Medium.com partner program kya hai, medium se paise kaise kamaye,
Medium.com पूर्णता American platform है जहां पर आप stories, blogs post कर सकते हैं | Evan williams द्वारा 2012 august में Medium.com की शुरुआत की गई |
अगर आप भी नई नई तरह की जानकारी, कहानियां story पढ़ने का या फिर लिखने का शौक रखते हैं तो Medium.com एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर आप रोजाना नए नए तरीके के blog, story लिख सकते हैं एवं आपको पढ़ने का शौक है जो आप सिर्फ पढ़ भी सकते हैं |
Medium.com क्या है | What is medium.com ?
Medium एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप blogg एवं आर्टिकल लेखन कर सकते हैं एवं आपको अपने लेखन carrier की शुरुआत करना चाहते हैं यह एक प्लेटफार्म आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है क्योंकि Medium पर लगभग 100 million viewer आते हैं |एवं ऐसे बहुत सारे content writer, blogger, social media influencer है जो रोजाना अपनी बेहतरीन content post करते हैं आपको देखकर पड़ कर सीख सकते हैं
आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि twitter and blogger की फाउंडर ने शुरुआत में Medium को blogs article writing, publishing tool के तौर पर शुरुआत की थी | और आज लगभग10 lakh से ज्यादा writer Id एवं monthly viewer 100 million के लगभग माने जाते हैं जिनकी मदद से आज Medium website लाखों लोगों के लिए full time, part time Income source बन चुका है |
Medium Partner Program kya hai ? What is Medium partner program (MPP) ?
Medium partner program क्या है ? Mediium se से पैसे कैसे कमाए ? तो दोस्तों कुछ समय पहले ही Medium website मैं viewer की बढ़ती हुई demand को ध्यान में रखकर Medium partner program की शुरुआत की है जिसके माध्यम से कोई भी राइटर अपने blog, content, Article को पोस्ट कर सकते हैं जिसके लिए आप को Medium website आप को बहुत सारे earning option प्रदान करती है |
Medium partner program के तहत आप को आपके ब्लॉग पर आपकी पोस्ट popularity के base बार आप को paid किया जाता है कहने का मतलब यह है कि Medium website यह दिखती है कि आपके पोस्ट पर कितने अधिक reach आ रहे हैं मतलब कितने लोग आपकी post read कर रहे हैं कितने अधिक लोगों ने आप को follow किया है |एवं आप के द्वारा पोस्ट किए गए content की क्वालिटी Quality जितनी बेहतर है उसके आधार पर Medium website आप को paid करती है |
Medium se paise kaise kamaye ?
Medium partner program उनके अनुसार आप 1 दिन का $ (1000- 5000) जिसके हिसाब से आप महीने का $ (30000- 1,50,000) कमा सकते हैं यह आपकी consistency पर निर्भर करता है कि आप Medium partner program से कितना पैसा कमा रहे हैं 2020 मैं Medium website के अनुसार $ (100-500) earn करने वाले active Writer की संख्या 9% के लगभग मानी जा रही थी आने वाले समय में यह बढ़ेगी क्योंकि लोगों के बीच popularity बढ़ती जा रही है इस बढ़ती लोकप्रियता के कारण यह अंदाजा लगाया जा सकता है |
हाल ही में Medium partner program ने अपने राइडर को paid करने का तरीके में बदलाव किया है पहले किसी अन्य माध्यम से pay करता था परंतु अब Writer की पोस्ट पर आने वाले traffic एवं लोग कितना ज्यादा आपकी article को पसंद करती हैं इस आधार पर आप को pay किया जाएगा |
Medium Partner Program join कैसे करें ?
