसे बनाएं Quora Space की क्या-क्या विशेषताएं हैं ? के बारे में जाना एवं हमें यह सभी जानकारी विस्तार से जाने अगर दोस्तों आप भी Quora Space का प्रयोग करते हैं या करने वाले हैं | अगर आपके लिए यह लेख मददगार साबित हुआ तो नीचे comment box के माध्यम से आप हमसे अपनी thoughts share कर सकते हैं|
अरे दोस्तों आपको Quora Space के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या फिर doubt है तो हमसे comment box के माध्यम से शेयर कर सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे
अंत में आप लोगों का इस लेख को पढ़ने के लिए “धन्यवाद “