Crowdfunding kya hota hai | Crowdfunding Meaning in Hindi { New April 2022 } 

Crowdfunding kya hota hai: दोस्तों  क्राउडफंडिंग को 1 लाइन में समझा जाए  तो क्राउडफंडिंग का अर्थ होता है बहुत सारे लोगों से पैसे एकत्रित करना . इसे हम एक उदाहरण के साथ समझते हैं जैसा की आप सभी ने अपने बचपन में देखा होगा कि किसी भी शुभ अवसर  जैसे जगराता भंडारा या होलिका दहन पर कुछ लोग आपके घर के सामने आकर आप से चंदा मांगते थे और आप अपने मर्जी अनुसार उन्हें फंड करते थे अर्थात उन्हें पैसे देते थे असल में वह लोग क्राउडफंडिंग कर रहे होते हैं लेकिन वह ऑफलाइन तरीका है .  

 दोस्तों आशा करता हूं इस उदाहरण से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Crowdfunding kya hota hai लेकिन क्या आपको पता है कि आप ना  सिर्फ सामाजिक सार्वजनिक कार्यों के लिए क्राउडफंडिंग ले सकते हैं बल्कि अपने किसी बिजनेस आइडिया को धरातल पर उतारने के लिए भी आप क्राउडफंडिंग ले सकते हैं. 

जैसे-जैसे भारत डिजिटल होता जा रहा है वैसे वैसे लोगों की जरूरतें जीने का तरीका बहुत तेजी से बदल रहा है . आजकल हमें क्राउडफंडिंग करने के लिए घर घर जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि आप ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कर सकते हैं . 

ऑनलाइन क्राउडफंडिंग 

ऑनलाइन क्राउडफंडिंग की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें क्षेत्र की कोई सीमा नहीं रहती किसी व्यक्ति या फिर किसी संस्था को अपने कार्य को करने के लिए यदि फंडिंग की जरूरत है तो वह ऑनलाइन फंडिंग के प्लेटफार्म की मदद से ना सिर्फ अपने एरिया, शहर,  देश बल्कि इस पृथ्वी पर मौजूद लगभग सभी देशों से फंड  इकट्ठा कर सकते हैं.  जहां से क्राउडफंडिंग  ली जा सकती हो . 

क्राउडफंडिंग कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों क्राउडफंडिंग 3 प्रकार की होती है

  1. इन्वेस्टमेंट बेस्ड क्राउडफंडिंग
  2. डोनेशन बेस्ड क्राउडफंडिंग 
  3. Debt based क्राउडफंडिंग

 इन्वेस्टमेंट बेस्ड क्राउडफंडिंग: क्राउडफंडिंग शायद इसी की वजह से आज इतना चर्चित विषय बन गया है क्योंकि यह बिजनेस मैन के लिए  फंड इकट्ठा करना काफी आसान कर देता है . इस प्रकार की क्राउडफंडिंग में होता यह है जिस भी व्यक्ति को फंडिंग की आवश्यकता होती है वह अपने व्यवसाय को समझ कर अपने प्रोटोटाइप को तैयार करके अपने विचारों को लोगों के सामने रखता है और उसके बिजनेस मॉडल पर विचार करके इन्वेस्टर्स उसकी बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं और बदले में उसकी कंपनी का हिस्सेदारी लेते हैं . 

अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए क्राउडफंडिंग लेने का सोच रहे हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट बेस्ट क्राउडफंडिंग  लेना होगा जिसके लिए आपको अपने मार्केट को समझना होगा और आपका व्यवसाय कैसे काम करेगा उसकी सारी जानकारी लोगों के बीच रखनी होगी ताकि लोग उस पर विचार कर सके और अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकें लेकिन बदले में इन्वेस्टर्स आपकी कंपनी  या बिजनेस का हिस्सेदारी  लेंगे. 

डोनेशन बेस्ड क्राउडफंडिंग: क्राउडफंडिंग का जन्म एसी मॉडल पर हुआ क्योंकि इसमें लोग किसी सर्विस या फिर कोई ऐसा अवसर  जिसमें वह सम्मिलित होकर फायदा उठा सकें ऐसी जगह पर ही फंड किया करते थे. उदाहरण के लिए नवदुर्गा, होलिका दहन आदि. 

लेकिन इस प्रकार की फंडिंग के कई पहलू हैं जैसे कई बार लोगों को कोई मोह नहीं होता पर फिर भी वह किसी  सर्विस या फिर किसी की बीमारी के लिए पैसे दान कर देते  है  इसमें लोगों का प्रेरणा लोगों की मदद करना होता है उदाहरण के लिए आज के समय में बहुत सारे लोग NGO  में बहुत सारा पैसा दान करते हैं . 

