Instagram se paise kaise kamaye : इंस्टाग्राम क्योंकि आज की दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग ऐप है हमारे देश 90% की युवा पीढ़ी इंस्टाग्राम में जुड़ी हुई है ना सिर्फ हमारे देश में बल्कि पूरे विश्व में 1.368 billion लोग इंस्टाग्राम से जुड़े हुए हैं | इंस्टाग्राम सिर मनोरंजन एंटरटेनमेंट का ही एक साधन नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के माध्यम से लोग अपने व्यवसाय भी कर रहे हैं
आप भी इंस्टाग्राम से बिना एक रुपए की इन्वेस्टमेंट किए हुए पैसे कमा सकते हैं अगर आपको इस बारे में नहीं पता है कि इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाते हैं ? अगर नहीं तो कोई बात नहीं हमारे लेख को पढ़ने के बाद आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि आप भी इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते हैं और यह बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वह इंस्टाग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकता है |
इसके लिए आपको सर्वप्रथम इंस्टाग्राम में अपनी आईडी बनानी होगी तत्पश्चात आपको उससे पेज बनाना होगा क्योंकि इंस्टाग्राम में पेज बनाकर आप यह देख सकते हैं कि आपकी आईडी में रेगुलर कितने लोग जुड़े हुए रहते हैं |एवं इंस्टाग्राम पेज में आपको ज्यादा features मिलते हैं जो आपकी आय को बढ़ाने में उपयोगी साबित होंगे |
आइए जानते हैं इंस्टाग्राम में हम पेज कैसे बना सकते हैं :-
- सर्वप्रथम आपको अपनी इंस्टा प्रोफाइल में जाकर सेटिंग ऑप्शन में क्लिक करना होगा
इसके बाद नीचे की तरफ अकाउंट ऑप्शन होता है जिस पर आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपको
Switch to professional account मैं जाकर continue ऑप्शन मैं जाकर
इसके पश्चात आपको इंस्टाग्राम को यह बताना होता है कि आप अपने पेज में किस तरह की जानकारी डालेंगे अथवा आप किस तरह का कंटेंट अपने पेज में पोस्ट करेंगे
तत्पश्चात आपका सामान्य अकाउंट से इंस्टाग्राम में instagram page बन चुका है
अब इसकी सहायता से आप नई-नई जानकारी अपने फॉलोअर्स के लिए हर रोज पोस्ट कर सकते हैं जब आपके instagram page मैं आपके active follower और 5000 से ज्यादा हो जाते हैं तब इंस्टाग्राम आपको पैसे कमाने के नए-नए तरीके ला कर देता है |
शुरुआत में यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है पर जब आप इसमें 3 से 4 महीने मेहनत कर चुके होते हैं तत्पश्चात आपको धीरे-धीरे फल मिलना आरंभ हो जाता है अर्थात आपकी आमदनी होना शुरू हो जाती है |
दोस्तों आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का 1 नहीं बल्कि 8 रास्ते बताने जा रहे हैं जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं :-
Affiliate Links का प्रयोग करके :-
क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग आइए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आप इंस्टाग्राम के ऐप में किसी भी कंपनी जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट की लिंक एवं प्रोडक्ट कोड अपनी पोस्ट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीद ता है तो कंपनी आपको बदले में कुछ कमीशन देती है तो इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
2. Sponsored post करके :-
क्या होती है प्रोडक्ट sponsorship ? आप अपनी प्रोफाइल पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बता कर भी आप पैसे कमा सकते हैं जब आपकी प्रोफाइल पर फॉलोअर्स एवं लाइट ज्यादा होती है तब कंपनियां आपको खुद अपने प्रोडक्ट को ऑन सर कराती हैं एवं आपको पैसे देती है तो इस प्रकार से आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से प्रोडक्ट स्पॉन्सर कर सकते हैं
सिर्फ यही नहीं आप अपनी कंपनी के प्रोडक्ट का विज्ञापन स्वयं भी कर सकते हैं जिससे आपको अधिक मुनाफा हो सके |
