Quora se paise kaise kamaye ? Quora क्या है ? Quora एक ऐसी WEBSITE है जहां पर आप QUESTION ,ANSWER करके पैसे कमा सकते हैं |
Quora एक ऐसा WORLD WIDE 81TH RANK प्लेटफार्म है जिस के लगभग 12 CRORE से भी अधिक ACTIVE USER है जो रोजाना Quora साइट पर आते हैं एवं जानकारी सांझा करते हैं Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर देश विदेश के लोग अपने ज्ञान का सांझा करते हैं |
दोस्तों Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको 100% RIGHT CONTENT एवं विश्व के जाने-माने लेखक कवि न्यूज़ एंकर भी Quora जैसी वेबसाइट के साथ JOB करते हैं एवं Quora से बहुत सारे पैसे कमाते हैं | दोस्तों एक STUDY के दौरान यह पता लगा है कि Quora के माध्यम से कई लाख लोग पैसे कमाते हैं आप भी Quora की सहायता से पैसे कमा सकते हैं अब आपके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे कि Quora से पैसे कैसे कमाए ? Quora क्या है ? तो हम आपको बता दें कि इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख के माध्यम से हम प्रदान करने जा रहे हैं |
Quora se paise kaise kamaye? तो दोस्तों हम आपको एक नहीं बल्कि 6 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिनका उपयोग करके आप Quora वेबसाइट से बिना ₹1 खर्च किए पैसे कमा सकते हैं Quora WEBSITE बहुत GENUAL website है यहां पर ऐसे लाखों लोग हैं जो कि प्रश्न को पूछ कर पैसे कमाते हैं |
Quora काम कैसे करता हैं ?
Quora क्या है ? Quora se paise kaise kamaye ? से संबंधित लेख में अब हम यह देखने जा रहे हैं कि Quora काम कैसे करता है ? क्योंकि अगर हमें इस बात का ज्ञान हो जाएगा कि Quora काम कैसे करता है ? फिर हम इस ज्ञान का सदुपयोग करके आसानी से Quora से पैसे कमा सकते हैं |
Quora पर जब भी आप किसी प्रश्न को पूछते हैं अगर वह प्रश्न 100% unique होता है एवं प्रश्न लोगों की समस्या से संबंधित होता है तो लोग उस प्रश्न में interest लेते हैं एवं उसका उत्तर करते हैं या फिर इस प्रश्न पर review करते हैं तो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न पर views बढ़ते जाते हैं एवं जब यह views लाखों में हो जाते हो तो Quora वेबसाइट आपके प्रोफाइल पर ad शुरू कर देती है एवं उसके बाद से आप को income होना शुरू हो जाती है
यही नहीं आप किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पूछे गए किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं एवं उस पर लोगों के रिव्यू आना शुरू हो जाते हैं Quora वेबसाइट तब भी आपको कैसे देती है | कहने का मतलब यह है कि आप प्रश्न करें या फिर उत्तर करें जब लोगों के बीच आपके जानकारी की demand बढ़ने लगती है तब Quora वेबसाइट आपको पैसे देना शुरु कर देती है ताकि आप और भी अधिक प्रश्न उत्तर करें |
Quora se paise kaise kamaye –
Quora se paise kaise kamaye ? Quora से पैसे कमाने के 6 तरीके के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं –
- BLOG BRANDING –
अगर दोस्तों आप एक blogger है तो Quora वेबसाइट आपके लिए एक बहुत बेहतरीन option है जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग पर traffic split करवा सकते हैं | आप Quora account मैं अपने blogg से related content post कर सकते हैं एवं नीचे blogg की लिंक शेयर कर सकते हैं जब भी कोई व्यक्ति आपका Quora की पोस्ट read करेगा तो आपके blogg पर जाने के चांसेस अधिक हो जाते हैं ऐसे में आपके ब्लॉग पर सीधा ट्रैफिक Quora वेबसाइट से आएगा एवं आप अपने blogg एवं Quora दोनों से ही पैसे कमाएंगे |
- REFERRAL LINK SE –
Quora वेबसाइट पर आप किसी कंपनी के product के बारे में जानकारी देकर उस पर उस प्रोडक्ट की referral लिंक दे सकते हैं जब कोई यूजर उस लिंक के द्वारा product purchase करता है तब आपको कंपनी के द्वारा कुछ पैसे प्रदान किए जाते हैं इस प्रकार से lifetime जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक के द्वारा product खरीदेगा उसके पैसे आपको प्राप्त होते रहेंगे |
- SELL E-BOOKS –
दोस्तों अगर आप एक author, writer, poet मैं तो Quora वेबसाइट आपके लिए एक वरदान हो सकती है क्योंकि आपस में अपनी कविताएं से जुड़ी जानकारी प्रदान कर सकते हैं एवं अपनी E-BOOK की link शेयर कर सकते हैं यूजर अगर आपकी कविताओं में इंटरेस्टेड होगा तो वह आपकी E-BOOK जरूर खरीदेगा तो दोस्तों ऐसे में आप अपनी E-BOOK या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो E-BOOK लिखता है तो आप उसकी सहायता कर सकते हैं अपने Quora अकाउंट से उसकी EBOOK को सेल कर सकते हैं |
- AFFILIATE MARKETING –
AFFILIATE MARKETING की सहायता से भी आप Quora वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं एवं यह बहुत ही आसान होता है आपको जिस भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी है उससे जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर Quora वेबसाइट पर पोस्ट कर दीजिए एवं साथ ही product purchase link भी आप अपने पोस्ट में include कर लीजिएगा जिसकी सहायता से आप Quora पर आने वाले करोड़ों user तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचा सकते हैं एवं जब वह प्रोडक्ट परचेज करते हैं तो आपको उसका कुछ भाग commission के द्वारा प्राप्त हो |
- PRODUCT SPONSORSHIP –
दोस्तों जब आपकी profile Quora वेबसाइट पर popular हो जाती है तो कंपनी आपको खुद कांटेक्ट करने लगती हैं कि आप उनके प्रोडक्ट को अपनी प्रोफाइल अपनी पोस्ट की सहायता से advertisement कर सकते हैं जिसके आपको कंपनी पर्याप्त मात्रा में पैसे प्रदान करती है | इसके अलावा अगर आप किसी business को belong करते हैं तो आप अपनी कंपनी के product खुद ही sponsored कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति को marketing के लिए पैसे नहीं देने पढ़ेंगे |
- GOOGLE ADSENSE –
दोस्तों जब आपका Quora account पर follower एवं आपकी प्रत्येक post पर reach बढ़ने लगते हैं तो Quora वेबसाइट आपकी profile एवं post पर google की सहायता से ad-post करने लगती है | तब आपको Quora की सहायता से google adsense से पैसे प्राप्त होना शुरू हो जाते हैं
Quora SPACE क्या है ?
