Muthoot finance gold loan क्या है ? gold लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ? Muthoot finance gold loan के लिए ब्याज दरें क्या है ? Muthoot finance gold loan क्या है ? Muthoot finance gold loan की विभिन्न योजनाएं ?
मिथुन फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है ? हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी बहुत सारी जरूरतें होती हैं जिन के बाद भी अपनी कुछ जरूरत है जो कि पैसे से जुड़ी हुई होती है पूरी नहीं कर पाते हैं एवं कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब हमें तत्काल पैसों की जरूरत होती है एवं इसके लिए हम लोन जैसी सुविधाओं का सहारा लेते हैं परंतु लोन लेने में भी 1 से 2 दिन का समय लगता है ऐसे में आप Muthoot finance gold loan की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं |
Muthoot finance gold loan बहुत ही कम समय में आपको आप के आभूषण के बदले अधिकतम मूल्य पर गोल्ड लोन प्रदान करती है जिसके साथ ही आप के आभूषणों की सुरक्षा एवं बीमा निशुल्क रूप से बैंक की जिम्मेदारी होती है इसके साथ ही गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान होता है एवं आप ब्रांच एग्जीक्यूटिव को अपने घर बुलाकर गोल्ड लोन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं |
Muthoot finance gold loan आपकी जरूरत है जैसे -आपको किसी लोन के लिए डाउन पेमेंट करनी है , घर में किसी की शादी हो ,आपको कहीं घूमने जाना ,आपके बच्चे या फिर भाई बहन की एजुकेशन में हेल्प के लिए , या आपने कोई लोन लिया है जो बहुत अधिक मात्रा में ब्याज लेता हूं ऐसे में आप Muthoot finance gold loan लेकर उसकी प्रीपेमेंट करके लोन अदा कर सकते हैं | एवं गोल्ड लोन लेने के लिए आप किस purpose से लेना चाह रहे हैं कंपनी को इससे बहुत ज्यादा मतलब नहीं होता है |
Muthoot finance gold loan की विशेषताएं ?
- लोन चुकाने की अवधि : आप 7 दिन से लेकर 1 साल के भीतर अपने लोन को अदा कर सकते हैं |
- गोल्ड लोन के लिए विभिन्न योजनाएं : Muthoot finance gold loan आपको विभिन्न योजनाएं प्रदान करता है आप अपनी जरूरत के हिसाब से गोल्ड लोन की योजना का लाभ ले सकते हैं |
- दस्तावेज : सबसे कम दस्तावेज एवं आसान प्रक्रिया में मुथूट फाइनेंस आपको गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करता है यह सबसे तीव्र दिए जाने वाले लोन में से एक है|
- लोन चुकाने के आसान विकल्प : आप UPI, BANK TRANSFER , INTERNET BANKING के माध्यम से मासिक किस्तों का भुगतान कर सकते हैं |
- स्वर्ण ज्वेलरी की सुरक्षा एवं बीमा : Muthoot finance gold loan आपको आपके स्वर्ण ज्वैलरी की सुरक्षा एवं बीमा आप को निशुल्क प्रदान करता है एवं या ज्वेलरी बैंक में सुरक्षित लॉकर में रखी जाती है |
इसके अलावा भी मुथूट फाइनेंस आपको 24X7 HELP SUPPORT की सुविधा के साथ ही CUSTOMER CARE 0471 4911550 कॉल सपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है | Muthoot finance gold loan क्या है
Muthoot finance gold loan के लिए ब्याज दरें क्या है ?
