NFT kya hai, NFT se paise kaise kamaye, NFT kaise banate hai, NFT kaise kaam karta hai, NFT ko kaha par beche, NFT kaha se banwaye
दोस्तों हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसा तरीका भी बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का NFT ज्ञान नहीं है तब भी आप पैसे कमा सकते हैं साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किन किन PLAT FORM मैं जाकर अपने एनएफटी को बेच सकते हैं ?
NFT kya hai in Hindi?
NFT एनएफटी क्या है? BLOCKCHAIN क्या है? NFT (non-fungible token) non fungible इसका मतलब यह होता है कि non replaceable एवं इसमें जो T है इसका मतलब होता है TOKEN मतलब AUTHORITY दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो कि यह कार्य करते हैं NFT के माध्यम से आपको एक प्रमाण मिलता है कि आपने जो भी NFT बनाई है वह आपके द्वारा की बनाई गई पहली कलाकृति है यह इसे एक उदाहरण के रूप में समझते हैं मान लीजिए कि आपने एक painting बनाई यह एक unique painting है
जो सिर्फ एक ही है जिसे आपने बनाया है आप इसे किसी अन्य व्यक्ति को ₹10000 में बेच देते हैं बदले में आपको ₹10000 मिलते हैं इसके बाद यदि अगर वह व्यक्ति उस पेंटिंग को किसी और को 20000 या 30000 में बेचता है तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलेंगे परंतु अगर आपने यह पेंटिंग DIGITALLY बनाई होती एवं एनएफटी के माध्यम से आपने इसे बेचा होता तो जब भी कोई अगला व्यक्ति इसे खरीदा तो आपको उसका 10 %भाग प्राप्त होता एवं आपको इसकी ROYALITY भी प्राप्त होती | NFT एनएफटी क्या है NFT से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं?
अन्य पढ़े :-
Online trading se paise kaise kamaye
NFT यह एक ऐसी PICTURE, GIF, VIDEO होती है जो UNIQUE हो जिसे आप अपनी प्रोफाइल पर रजिस्टर कर देते हैं इसके बाद उस NFT को इंटरनेट में कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है आपने जो मूल्य tay किया होगा उस पर वह NFT बेची जा सकती है एवं इसके साथ आपको उसकी ROYALITY भी मिलती है ROYALITY मतलब जब भी वह एनएफटी Sell ki जाएगी तो उसका एक हिस्सा जैसे कि 2-5-10% हिस्सा आपको हर बार प्रदान किया जाएगा.
Aap padh rahe hai:- NFT kya hai aur NFT se paise kaise kamaye
जो बड़े-बड़े क्रिकेटर फुटबॉलर CELEBRITIES अपनी शॉर्ट वीडियो का एनएफटी बनाकर इसे बहुत उच्च दामों पर पर बेच रही हैं दोस्तों आप में भी कला है तो आप उसको इंटरनेट के माध्यम से sell kar सकते हैं एवं NFT की सहायता से पैसे कमा सकते हैं |
दुनिया जो कि TREND पर चलती है और आज का TREND NFT है जिस पर आप अपनी PHOTOS VIDEO के NFT बनाकर बेच सकते हैं दोस्तों हमारे लिए को पूरा पढ़ने यहां हम आपको STEP BY STEP जानकारी देंगे जिस की मदद से आप बिना इधर-उधर भटके आप NFT क्या है ? NFT यह कैसे काम करता है ?NFTसे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रदान करेंगे
NFT kya hai aur यह काम कैसे करता है?
NFT, BLOCKCHAIN TECHNOLOGY पर कार्य करता है BLOCKCHAIN को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं कि आपने एक DIGITAL PAINTING बनाई जिसके बाद आप उसे बेच देते हैं यह एक OPEN SOURCE होता है जिसका मतलब यह है कि इस पर हुए TRANSITION हर कोई देख सकता है यह पूर्णता TRANSPARENT होता है NFT हमारे यूथ का एक नया FUTURE हो सकता है क्योंकि आजकल आने वाली सभी TECHNOLOGY BLOCK CHAIN पर कार्य करती है BLOCKCHAIN क्या है एवं यह किस प्रकार से कार्य करता है आगे हम आपको बताने जा रहे हैं
BLOCKCHAIN kya hai यह किस प्रकार से कार्य करता है ?
