E-shram card kya hai, E-shram card के क्या-क्या फायदे हैं, E-shram me लगने वाले documents कौन से हैं, E-shram card registration के लिए आवश्यक शर्तें,
भारत सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए एक नया प्रोजेक्ट nduw जिसे हम E-shram card के नाम से भी जानते हैं तो दोस्तों आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे कि E-shram card kya hai? E-shram card के क्या-क्या फायदे हैं ?E-shram card registration के लिए आवश्यक शर्तें? क्या kya hai E-shram card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
दोस्तों अगर आपको E-shram card के बारे में जानकारी चाहिए है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि हम इसमें मैं सभी जानकारी आपको देने जा रहे हैं जिससे आपको श्रम कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी
भारत सरकार ने 43.7 करोड़ भारतीयों के लिए E-shram card योजना की शुरुआत की है भविष्य में यह पैमाना बढ़ भी सकता है परंतु अभी तक इस में 5 करोड़ से भी ज्यादा भारतीयों का registration हो चुका है |
E-shram card kya hai ? दोस्तों भारत सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों के हित को ध्यान में रखते हुए एक नया प्रोजेक्ट E-shram card के नाम से शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य मजदूरों को भी उन सभी सुविधा का लाभ मिले जो कि एक सरकारी कर्मचारी को मिलती है जैसे कि दुर्घटना बीमा, मजदूरों का रोजगार , accidental insurance( In case of death ) मैं आपको दो लाख तक का बीमा प्रदान किया जाता है
E-shram card के लिए वे सभी मजदूर जो कि Income tax pay नहीं करते हैं एवं जिन की उम्र 16-60 वर्ष के बीच है वे सभी E-shram card से मिलने वाली योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसका लाभ पूर्णता विकलांग लोगों को दुर्घटना बीमा के तहत उसके परिवार को ₹2,00,000 का मुआवजा एवं आंशिक विकलांग व्यक्तियों को ₹1,00,000 तक का मुआवजा प्रदान किया जाएगा|
E-shram card के क्या-क्या फायदे हैं ?
अभी हमने देखा कि E-shram card kya hai ? E-shram card उन सभी मजदूरों को संगठित करना एवं उन्हें E-shram card के द्वारा पहचान पत्र दिलाना भारत सरकार का उद्देश्य रहा है श्रम कार्ड के माध्यम से मजदूरों के लिए स्वरोजगार, दुर्घटना बीमा , आदि सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है –
- E-shram card से दुर्घटना बीमा 2 lakh तक प्रदान किया जाएगा एवं आंशिक विकलांग लोगों को ₹100000 तक का बीमा प्रदान किया जाएगा
- Registered मजदूरों को UAN card का लाभ दिया जाएगा
- अगर किसी मजदूर की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 lakh रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा |
- E-shram card की सहायता से भारतीय नागरिकों को रोजगार के लाखों अवसर प्रदान किए जाएंगे |
- भारत सरकार भविष्य में अगर माता-पिता के पास E-shram card है तू उनके बच्चों को उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर सकती है |
दोस्तों भविष्य में E-shram card मजदूरों के लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है इससे मिलने वाले लाभ सिर्फ उस मजदूर को मिल पाएंगे जिसने अपना registration E-shram card के लिए करवा कर रखा है इसीलिए आप बिना विलंब के भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर अपना registration करवा सकते हैं
E-shram card के लिए लगने वाले documents कौन से हैं ?
E-shram card के लिए लगने वाले documents कौन से हैं ? तो दोस्तों E-shram card के लिए सामान्य से दस्तावेज जैसे कि आपका नाम आपका चालू मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड एवं बैंक संबंधी जानकारी आपको प्रदान करनी होगी आइए विस्तार से देखते हैं कि आप को किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है –
- Aadhar card
- व्यक्तिगत जानकारी ( name , address, mobile number )
- Educational qualification
- Bank details
इसके अलावा भी आपसे जानकारी जैसे कि आप किस क्षेत्र में कार्यरत हैं जैसे कि electrician,plumber etc
कितने वर्षों से आप इस कार्य को कर रहे हैं आपकी कंपनी का नाम जैसी जानकारी आपको देनी पड़ सकती है एवं आप किस शहर में रह रहे हैं एवं कितने वर्षों से रह रहे हैं यह जानकारी भी आप को देनी होती है इसके अलावा कोई अन्य कोई certificate नहीं देने होती है |
अन्य पढ़े :-
स्विग्गी के साथ बिज़नेस कैसे करे
E-shram card registration के लिए आवश्यक शर्तें ?