Quora Space क्या है ? Quora Space से पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों अगर आप ने Quora वेबसाइट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त की है तो आपने Quora Space के बारे में भी जरूर सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो भी हम आपको एकदम base level पर Quora Space के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं आइए देखते हैं कि Quora Space क्या है ?
Quora Space एक Quora का ही program है जिसके लिए आपको Quora वेबसाइट ही invitation भेजती है जिसके लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी होती है यह Quora वेबसाइट के द्वारा ही निश्चय किया जाता है कि Quora के किस विशेष user को Quora Space प्रोग्राम के लिए eligible करना है
Quora Space programएक विशेष प्रोग्राम है जिसकी सहायता से user को एक space provide करती है जिसका यूज करके आप एक विशेष field का चयन करके उसके बारे में ही जानकारी post करते हैं | कहने का तात्पर्य यह है कि Quora Space आपको एक specific field पर research करके जानकारी Quora पर post करने के लिए Quora Space program launch किया है |
अन्य पढ़े :-
Meme page se paise kaise Kamaye -March 2022
T-shirt Printing Business kaise kare -New March 2022
CNG gas Station Kaise khole -Updated 2022
Egg ka business Kaise start kare {Updated March 2022}
Quora SPACES से पैसे कैसे कमाए ?
Quora Space program की सहायता से admin के लिए beta earning program शुरू किया गया है जिसकी सहायता से Quora Space admin प्रश्न उत्तर की सहायता से पैसे कमा सकते हैं Quora admin के revenue का मुख्य source ads होते हैं जिनकी सहायता से ही admin की revenue generate होती है |
Quora Space beta program की सहायता से कंपनी ने admin को भी Quora कंपनी के revenue का एक मुख्य हिस्सा बनाने की कोशिश की है | मुख्यता Quora कंपनी की income adsense से होती है आप आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि क्या हम Quora Space के सदस्य बन सकते हैं तो हम आपको बता दें वैसे तो यह Quora वेबसाइट का decision होता है कि Quora Space का मेंबर किस व्यक्ति को बनना है
ऐसे में यदि अगर आप Quora Space का मेंबर बनना चाहते हैं तो हम आपसे Quora Space beta program beta@quora.com का email address share कर रहे हैं आप इस ईमेल की सहायता से beta program admin से संपर्क कर सकते हैं | आइए देखते हैं कि आप Quora Space के सदस्य कैसे बने ?
Quora SPACE के सदस्य कैसे बने ?
Quora Space के होम पेज पर जाकर ‘Main Menu’ पर जाने के बाद आपको menu ऑप्शन पर जाना होगा इसके बाद आप “Earning Tab ” पर जाना होगा वहां पर आपकी earning कम से कम 10 $ होनी जरूरी है तभी आप Quora Space beta program का हिस्सा बनने के पात्र होते हैं |
Quora Space beta program पर apply के बाद आपको दो से 3 दिन का इंतजार करना होता है उसके बीच Quora Space beta program team आपको email के द्वारा invitation send करती है | जिसके बाद आप Quora Space beta program के सदस्य बन सकते हैं |
Quora Space beta program के लिए आपको आपका bank account link कर दें ताकि आपकी जो भी इनकम generate हो गए आपके अकाउंट में सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो सके |
Conclusion :-
दोस्तों तो अभी तक हमने जाना की Quora क्या है, Quora se paise kaise kamaye ? इसके बाद हमने Quora से पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में जाना कि किस तरह से हम Quora से पैसे कमा सकते हैं इसके बाद हमने Quora Space के बारे में जाना कि Quora Space क्या है ? Quora Space से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? Quora Space के सदस्य कैसे बने ? जानकारी प्राप्त की |
Quora के बारे में जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की यह जानकारी उपयुक्त है हम यह आशा करते हैं कि आपको Quora के बारे में उपयुक्त जानकारी हमने प्रदान कर दी है पता है आपको किसी अन्य लेख का विवरण देखने की आवश्यकता नहीं होगी अगर आपको Quora से संबंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो आप मुझे Comment Box के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं |
0 thoughts on “Quora se paise kaise kamaye | Quora space kya hai { April 2022 }”