Debt based क्राउडफंडिंग: इस प्रकार की क्राउडफंडिंग में इन्वेस्टर का एक ही मकसद होता है वह किसी भी प्रकार से कंपनी को लोन दे सके और बाद में वह इसके बदले  लोन का इंटरेस्ट ले सके.  इसमें प्रकार की क्राउडफंडिंग में देखा गया है कि ज्यादातर इन्वेस्टर प्रोडक्ट या उस बिजनेस में इंटरेस्टेड नहीं होते. 

दोस्तों अभी तक हमने जाना कि crowdfunding kya hota hai और क्राउडफंडिंग के कितने प्रकार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्राउडफंडिंग को किस किस कार्य के लिए उपयोग में लिया जा सकता है?

क्राउडफंडिंग किस किस कार्य के लिए उपयोग में ली जा सकती है? 

  • जरूरी सामाजिक कार्य को पूरा करने के लिए
  •  किसी बिजनेस आइडिया को एक्जिक्यूट करने के लिए
  •  किसी जरूरतमंद की पढ़ाई व इलाज के लिए 

Crowdfunding kaise le in Hindi

  • क्राउडफंडिंग लेने के लिए सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आप क्राउडफंडिंग क्यों लेना चाहते हैं और इससे इन्वेस्टर्स और आपके बिजनेस को कैसे लाभ है.  आपको क्राउडफंडिंग लेने के लिए एक अच्छी सी कहानी तैयार करनी है लेकिन इसमें कोई भी झूठ नहीं होना चाहिए आपको उस कहानी के माध्यम से लोगों को समझाना है कि उन पैसे से  लोगों को इन्वेस्टर्स को कैसे लाभ है. 
  •  क्राउडफंडिंग  लेने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन आपको क्राउडफंडिंग इकट्ठा करने से पहले यह ध्यान में रखना है कि आप उन्हीं जगह से क्राउडफंडिंग करें जो प्लेटफार्म आपके विचारों पर क्राउडफंडिंग करता  हो  नहीं तो आपकी रिक्वेस्ट डिक्लाइन भी की जा सकती है . 
  • इसके बाद क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर आपके विचारों से संबंधित सारी जानकारी के बारे में अच्छे से जांच की जाएगी जिसके लिए जरूरी है कि आप बिल्कुल सटीक जानकारी उन्हें दे अगर आपने उन्हें गलत जानकारी दी तो आप पर केस भी किया जा सकता है
  •  इसके बाद बारी आती है मार्केटिंग की आप उसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं जितने ज्यादा लोगों तक आप अपने कैंपेन को पहुंचाएंगे इतने ज्यादा  फंड आप इकट्ठा कर पाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपको अपने कैंपेन को उन लोगों तक पहुंचाना है जो  उनके इंटरेस्ट के मुताबिक फंड करने में इंटरेस्टेड हो . 
  • सब कुछ सही रहा तो आप देखेंगे की  क्राउडफंडिंग जल्दी ही चालू हो जाएगी और ध्यान रहे कि जब तक कैंपियन चल रहा होगा आपको सभी संबंधित प्रश्न के तुरंत उत्तर देने हैं और साथ ही साथ जो आपकी मदद करता है उन्हें धन्यवाद करना ना भूले. 

क्राउडफंडिंग लेने के फायदे

 दोस्तों वैसे तो क्राउडफंडिंग देने के बहुत सारे फायदे हैं आज उन्हीं फायदा में से कुछ फायदों को हम देखेंगे. 

  • ज्यादा लोगों तक पहुंचना:  दोस्तों ऑनलाइन क्राउडफंडिंग की सबसे खास बात यही है कि आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं और जो आपको फ्रेंड करने में इंटरेस्टेड हैं उन्हें आप आसानी से टारगेट करके आप अपनी ऐड को दिखा सकते हैं. 
  •  अपने विचारों को समझाना:   ऑनलाइन क्राउडफंडिंग लेने  मैं आप को सबसे ज्यादा सहूलियत इस बात की हो जाती है कि आपको अपने मैसेज, बिजनेस मॉडल को सिर्फ एक बार ही समझाना होता है जिसके बाद उसे रिकॉर्ड कर लिया जाता है और लोगों को वही मैसेज दिखाया जाता है जिससे आपका काफी टाइम बचता है. 
  •  मार्केटिंग:  दोस्तों ऑनलाइन क्राउडफंडिंग में मार्केटिंग बहुत महत्वता रखती है क्योंकि मार्केटिंग की ही वजह से आप ज्यादा लोगों तक पहुंच पाते हैं और ज्यादा लोगों से फंडिंग उठा पाते हैं जिससे आपको पैसे मिलने में काफी आसानी होती है
  • ब्रांडिंग:  दोस्तों जब आप अपने बिजनेस के लिए क्राउडफंडिंग कर रहे होते हैं तो इसके साथ ही साथ आपकी ब्रांडिंग भी हो रही होती है क्योंकि लोग बार-बार आपके बिजनेस के बारे में सुनते हैं जिससे आगे चलकर आपके बिजनेस को फायदा होता है. 