E-shram card registration के लिए आवश्यक शर्तें ? श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है एवं आप किसी भी government job के अधिकारी नहीं होना चाहिए या फिर ऐसा कहा जाए कि आप Income tax pay नहीं करते हैं तब आप E-shram card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं इसके अलावा भी अन्य शर्तें हैं आइए देखते हैं –
- व्यक्ति भारतीय नागरिक होना जरूरी है
- हर कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 16-60 वर्ष है वह आवेदन कर सकता है
- व्यक्ति Income tax pay नहीं करता तब वह आवेदन कर सकता है|
- EPFO एवं ESIC कंपनी का सदस्य ना हो तब वह आवेदन कर सकता है
- GOVERNMENT JOB वाले व्यक्ति जोकि INCOME TAX PAY करते हैं E-shram card के लिए आवेदन नहीं कर सकते |
अगर आप भी इन सभी शर्तों के अंतर्गत आते हैं तो आप E-shram card के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए बहुत ही सामान्य सी प्रक्रिया है हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने मोबाइल फोन से या फिर किसी ऑनलाइन CYBER CAFE की मदद से E-shram card के लिए आवेदन कर सकते हैं
E-shram card kya hai, E-shram card के लिए registration कैसे करें ?
E-shram card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? E-shram card मैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको E-shram card की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर आप E-shram card के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको आपका मोबाइल नंबर जो कि आप के आधार कार्ड से लिंक हो वह डालना होता है इसके बाद आपको
- EPFO एवं ESIC कंपनी के सदस्य है YES और अगर नहीं है तो NO पर टिक कर दीजिए|
- इसके बाद आपको आप के आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आती है उसको भरना है एवं एक मोबाइल नंबर जो कि चालू हो उसको डालना होता है वह भरने के पश्चात
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना होता है एवं CONTINUE पर क्लिक करना होगा
- E-shram card पर आप का रजिस्ट्रेशन हो चुका है आप अपनी प्रोफाइल पर जाइए इसके बाद मुझे ENTER OTHER INFORMATION मैं क्लिक कीजिए
- इसके बाद आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपके पिताजी का नाम आप किस कैटेगरी में आते हैं OBC/SC/ST/GEN के बाद आपका
- अगर आप कोई NOMINEE रखना चाहते हैं तो YES पर TICK कीजिएगा इसके बाद
- आप कहां रहते हैं आपका एड्रेस आपका स्टेट आपके शहर का नाम जिला का नाम जैसी जानकारी प्रदान करने के बाद
- इसके बाद आपको अपनी EDUCATIONAL QUALIFICATION से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी
- इसके बाद आपको आपका INCOME CERTIFICATE लगाना होता है इसके बाद आपको
- SELECT करना होगा कि आप किस प्रकार की जॉब करते हैं OCCUPATION AND SKILL इसके बाद हमने जो आधार कार्ड नंबर डाला है उस के माध्यम से हमें हमारे बैंक की जानकारी दिखाई देती है अगर उसमें कुछ बदलाव करने हो तो हम कर सकते हैं अदर वाइज TERMS AND CONDITION पढ़कर आप सबमिट कर सकते हैं |
इसके बाद आप उसी वेबसाइट से अपना E-shram card DOWNLOAD कर सकते हैं
CONCLUSION –
दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से वह सारी जानकारी प्राप्त की E-shram card के बारे में की E-shram card क्या है ? E-shram card के क्या-क्या फायदा है ? E-shram card के लिए आवश्यक शर्तेंE-shram card के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट?
अगर दोस्तों E-shram card को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझे COMMENT BOX के माध्यम से आप अपनी प्रॉब्लम हमसे शेयर कर सकते हैं हम आपको कम से कम समय में REPLY करेंगे
0 thoughts on “E-shram card kya hai | What is E-shram card in Hindi {April 2022}”