3. Photos sell करके :-
आप इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे सेट कर सकते हैं ? यह ऑप्शन उनके लिए है जिन्हें photos click करना बेहद पसंद होता है आपको यह मालूम होगा कि आप उन फोटोस को इंस्टाग्राम पर बेच भी सकते हैं जिससे जिससे आप अपनी आए को विस्तृत कर सकते हैं |
4. Instagram के account promote करके:-
जब आपकी प्रोफाइल में फॉलो वर एवं लाइक ज्यादा होते हैं तब आप अपनी स्टोरी एवं पोस्ट के माध्यम से ही किसी ऐसे अकाउंट को promot कर सकते हैं जिसके follower बहुत कम है या फिर जिन्होंने अपनाaccount अभी-अभी शुरू किया है आप उनकी मदद कर सकते हैं उनके अकाउंट को प्रमोट करके | इस बात के आपको उस व्यक्ति से पैसे भी मिलेंगे इस तरह से आप 10-30 लोगों का account promot करके आप 20k-30k रुपए मासिक ग्रुप से कमा सकते हैं |
5. Instagram account manager बनकर :-
क्या आपको पता है इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बनते हैं ?अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि कैसे बनते हैं यह टीचर उन लोगों के लिए होता है जिन लोगों के फॉलोअर्स मिलियंस में होते हैं एवं जिन्हें अपने अकाउंट की activity manage करने के लिए अलग से किसी इंसान की आवश्यकता होती है तब इंस्टाग्राम account manager को hire किया जाता है
Account manager के बहुत सारे कार्य होते हैं जैसे कि regular रूप से फोटो upload करना product sponsered करना account promot,instagram story , photo filter बनाना इत्यादि काम करने होते हैं | इस तरह से भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं
6. Instagram account sell करके:-
जब आपका account बहुत फेमस हो जाता है | एवं उसमें million follower हो जाते हैं | तब आपके पास एक option होता है कि आप अपना account sell कर सकते हैं यह बहुत सरल प्रक्रिया होती है | पर इसके बदले आप को बहुत सारे पैसे मिलते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की popularity कितनी है | अगर आपके follower 5k-10k है तो आप (10-15)k कमा सकते हैं |
7. Instagram stories masks और photo filter बनाकर :-
Instagram का सबसे प्रमुख feature उसके filter एवं उसके camera effect है आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इंस्टाग्राम यूज कर रहा हो और उसने इंस्टाग्राम के filter का यूज़ अभी तक ना किया हो | समय-समय पर इंस्टाग्राम filter and masks upload करता है | आप किसी नए filter या face mask को अपलोड करके | जब भी कोई व्यक्ति उस filter का यूज़ करेगा | instagram की तरफ से आपको पैसे मिलते हैं
8. Business के लिए caption लिखकर :-
आप किसी ऐसे व्यक्ति जो कि बिजनेस करता है आप उसके बिजनेस के लिए कैप्शन लिखकर अपने अकाउंट से पोस्ट करके या सिर्फ कैप्शन लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं |
अन्य पढ़े :-
स्विग्गी के साथ बिज़नेस कैसे करे
instagram se paise kaise kamaye निष्कर्ष
तेजी से बढ़ रही दुनिया जिसके पास टाइम बिल्कुल भी नहीं है ऐसे युग में एक व्यक्ति अपने हर एक करीबी से दूर होता चला जा रहा था इसी समस्या का समाधान देते हुए विश्व में सोशल मीडिया( फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,टि्वटर ,linkdin आदि) हमारे समक्ष प्रस्तुत है |
सोशल मीडिया ने न सिर्फ लोगों को एक दूसरे से जोड़ कर रखा है हमारे विश्व में क्या घटनाएं घटित हो रही है उन्हें भी हमसे साक्षात्कार करके रखा है इंस्टाग्राम भी एक ऐसा ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अपने करीबी मित्र फैमिली एवं हमारे साथी गण के साथ जुड़े रह सकते हैं | और साथ ही साथ paise bhi kama sakte sakte hai aur instagram se paise kaise kamaye ye aaj humne seekha.