क्राउडफंडिंग के लिए प्लेटफॉर्म्स

आज डिजिटल क्राउडफंडिंग के बहुत सारे प्लेटफार्म से उन सभी प्लेटफार्म उसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे. अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म से आज हम उन्हें प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानेंगे. 

Milaap: मिलाप एक ऑनलाइन फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर ज्यादातर लोग गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करता है यहां पर आप अपना भी कैंपेन रन कर सकते हैं अगर motive है किसी गरीब की सेवा करना स्कूल खुलवाना सड़क बनवाना अंधे बच्चों की मदद करना आदि. 

मिलाप डोनेशन क्राउडफंडिंग के अलावा उधार भी देता है. मिलाप अपने प्लेटफार्म पर क्राउडफंडिंग करने के लिए पूरी रकम का आठ परसेंट चार्ज करता है. बाकी की जानकारी आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं जिसकी लिंक हमने नीचे दी है. 

https://milaap.org/

Bit Giving:  बेटगिविंग एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है जो नए बिजनेस आइडिया,  कलात्मक विचारों,   को पंख देता है. इस प्लेटफार्म में ज्यादातर स्टार्टअप आईडियाज के ऊपर  फंड रेस किया जाता है अगर आप भी अपने बिजनेस आइडिया को लेकर क्राउडफंडिंग करना चाहते हैं तो शायद Bit Giving आपके लिए ही है. ज्यादा जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट पर  जा सकते हैं. 

Ketto: किट्टू भी एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर लगभग हर प्रकार के विचारों के लिए फंडिंग की जाती है जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी,  किसी अनाथ की पढ़ाई का खर्च,  पशुओं के लिए रखरखाव, किसी स्टार्टअप के लिए पैसे इकट्ठा करना आदि. 

इस प्लेटफार्म की मदद से आप इंटरनेशनल पेमेंट भी आसानी से एक्सेप्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको मिलता है 24 घंटे का सपोर्ट अगर आपको किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप सपोर्ट टीम से बात करके समाधान ले सकते हैं. 

 किट्टू में अब तक 55 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डोनेट किया है और यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.  ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट कर सकते हैं 

https://www.ketto.org/

Crowdera: क्राउडेरा क्राउडफंडिंग के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है और यह अपनी क्राउडफंडिंग सर्विस के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लेता जोकि बहुत बड़ी बात है. क्राउडेरा का ऐसा मानना है कि इन्होंने लाखों लोगों की मदद की है वहीं इनके लिए काफी है और इस प्लेटफार्म को खोलने का भी यही मकसद था. 

अब तक क्राउडेरा क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म से ही मिलियंस में फंड राइजिंग हो चुकी है.  और जानकारी के लिए आप क्राउडेरा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

https://www.gocrowdera.com/

Impact Guru: इस क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत सन 2014 में की गई थी और इस प्लेटफार्म को बनाने का मकसद बिजनेस,  स्टार्ट अप कॉरपोरेट आदि को सहायता करने का था जो काफी हद तक पूरा हो रहा है,  अगर आप अपने बिजनेस को या फिर स्टार्टअप करने के लिए क्राउडफंडिंग करना चाहते हैं तो आप इंपैक्ट गुरु की तरफ देख सकते हैं. 

इंपैक्ट गुरु के फाउंडर खुशबू जैन और पीयूष जैन जी हैं अगर आप इस प्लेटफार्म पर फंड राइजिंग करते हैं तो कुल अमाउंट से पांच परसेंट फीस चार्ज किया जाता है.  बाकी की जानकारी के लिए आपन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं 

https://www.impactguru.com/

दोस्तों यह  थे पांच ऐसे प्लेटफॉर्म्स  जहां से आप फंडिंग ले सकते हैं. 

सारांश

दोस्तों क्राउडफंडिंग एक ऐसा जरिया है जहां से एक अमीर किसी गरीब की मदद कर सकता है और उसकी जिंदगी में बदलाव ला सकता है. जैसे जैसे लोगों को क्राउडफंडिंग के बारे में मालूम चल रहा है वैसे वैसे लोग भारत के बेहतर भविष्य के लिए फंडिंग दे रहे हैं जिससे काफी लोगों का भला हो रहा है. 

 ऐसे में अगर आप भी चाहे तो फंडिंग के जरिए लोगों की मदद कर सकते हैं और साथ ही साथ खुद भी  क्राउडफंडिंग कर सकते हैं. 

अन्य पढ़े:-

E-shram card kya hai | What is E-shram card in Hindi {March 2022}

CAR LOAN IN HINDI |कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? {March 2022}

Bank of India personal loan in Hindi | BOI से पर्सनल लोन लेने की पूरी जानकारी {March 2022}

Bank of Baroda gold loan kya hai |Bank of Baroda gold loan in Hindi {March 2022}

Home loan ke liye kaise apply kare | Home loan in Hindi {March 2022}

 दोस्तों आशा है आपको Crowdfunding kya hota hai समझ में आ गया होगा अगर आपको कुछ भी समझने में कठिनाई हो रही है तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं. 

Leave a Comment