Muthoot finance gold loan के लिए ब्याज दरें क्या है ? हम आपको Muthoot finance gold loan की सबसे विशेष बात से अवगत कराना चाहते हैं कि बैंक आपको विभिन्न प्रकार की SCHEME का लाभ देती है |एवं इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं का प्रबंध किया गया है | Muthoot finance gold loan कंपनी विभिन्न शहरों के विभिन्न STATE के आवेदकों के लिए विभिन्न योजनाएं की शुरुआत की गई है आप अगर क्षेत्र में रहते हैं उन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं |
विभिन्न गोल्ड लोन SCHEME | वार्षिक ब्याज दरें | आवेदन का PURPOSE |
मुथूट वन परसेंट लोन | 12% से शुरु | वे आवेदक जिन्हें कम राशि के लोन की आवश्यकता होती है एवं कम ब्याज पर लोन लेना चाहते हैं | |
मुथूट अल्टिमेट लोन | 22% से शुरु | वह आवेदक जो समय पर अपने लोन झुकाते हैं एवं अधिकतम छूट का लाभ लेना चाहते हैं |
मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना | 19% से शुरु | BUSINESS OWNER |
मुथूट डिलाइट लोन | आकर्षक दर | वह आवेदक जो ₹2 लाख तक का लोन लेना चाहते हैं एवं जिस की ब्याज दर कम हो उनके लिए यह SCHEME है |
मुथूट EMI योजना | 21% से शुरु | जो ग्राहक EMI भुगतान के माध्यम से गोल्ड लोन चुकाना चाहते हैं |
मुथूट महिला लोन | 12% से शुरु | यह SCHEME महिला आवेदकों के लिए विशेष है एवं दक्षिण भारत के आवेदकों के लिए यह SCHEME प्रस्तुत की गई है | |
- Contact Number: 0471 4911550
Muthoot finance gold loan से जुड़ी विभिन्न योजनाएं :-
- मुथूट वन पर्सेंट लोन
मुथूट 1% लोन यह उन सभी आवेदकों के लिए है जो किसी विशेष बिजनेस संस्था ( दुकान, कारपेंटर , इलेक्ट्रॉनिक शॉप ) आदि संस्थाओं मैं किसी कारणवश पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं इसमें ब्याज दर बहुत ही कम होती है |
- INTEREST RATE : 12% प्रति माह, न्यूनतम लोन राशि: ₹ 1,500
- MAX LOAN AMOUNT : ₹ 50,000
- LOAN DURATION: 12 MONTH
- आवेदक द्वारा गोल्ड आभूषण की सुरक्षा के लिए बीमा एवं लॉकर व्यवस्था उपलब्ध होती है |
- मुथूट अल्टीमेट लोन
मुथूट अल्टीमेट लोन यह उन आवेदकों के लिए बेहतरीन गोल्ड लोन हैं जो कि अधिकतम मूल्य एवं न्यूनतम ब्याज पर किसी की खोज में है |
- INTEREST RATE : 22%
- MINIMUM AMOUNT : ₹ 1,500
- MAX AMOUNT : NO LIMIT
- LOAN DURATION : 12 MONTH
- ONLINE GOLD LOAN (OGL) : AVAILABLE
- आवेदक द्वारा गोल्ड आभूषण की सुरक्षा के लिए बीमा एवं लॉकर व्यवस्था उपलब्ध होती है |
- मुथूट ओवरड्राफ्ट SCHEME
मुथूट ओवरड्राफ्ट SCHEME BUSINESS OWNER के लिए बेहतरीन OPTION है
- INTEREST RATE : आपने जिस अमाउंट के लिए आवेदन किया है उस पर निर्भर होगा
- MINIMUM LOAN AMOUNT : ₹ 2 लाख
- MAXIMUM LOAN AMOUNT : ₹ 50 लाख
- LOAN DURATION : 12 महीने
- ONLINE GOLD LOAN (OGL) : AVAILABLE
- आवेदक द्वारा गोल्ड आभूषण की सुरक्षा के लिए बीमा एवं लॉकर व्यवस्था उपलब्ध होती है |
- मुथूट डिलाइट लोन
मुथूट डेलाइट लोन यह आवेदकों के लिए है जो ₹200000 तक का लोन लेना चाहते हैं कम ब्याज दर पर वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- MIN LOAN AMOUNT : ₹ 1,500 है
- MAX LOAN AMOUNT : ₹ 2 लाख
- LOAN DURATION : 12 MONTH
- ONLINE GOLD LOAN (OGL) : AVAILABLE
- आवेदक द्वारा गोल्ड आभूषण की सुरक्षा के लिए बीमा एवं लॉकर व्यवस्था उपलब्ध होती है |
- मुथूट EMI योजना
मुथूट EMI योजना के का लाभ आवेदक ले सकते हैं जो नौकरी करते हैं या फिर जिनकी आए थोड़ी कम है एवं पर व्यक्ति सरल EMI में लोन अमाउंट अदा करना चाहते हैं यह SCHEME उन आवेदकों के लिए बेहतर उपाय है |
- INTEREST RATE : 21% प्रति वर्ष
- MIN LOAN AMOUNT : ₹ 20,000
- MAX LOAN AMOUNT : NO LIMIT
- LOAN DURATION : 6-36 MONTH
- EMI भुगतान के लिए देर होने पर 3 दिन GRACE TIME प्रत्येक आवेदक को प्राप्त होगा|
- आप अपनी सुविधा के हिसाब से यह EMI का चुनाव कर सकते हैं |
- मुथूट महिला लोन
मुथूट महिला लोन यह विशेष महिलाओं के लिए लोन SCHEME की शुरुआत की गई |
- INTEREST RATE : 12%
- MIN LOAN AMOUNT : ₹ 1,500
- MAX LOAN AMOUNT : ₹ 50,000
- इस योजना का लाभ दक्षिण भारत की महिलाओं के द्वारा अर्जित किया जा सकता है |