ब्लॉकचेन CRYPTO CURRENCY पर कार्य करने वाली एक TECHNOLOGY है मान लीजिए कि आपने एक क्रिप्टो करेंसी को BUY किया आपने जिस व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी खरीदी कितने में खरीदी यह बिल्कुल TRANSPARENT होता है सभी USER के लिए , दोस्तों अभी आपको कुछ पैसे किसी को देने होते हैं तो आप बैंक में जाते हैं एवं फॉर्म भरते हैं तत्पश्चात आपको पैसे प्राप्त होते हैं एवं यदि किसी के बैंक अकाउंट में आपको ट्रांसफर करना हो तो आप चेक के माध्यम से या फिर ONLINE माध्यम से पैसों का लेनदेन करते हैं
कहने का तात्पर्य यह है कि आप पैसे के लेनदेन के लिए बैंक पर निर्भर है परंतु ब्लॉकचेन ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपके एवं जिस व्यक्ति से आप लेनदेन कर रहे हैं उसके मध्य सीधा CONNECTION बनाती है इसका फायदा यह है कि आपकी बैंक पर से निर्भरता कम होने लगेगी आप किसी भी लेनदेन के लिए बैंक पर निर्भर नहीं करेंगे
आप जिस व्यक्ति से ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं वह व्यक्ति से आप बिना किसी तीसरे माध्यम के संपर्क कर सकते हैं दोस्तों आने वाले भविष्य में यह एक कारीगर निर्णय साबित होगा आने वाली GENARATION का FUTURE BLOCK CHAIN हो सकता है
किस market place मैं आप NFT बेच सकते हैं ?
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारे माध्यम available है जहां पर आप जाकर अपने द्वारा बनाए गए nft को बेच सकते हैं या फिर किसी एनएफटी को खरीद भी सकते हैं
- WAJIRX
- OPEN SEA
- RARIBLE
- ENJIN
इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारे माध्यम हैं जहां पर आप एनएफटी खरीद और भेज सकते हैं हमने सिर्फ उन माध्यमों को बताया है जो कि अत्याधिक प्रचलन में है
Nft से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों ऊपर दिए गए MARKET PLACE जहां पर आप जा कर जहां पर आप जाकर अपने द्वारा बनाए गए हैं NFT को बेच सकते हैं हम यहां पर WAJIRX NFT PLATFORM के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप अपनी द्वारा बनाए गए कलाकृति को वजीरएक्स एनएफटी प्लेटफार्म में बड़ी आसानी से बेचे जा सकते हैं
और भी माध्यम उपलब्ध है जैसे कि OPENSEA ,ENJIN जहां पर आप अपने द्वारा निर्मित एनएफटी को बेच सकते हैं एवं आप जितने मूल्य पर बेचते हैं मैं आपको प्राप्त होते हैं इसके बाद आपको आपके NFT पर ROYALITY भी मिलती है की आगे जब भी आप की NFT किसी अन्य व्यक्ति को बेची जाएगी तो आपको एक निर्धारित हिस्सा 2-10% जैसा भी आपने अपनी प्रोफाइल में बताया होगा आपको प्राप्त होगा |
कहां से आप अपना NFT एनएफटी create कर सकते हैं
दोस्तों एक लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप अपना nft कहां से create कर सकते हैं नीचे दी गई वेबसाइट एवं इसके अतिरिक्त जो भी आपको पसंद हो आप उसमें साइट पर जाकर अपना unique NFT create कर सकते हैं
- Photoshop
- Canva
- Unplash
- adobe
दोस्तों आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने द्वारा निर्मित photo, meme, video, GIF की NFT बना सकते हैं एवं इसे wajirx-nft या किसी अन्य माध्यम पर sell कर सकते हैं |
अगर दोस्तों आपको NFT बनाना नहीं आता पर फिर भी आप NFT के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जहां पर आपको थोड़ी पैसे खर्च करने होंगे परंतु आप बिना किसी मेहनत के NFT के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं
- www.fiverr.com एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर लाखों freelancer है जो कि कुछ पैसों में आपका कार्य कंप्लीट कर देते हैं तो दोस्तों आप ऐसी वेबसाइट का सहारा लेकर अपने लिए NFT बनवा सकते हैं
- दोस्तों FIVER.COM मैं जाकर आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी देकर आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है इसके बाद आप
- सर्विसेस में जाकर आप किस प्रकार की सेवा ART AND CRAFT सिलेक्ट करेंगे तो आपको RELATED RESULT मिलना शुरू हो जाएंगी
- आप किसी भी एक FREE LANCER से आप अपने लिए NFT (जिस प्रकार का आप चाहते हैं) सुबह कुछ पैसों में आपके लिए बना कर दे देगा आपको
- फिर आप उस NFT को WAJIRX-NFT वेबसाइट पर जाकर अपने नाम से SELL कर सकते हैं
इस तरह से आप बिना किसी मेहनत के कुछ पैसों की सहायता से आप अपने लिए NFT किसी और की सहायता से तैयार करवा सकते हैं जिसे आप अपने नाम से मार्केट में बेच सकते हैं I hope aapko samajh aa gaya hoga ki NFT kya hai aur isse paise kaise kama sakte hai.
मैने आपकी वेसाइट पढ़ी और मुझे बहुत अच्छा लगा। अच्छी जानकारी अपने दी आपके ऑर्टिकल की सहायता से मैने भीं एक आर्टिकल लिखा। क्या आप मेरे ऑर्टिकल को एक बार देख कर हमे अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी।
NFT kya hai? NFT se paise kaise kamaya? 2022