PNB PENSION LOAN क्या है ? PERSONAL LOAN SCHEME FOR PENIONER ? PNB PENSION LOAN in hindi ? PNB PENSION LOAN के लिए कैसे अप्लाई करें ? PNB PENSION LOAN के लिए आवश्यक शर्तें क्या है ? PNB PENSION LOAN के लिए जरूरी दस्तावेज ? PNB pension loan in Hindi.
दोस्तों पैसे की जरूरत ऐसी समस्या है उम्र का पड़ाव देख कर नहीं आती है परंतु आज के जमाने में पैसे की मदद वैसे भी कोई नहीं करता है और अगर आप की उम्र ज्यादा है तो फिर तो कोई वैसे भी आपकी पैसे से मदद नहीं करें ऐसे में PNB PENSION LOAN एक ऐसा मददगार scheme है जिसकी सहायता से आप 75 वर्ष की उम्र तक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
PNB pension loan in Hindi
PNB PENSION LOAN क्या है ? PNB PENSION LOAN के लिए बैंक कितना ब्याज लेती है ? तो दोस्तों हम आपको बता दें कि PNB PENSION LOAN के लिए बैंक आपको 9-12% तक ब्याज पर लोन देती है एवं आपको कितना लोन प्राप्त होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप की पेंशन कितनी आ रही है इस बात को विस्तार से आगे लेख में हम आपको बताएंगे |
PNB PENSION LOAN SECURITY के लिए क्या करना होता है ? तो हम आपको बता दें कि आपको किसी थर्ड पार्टी जैसे – अगर कोई पति LOAN के लिए आवेदन करता है तो उसकी पत्नी GURENTTER के रूप में बन सकती हैं इसके अलावा अगर आपके बच्चे JOB करते हैं या फिर BUSINESS करते हैं तो गारंटर बन सकते हैं | PNB PENSION LOAN के तहत bank कितनी राशि loan amount प्रदान करता है आइए देखते हैं
PNB PENSION LOAN AMOUNT ?
अधिकतम लोन अमाउंट कितना है ? आप 25,000 रुपए से लेकर 10 LAKH रुपए तक LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं आजकल PENSION LOAN 1 से 2 दिन के भीतर आपको प्रदान कर दिया जाता है आपको कितना LOAN राशि प्रदान की जाएगी यह आपके मासिक PENSION पर निर्भर करती है सामान्यता आपको आपकी PENSION x 18 गुना तक का अमाउंट आपको LOAN के रूप में प्रदान किया जा सकता है मान लीजिए आप की पेंशन 10,000 रुपए मासिक आपको प्राप्त होती है तो आपको 1,80,000 रुपए प्रदान किया जा सकता है |
- अगर आपकी उम्र 70-75 वर्ष है तो आपको 10 LAKH रुपए या आप की पेंशन का 18गुणा भाग तक आपको लोन प्रदान किया जाता है ( अगर आप DEFENCE सुरक्षा में सेवारत रहे हैं तो आप को आप की पेंशन का 20 गुना भाग LOAN के रूप में दिया जा सकता है ) |
- अगर आपकी उम्र 75-78 वर्ष है तो आपको 5 LAKH या फिर आप की पेंशन का 12 गुणा भाग आपको लोन राशि के रूप में प्रदान किया जा सकता है |
अगर आपकी उम्र 70-75 वर्ष है तो आपको LOAN AMOUNT अदा करने के लिए अधिकतम 60 महीने या फिर 5 वर्ष का समय दिया जाता है इसके अलावा अगर आपकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है तो आप को अधिकतम 24 महीने आप को LOAN AMOUNT अदा करने के लिए प्रदान किए जाते हैं |
PNB PENSION LOAN SECURITY क्या है ?
दोस्तों PNB PENSION LOAN SECURITY क्या है एवं PENSION LOAN के लिए गारंटर कौन कौन बन सकता है इसके बारे में जानेंगे | कोई भी व्यक्ति जो कि आपके संबंधित हो जैसे आपकी पत्नी/ पति, पुत्र/ पुत्री , भाई/ बहन आदि | कोई भी व्यक्ति जो कि अच्छा कमा ( MASSIVE INCOME GENERATE ) रहा हो |
बैंक गारंटी या फिर सिक्योरिटी के लिए एक व्यक्ति को इसीलिए मांग करती है क्योंकि अगर किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो बैंक लोन की राशि अदा करवा सकें | इसके अलावा कोई थर्ड पार्टी जैसे कोई प्रॉपर्टी वह भी सिक्योरिटी के तौर पर माना जा सकता है बस एक शर्त होती है उसकी की प्रॉपर्टी की कीमत लोन अमाउंट से ज्यादा होनी चाहिए |
PNB PENSION LOAN की ब्याज दर ? HIDDEN CHARGES रिचार्ज FOR PNB PENSION LOAN ?