Muthoot finance gold loan के लिए आवश्यक शर्तें एवं आवश्यक दस्तावेज –
Muthoot finance gold loan के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है इसके साथ ही कुछ BASIC जानकारी आपको Muthoot finance gold loan के आवेदन से पूर्व ज्ञात होना जरूरी है –
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष कम से कम होनी जरूरी है |
- GOLD QUALITY : कम से कम 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच में आपके आभूषण की गुणवत्ता होना जरूरी है |
- अगर आप JOB करते हैं या फिर BUSINESS करते हैं या फिर आपको STUDENT हैं तब भी आप Muthoot finance gold loan के लिए आवेदन कर सकते हैं |
अब आइए देखते हैं दोस्तों Muthoot finance gold loan के लिएआपकी ACTIVE EMAIL ID ACTIVE MOBILE के अलावा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है Muthoot finance gold loan के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं –
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस ) आदि
- स्थाई पता का प्रमाण ( बिजली का बिल , लैंडलाइन का बिल, राशन कार्ड ) आदि
- पासपोर्ट साइज फोटो |
इसके अलावा भी अन्य दस्तावेजों की मांग की जा सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने AMOUNT के गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया है |
Muthoot finance gold loan के आवेदन में लगने वाले अन्य शुल्क ?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड के आवेदन में लगने वाले अन्य शुल्क ? दोस्तों हम आपको बता दें कि Muthoot finance gold loan के लिए PROCESSING FEES (0.25- 1)% तक शुल्क चार्ज करता है इसके अलावा Muthoot finance gold loan आपको गोल्ड प्रीपेमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है जिसकी सहायता से आपको ब्याज दरों में RELAXATION मिलेगा दोस्तों आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
Muthoot finance gold loan के लिए कैसे आवेदन करें ?
- दोस्तों आप अपनी LOCATION के हिसाब से सबसे नजदीकी BRANCH मैं जाकर Muthoot finance gold loan के लिए आवेदन कर सकते हैं
- या फिर आप 8095255577 कस्टमर केयर पर कॉल करके अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं |
- इसके अलावा आप BRANCH अधिकारियों को घर बुलाकर गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
इसके अलावा आप https://www.muthootfincorp.com/ WEBSITE के माध्यम से Muthoot finance gold loan के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं अधिकारियों को आपके घर पर आकर गोल्ड लोन से जुड़े प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं |
अन्य पढ़े:-
E-shram card kya hai | What is E-shram card in Hindi {March 2022}
CAR LOAN IN HINDI |कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? {March 2022}
Bank of India personal loan in Hindi | BOI से पर्सनल लोन लेने की पूरी जानकारी {March 2022}
Bank of Baroda gold loan kya hai |Bank of Baroda gold loan in Hindi {March 2022}
Home loan ke liye kaise apply kare | Home loan in Hindi {March 2022}
सारांश –
इस लेख के माध्यम से हमने Muthoot finance gold loan के बारे में जानकारी दीजिए Muthoot finance gold loan क्या है ? Muthoot finance gold loan की ब्याज दर क्या है यह जाना Muthoot finance gold loan के लिए आवश्यक शर्त एवं आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं यह जाना उसके बाद हमने Muthoot finance gold loan द्वारा दी जाने वाली विभिन्न SCHEME के बारे में जानकारी प्राप्त की |
दोस्तों अंत में यह कहना चाहूंगा अगर आपको Muthoot finance gold loan से संबंधित किसी भी प्रकार की उलझन या समस्या हो तो आप हमसे COMMENT BOX के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं हम आपको कुछ घंटे के भीतर ही जवाब देने की कोशिश करेंगे |
I was very happy to find this great site. I want to to thank you for your time due to this fantastic read!! I definitely savored every little bit of it and I have you saved to fav to see new stuff in your web site.
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.