दोस्तों आपको Medium से पैसे कमाने के लिए आप को Medium partner program ज्वाइन करना अति आवश्यक है Medium partner program को ज्वाइन करने के लिए आपके लिए सिर्फ दो शर्ते हैं आइए देखते हैं –
- आपके Active follower 100+ ज्यादा होना जरूरी है |
- Medium Website पर आपकी कम से कम 1 post publish होना जरूरी है |
आपका bank account add होना अति आवश्यक है ताकि Medium द्वारा आपकी earning बिना किसी रूकावट के आपके व्यक्तिगत bank account पर पहुंच जाएं |
Medium partner program ज्वाइन करने के लिए https://medium.com/ website पर जाना होगा जहां पर navigation bar पर signup ऑप्शन पर जाकर आप name,email password की सहायता से logIn कर सकते हैं उसके बाद आपको
Medium partner program option पर जाना होगा जिसके बाद आप terma conditions पढ़ने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर सकते हैं |
इसके बाद आपको आपकी मोबाइल पर stories and content post करना होगा जिसके बाद आपके follower बढ़ना शुरू हो जाते हैं | 100+ होने के बाद आपके लिए earning के अवसर खुल जाते हैं |
अन्य पढ़े :-
Graphic Design se paise kaise kamaye
Content writing se paise kaise kamaye
Meme page banakar paise kaise kamaye
Medium Partner Program मैं अधिक पैसा कमाने के लिए सुझाव –
Medium partner program मैं आपको अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा आइए देखते –
- Quality content –
आप जब भी Medium.com पर अपना आर्टिकल या लेख पोस्ट करें तो की क्वालिटी का खास ख्याल रखें कहने का तात्पर्य है लोगों के पास समय की कमी है मैं कम से कम समय में अधिक से अधिक ज्ञान की प्राप्ति करना चाहते हैं ऐसे में अगर आप कम समय में अधिक ज्ञान प्रदान करने की कोशिश करेंगे तो आप कम समय में अधिक लोकप्रिय famous बनते जाएंगे |
एवं लोग आपके आर्टिकल स्टोरी को पढ़ना पसंद करेंगे तो आप किस बात का खयाल रखें भले ही आप 1000+ word आर्टिकल लिखें परंतु user interactive होना जरूरी है |
- SEO tips –
अगर आप Medium partner program से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको SEO के बारे में basic जानकारी होना जरूरी है मान लीजिए आपने 30 से ज्यादा story, article पोस्ट की परंतु views नहीं आ रही ऐसे में आप basic SEO tips का यूज करके अपने आर्टिकल को rank करवा सकते हैं |परंतु दोस्तों अगर आपके कंटेंट में कुछ खानी है तो SEO भी आपकी कोई मदद नहीं कर सकता |
फिर आपको थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत है जिसके बाद आप बहुत बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं | एवं आप famous writer की पोस्ट देख सकते हैं reference के लिए ताकि आप समझ सके कि आपने किस point पर गलती की है |
- Length of article –
वैसे तो दोस्तों आपने कितना बार कंटेंट लिखा है यह बात निर्भर नहीं करती है आपने क्या लिखा है आपकी viewer आपसे कितना satisfy है यह निर्भर करता है परंतु new guideline के अनुसार viewer आप की पोस्ट पर जितना अधिक समय stuck करेगा medium के अनुसार मैं आपकी उसको इतना अधिक पसंद कर रहा है | अगर आपके लेख की लंबाई अधिक रहती है तो अधिक चांस होते हैं कि विवाह अधिक समय व्यतीत करें इसीलिए आपके लिए की लंबाई अधिक होना जरूरी है |
परंतु इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप जरूरत से ज्यादा अपने लेख में खींच – तान करें क्योंकि आपकी प्रथम priority viewer satisfaction होना चाहिए |
- Publish more and more Article –
दोस्तों आप जितने अधिक से अधिक आर्टिकल स्टोरी अपनी profile page पर लगाएंगे आपके rank होने की chance इतना अधिक बढ़ जाते हैं | ऐसा देखा गया है कि जो लेखक Author, medium से अधिक पैसा earn कर रही हैं वह मासिक रूप से 30 या इससे अधिक लेख post करते हैं |परंतु दोस्तों आप अपनी capacity के अनुसार ही article पोस्ट करें क्योंकि
जो बड़े author होते हैं उन्हें बहुत सारा experience होता है जिसका प्रयोग करके वह 1 दिन में 2 या उससे अधिक भी Article लिख लेते हो | ऐसे में आप जरूरत से ज्यादा लिखने की कोशिश करेंगे तो आप कहीं ना कहीं अपने लिंग की Quality को कम कर देंगे ऐसे में आपके बने हुए viewer कम होने शुरू हो जाएंगे |
Conclusion –
दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से Medium.com के बारे में जानकारी प्रदान की, मीडियम क्या है ? Medium partner program se paise kaise kamaye ? Medium partner program join कैसे करें ?
अंत में मैं दोस्तों आप सभी का “ धन्यवाद “ करता हूं या अपने हमारी इस लेख को करने के लिए अपना कीमती समय प्रदान किया अगर आप भी लेख लिखते हैं एवं Medium website की सहायता से earning करने जा रहे हैं एवं आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप हमसे comment box के माध्यम से अपनी समस्या share कर सकते हैं |