PNB PENSION LOAN कि ब्याज दर ? PNB PENSION LOAN के लिए PROCESSING FEES कितनी है एवं अन्य शुल्क कितने देने पढ़ते हैं | PNB PENSION LOAN के लिए ब्याज दर 9-11.75% हो सकती है यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका CREDIT SCORE क्या है और सबसे बेहतरीन बात यह है कि के अलावा आपको कोई भी अन्य शुल्क नहीं देना पड़ता है PROCESSING FEES या कोई अन्य CHARGES नहीं चुकाने होते हैं |
इसके अलावा RE-PAYMENT की शर्त भी रखी गई है RE-PAYMENT क्या है ? RE-PAYMENT का मतलब अगर आपके पास लोन की किस्त के अलावा पैसे होते हैं तो वह आप RE-PAYMENT के लिए दे सकते हैं जिससे आपका ब्याज भी कम हो जाता है एवं मूल राशि भी कम हो जाती है जिससे आपका लोन निर्धारित समय सीमा के पूर्व ही झुक जाता है |
अन्य पढ़े:-
E-shram card kya hai | What is E-shram card in Hindi {March 2022}
CAR LOAN IN HINDI |कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? {March 2022}
Bank of India personal loan in Hindi | BOI से पर्सनल लोन लेने की पूरी जानकारी {March 2022}
Bank of Baroda gold loan kya hai |Bank of Baroda gold loan in Hindi {March 2022}
Home loan ke liye kaise apply kare | Home loan in Hindi {March 2022}
PNB PENSION LOAN के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
PNB PENSION LOAN के लिए आवश्यकता दस्तावेज कौन-कौन से हैं ? इसके लिए आपके बैंक से जुड़े हुए दस्तावेज एवं सिक्योरिटी के लिए दस्तावेज की जरूरत पड़ती है इसके अलावा वही आपके BASIC DOCUMENTS की आवश्यकता होती है आइए देखते हैं वह क्या है –
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड,वोटर आईडी ) |
- PENSION- SLIP या फिर बैंक की 6 महीने की TRANSITION DETAILS |
- ADDRESS PROOF ( बिजली का बिल , टेलीफोन का बिल , राशन कार्ड ) |
- SECURITY के लिए DOCUMENT अगर आपने प्रॉपर्टी के पेपर लगाए हैं तो वह भी SECURITY के लिए मान्य होगा |
इसके अलावा भी अन्य दस्तावेजों की मांग की जा सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने पैसे के लोन के लिए अप्लाई किया है | इसके साथ ही आपने सिक्योरिटी के लिए किसी व्यक्ति को रखा है तो उनके भी BASIC DETAILS के साथ BANK से जुड़े हुए दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है |
PNB PENSION LOAN ke liye kaise apply kare?
PNB PENSION LOAN के लिए अप्लाई कैसे करें ? PNB PENSION LOAN अप्लाई करने के लिए आपको आपकी सबसे पास की पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच मैं जा कर VISIT करना होगा एवं वहां पर उपस्थित OFFICER से जाकर CONSULT कह सकते हैं |
दोस्तों हमने आपको यह पहले ही बता दिया है कि PNB PENSION LOAN के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है एवं PNB PENSION LOAN से जुड़े समस्त जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करने की कोशिश की है |
PNB PENSION LOAN के लिए आप समस्त दस्तावेज को लेकर अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच से CONTACT कर सकते हैं जहां पर आप PNB PENSION LOAN से जुड़ा BASIC FORM भरने के पश्चात COLLECTIVE OFFICER के पास FORM जमा कर सकते हैं 1 से 2 दिन के भीतर आपको आपके लोन APPROVAL की जानकारी मिल जाएगी |
CONCLUSION –
हमें इस लेख के माध्यम से जाना कि PNB PENSION LOAN क्या है, PNB pension loan in Hindi, PNB PENSION LOAN AMOUNT कितना है ? PNB PENSION LOAN SECURITY के लिए गारंटर के रूप में किसे सम्मिलित कर सकते हैं एवं अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो उससे जुड़े हुए डाक्यूमेंट्स भी आप कैलेंडर के रूप में लगा सकते हैं | जिसके बाद हमने देखा कि PNB PENSION LOAN की ब्याज दरें कितनी है ?
जहां पर हमने बैंक द्वारा दिए जाने पर लगने वाले ब्याज दर कोई जाना एवं इसके अलावा बैंक किस प्रकार का CHARGES COLLECT करती है यह भी जाना | उसके बाद हमने जाना कि PNB PENSION LOAN के लिए अप्लाई कैसे करें ?
अगर दोस्तों आपको PNB PENSION LOAN से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए वह या आपको पेंशन लोन आवेदन करने में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे COMMENT BOX के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं |