Graphic Design se paise kaise kamaye: Graphic Design एक विशेष प्रकार की कला है जहां पर Designer एक message को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करता है किसी भी craft को बनाने के लिए Designer विशेष प्रकार की स्पेशल special technique का प्रयोग करके एक message इस प्रकार से design करता है कि viewer उस message से आकर्षित हो जाए एवं उस मैसेज की तरफ बढ़ने से खुद को रोक ना पाए |
Graphic Designer विभिन्न प्रकार की experiments करके viewers के लिए optimized interactive design तैयार करता है जिससे कि कंपनि यां authority द्वारा दिए गए मैसेज को लोग दिलचस्पी के साथ पढ़े | psychologist का मानना है कि अगर कोई advertisement colorful, unique, interactive होता है तब लोग उस मैसेज को आसानी से अपने दिमाग में store कर लेते हैं |
आप लोगों ने अपने आसपास ऐसे बहुत सारे advertisement देखिए उनकी जो कि किसी कंपनी किसी product पर dedicated होते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न भी आ रहे होंगे कि इसे कौन बनाता होगा तो दोस्तों आपके आसपास जितने भी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट आप देखते हैं वह सभी एक Graphic Designer के द्वारा बनाए गए होते हैं | अबे यह समझते हैं की Graphic Design क्या है
Graphic Design kya hai ?
Graphic Design photos, text, animation का एक attractive form होता है | सरल भाषा में कहा जाए तो, Graphic Design और कुछ नहीं बल्कि interactive craft होता है जो कि एक विशेष प्रकार का मैसेज लोगों तक पहुंचाता है | उदाहरण के लिए – आप किसी कंपनी के logo को देख सकते हैं, company brauchers, pamphlet, banner, book layout आदि Graphic Design एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करते हैं |
इसके अलावा भी 3d animation भी Graphic Design का एक advance part है दोस्तों आप लोगों ने animation movies, cartoons जरूर देखी होगी इसमें भी Graphic Design सम्मिलित है | तो दोस्तों Graphic Design इतनी बड़ी field है जहां पर लाखों करोड़ों opportunity है यह कार्य करके आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं |
तो अब आपके मन में Graphic Design को लेकर यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा की कौन कौन से सॉफ्टवेयर है जिनका प्रयोग करके हम Graphic Designer बन सकते हैं आइए के बारे में जानकारी लेते हैं –
Graphic Designing software ?
वैसे तो दोस्तों internet ऐसे बहुत सारे Graphic Design software हैं जिन पर आप अपनी कला art, skill का प्रदर्शन कर सकते हैं | परंतु हम आपसे कुछ विशेष ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनका प्रयोग करके ऐसे बहुत सारे Graphic Designer है जो पैसे कमा रहे हैं एवं आप भी Graphic Design industry मैं अपना फ्यूचर बना सकते हैं |
- Canva
- Photoshop
- Adobe
- Designer
- GIMP
- Lunacy
- Mega creator
- Xara designer pro
- Visme
यह भी पढ़े :- Canva से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों इन सभी software की अपनी अपनी speciality है आप अपनी understanding के हिसाब से इन सॉफ्टवेयर पर कार्य कर सकते हैं |
Graphic Designer के कार्य क्या क्या है ?
Graphic Designer के कार्य अलग-अलग होते हैं Graphic Designer बनने के लिए आपको बहुत मेहनत जरूरत होती है आपको editing के विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होना जरूरी है क्योंकि सॉफ्टवेयर logo design के लिए बेहतर होते हैं पर उन सॉफ्टवेयर की सहायता से आप animation design बहुत अच्छे से नहीं कर सकते ऐसे मैं आपको विभिन्न प्रकार के software कोई यूज़ करते आना जरूरी है |
- Broucher Designing –
Brochure designing या फिर पंपलेट डिजाइनिंग दोस्तों अगर आपके घर में न्यूज़ पेपर आता है तो आपने उस पर advertising paper देखेंगे जिसे हम पंपलेट नाम से जानते हैं एवं दोस्तों उसे डिजाइन का काम भी एक Graphic Designer के द्वारा किया जाता है |
- Banner designing –
जिसको आपने अपने आसपास ऐसे बहुत सारे बैनर देखे होंगे जिनमें किसी ना किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी होती है इनका size काफी बड़ा होता है | एवं यह बेहद attractive होते हैं इनको भी डिजाइनिंग के लिए Graphic Designer के पास भेजा जाता है |
- Book layout designing –
दोस्तों आप जितनी भी मनोरंजक बुक पढ़ते हैं comic books,e-book पढ़ते हैं | उनकी समस्त जानकारी के साथ Designing का कार्य एक Graphic Designer के द्वारा किया जाता है | एवं उसी के द्वारा निर्धारित किया जाता है text size क्या होगा | heading, subheading का साइज कितना होगा
- Business card design –
दोस्तों आप जब भी शॉप या फिर बिजनेसमैन के बाद किसी काम से जाते हैं तो आप उससे कांटेक्ट नंबर की मांगते हैं तो मैं आपको बिजनेस कार्ड देता है ताकि अपने बिजनेस के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर सकें एवं उसी में उसका कांटेक्ट नंबर लिखा होता है | उस बिजनेस कार्ड को भी डिजाइन Graphic Designer के द्वारा ही किया जाता है |
- Menu card design –
दोस्तो आप सब रेस्टोरेंट्स जरूर गए होंगे आपने वहां पर menu card देखे होंगे कुछ कितने शानदार होते हैं कि कुछ आर्डर करने से पहले और ज्यादा dishes को लेकर excited हो जाते हैं | तो मैं आपको बता दूं जी हैं इसे भी एक Graphic Designer द्वारा ही डिजाइन किया जाता है |
- Website design –
वैसे तो दोस्तों वेबसाइट डिजाइन का कार्य एक frontend इंजीनियर का होता है परंतु मैं किस प्रकार की दिखाई दे जब उस प्रोजेक्ट का डिजाइन किया जाता है तभी Graphic Designer उसे डिजाइन करता है | एवं के बाद ही coder के पास वेबसाइट coding के लिए जाती है |
- Animated logo design –
दोस्तों अपने बड़ी बड़ी कंपनी जैसे – Google, Facebook Twitter etc के logo देखे होंगे दोस्तों आपको यह बता दिया जाए | इस को डिजाइन करने की भी पैसे मिलते हैं | यह कार्य भी एक Graphic Designer के द्वारा पूर्ण किया जाता है |
यह सभी वह कार्य है जो कि एक Graphic Designer को आना जरूरी है | परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप Graphic Designer बनने के लिए यह सभी skills पहले से आती हो | आप इनमें से एक या दो skill को सीख कर भी अपने carrier की शुरुआत कर सकते हैं | अगर आप अभी beginner है तो आप logo design, business card design, book layout design, banner design कोसीखने के पश्चात अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यह सबसे ज्यादा industry मैं यूज होने वाली skills है |
Graphic Designing कैसे सीखे ?
Graphic Designing कैसे सीखें ? Graphic Designing सीखने के लिए आपको ऊपर दिए गए Graphic Designing Software use करना सीखना होगा | एवं आप अपने डिजाइन को किस तरह से Attractive बनाएंगे यह जानने के लिए आप youtube पर कुछ free course upload है जिनसे आप सीख सकते हैं |
अगर आप कुछ बेहतर experts के द्वारा आप सीखना चाहते हैं तो udemy, coursera जैसी educational platform का सहारा ले सकते हैं | यहां पर आपको experts द्वारा recorded lecture provide कराए जाते हैं एवं आप को Assignment दिए जाते हैं ताकि आप बेहतरीन ढंग से Graphic Designing सीख सकें
इसके अलावा ऐसी बहुत सारी university है जहां पर आप admission ले सकते हैं जहां पर आपको 1-2 साल मैं आपको Graphic Designing के बारे में संपूर्ण ज्ञान प्रदान किया जाएगा जिसके बाद आप एक professional Graphic Designer बन जाएंगे |
Graphic Design se paise kaise kamaye ?
Graphic Designing की सहायता से आप विभिन्न IT Company मैं जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं एवं इसके साथ अपना खुद का बिजनेस Advertising agencies, Newspaper Agencies शुरुआत कर सकते हैं इसके अलावा FreeLancing के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Graphic Designing के द्वारा full time job करके 50-70,000 रुपए महीने का कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं |
- Multimedia designing –
Multimedia Designing एक प्रकार की कला है जहां पर हम विभिन्न प्रकार की media – audio video, text की सहायता से बेहतरीन डिजाइन करते हैं Multimedia Designing का यूज़ हमारी website design कंपनी मैं बहुत ज्यादा होता है आइए देखते हैं –
- Advertising
- Video gaming
- Movie
- Television
- Marketing
- UI ( user interface ) designer –
Graphic UI Design जब आप अपने फोन मैं तो सर्च करते हैं तब आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट गूगल आपको show कर आता है जहां पर आपको website मैं button, कुछ जानकारी, Icons नजर आते हैं यह सब कुछ एक UI designer द्वारा डिजाइन किया जाता है | यह कार्य Graphic Designer द्वारा भी डिजाइन किया जाता है |
UI और Graphic Designer मैं अंतर क्या है ? आपके मन में इस प्रकार का सवाल उठना होगा | जो व्यक्ति सिर्फ किसी वेबसाइट या अन्य प्लेटफार्म के लिए user interface मतलब user जितने भी प्रकार प्रकार के button, search bar, account section की छोटी छोटी design दिखता है यह सब UI designer द्वारा डिजाइन किया जाता है | इसके साथ ही अन्य डिजाइनिंग कार्य Graphic Designer द्वारा कंप्लीट किया जाता है |
- Logo designer –
Logo design एक ऐसा प्रोफेशन है जहां पर आपके पास ऐसे बहुत सारे कार्य होते हैं जो कि आप एक फ्रीलांसर बनकर कंप्लीट कर सकते हैं | क्योंकि जो बड़ी कंपनियां होती है | गया अधिकतम छोटे मोटे काम के लिए freelancing website का यूज करती है | freelancing वेबसाइट में logo design सबसे ज्यादा famous कार्य है | आप भी इसे join कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
Conclusion –
दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से ग्राफिक डिजाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की ग्राफिक डिजाइन क्या है ? ग्राफिक डिजाइन कहां से सीख सकते हैं ? ग्राफिक डिजाइन के अंदर कितने प्रकार के कार्य आते हैं ? Graphic Design se paise kaise kamaye.
दोस्तों अगर आप भी graphic designer बनना चाहते हैं एवं पैसे कमाना चाहते हैं अगर आप अपने कैरियर से रिलेटेड समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप comment box के माध्यम से अपनी समस्या हमसे शेयर कर सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे | अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर Article पढ़ना चाहते हैं | तो आप हमसे topic भेज सकते हैं हम जरूर उस topic पर आर्टिकल लिखेंगे | धन्यवाद लेख को पढ़ने के लिए | .
graphic design से पैसे कैसे कमाए?
sir apane bahot accha se yah blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai