CPA marketing क्या है ? CPA marketing se paise kaise kamaye ? CPA एवं Affiliate Marketing मैं क्या Difference है ?
CPA Marketing ( Cost per Action ) दोस्तों जब किसी कंपनी को डाटा कलेक्ट करना होता है या फिर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए Marketing करनी होती है तब कंपनी CPA Marketing का सहारा लेती है जिसकी सहायता से blogger, youtuber, Page admin के द्वारा Digital product sell करना होता है या फिर product के लिए lead प्राप्त करनी होती है, CPA के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को signup कराना होता है या फिर interested लोगों की information collect करनी होती है | तब CPA Marketing का use किया जाता है |
CPA और Affiliate Marketing किस तरह से एक दूसरे से अलग है आइए इसके बारे में जानकारी लेते हैं Basically Affiliate marketing मैं आपको per sell के According पैसे मिलते हैं परंतु CPA मैं आप को per Conversion कि पैसे मिलते हैं | कहने का मतलब यह है कि आप किसी कंपनी जैसे – Insurance Company मैं active किसी खास ऑफर को Promote करते हैं तो उस पर जितने भी Signup होते हैं | आपको उस हिसाब से कैसे प्राप्त होते हैं | या फिर Company आप को predefined कर देती है कि इतने fresh login पर इतने पैसे प्राप्त होंगे |
CPA marketing kya hai ?
CPA (Cost Per Action) का use किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए free trial के लिए signup कराने के लिए या फिर company कि किसी special offer को promote कराने के लिए किया जाता है | CPA Marketing मैं किसी sell पर नहीं बल्कि per Action के पैसे प्राप्त होते हैं | जैसे कि – Company से आपका contract 10,000 fresh signup पर 5,000 रुपए के लिए बात हुई तो आपको Product sell से मतलब नहीं होता है | आप का टारगेट कंप्लीट होने पर पैसे आपके अकाउंट का ट्रांसफर हो जाते हैं |
CPA Marketing के द्वारा आप किसी कंपनी के Special offer को Promote कर सकते हैं | CPA Marketing मैं ज्यादातर credit /debit card details नहीं पूछी जाती है तो transition बहुत सरल हो जाता है | मान लीजिए आप एक Insurance sector का Blog चलाते हैं | तो आप को Insurance कंपनी पैसे pay कर सकती है | अगर आप कंपनी के किसी offer को promote करते हैं या फिर आप अपने Blogg पर आने वाले traffic को सीधे target company पर Divert करते हैं | उस ट्रैफिक से service sell होती है तो कंपनी आपको एक बहुत
अच्छा Amount pay करती है |
CPA Marketing काम कैसे करता है ?
CPA Marketing एक प्रकार के विशेष per form filling, per Signup, per free trial login etc. एक्शन पर आप को पैसे देता है CPA Marketing की सहायता से आप – DataBase, subscriber, email जैसी जानकारी की सहायता से service प्रमोट कर सकते हैं
यहां आपको आपके DataBase share करने के पैसे भी प्राप्त होते हैं | CPA Marketing
CPA marketing se paise kaise kamaye ?
CPA Marketing marketing se paise kaise kamaye ? CPA Marketing से पैसे कमाना बहुत आसान है बस आपको Dr.cash,click -booth, click dealer जैसी कंपनियों जो कि आप हो CPA Marketing के लिए अच्छा खासा कमीशन प्रदान करती हैं |जिनकी मदद से आप per action पर पैसे कमा सकते हैं |
इन कंपनियों पर पहले से ऐसे बहुत सारे भारतीय हैं एवं बहुत सारी के लोग हैं जो CPA Marketing के द्वारा बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं| आप भी कमा सकते हैं, ये सभी कंपनियां विश्वसनीय होती हैं fraud या scam से पूर्ण रूप से सुरक्षित होती है |
आप Dr.cash,click -booth, click dealer किसी भी कंपनी की पर जाकर अपने blog से relevant topic के साथ affiliate program join करके पैसे कमा सकते हैं |
कंपनियां आपका दिन भर के लिए बहुत सारे task देती है आप जितने ज्यादा task पूरे करते जाएंगे आपके अकाउंट में उतने ही ज्यादा पैसे प्राप्त होंगे कंपनी आपको आपके task के लिए उचित commission प्रदान करती है एवं यह आपके अकाउंट में 3 दिनों के भीतर जमा हो जाते हैं | इसके लिए आपको आपके अकाउंट की details कंपनी को प्रदान करनी होती है |
दोस्तों हमने आपको CPA Marketing एवं कंपनी के affiliate program के बारे में बताएं अगर आप इन प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो, आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आप affiliate program को ज्वाइन करेंगे तो आप घर बैठे बिना एक पैसे की investment की पैसे कमा सकते हैं और यह पूर्णता safe and secure है
दोस्तों आपके द्वारा earning e-wallet , paypal, bank transfer के द्वारा सुरक्षित रूप से आपके अकाउंट में transfer हो जाती है |
CPA एवं Affiliate marketing में क्या Difference है ?
अब हम आपको CPA एवं Affiliate Marketing मैं क्या difference है ? आइए इसके के बारे में जानते हैं दोस्तों CPA marketing के द्वारा user per action पर कमीशन प्राप्त होता है | परंतु Affiliate Marketing मैं ऐसा नहीं है, इस पर जब कोई User आपका product या services sell होती है तब आपको Commision प्राप्त होता है |
दोस्तों ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो कि CPA एवं Affiliate Marketing program दोनों ही प्रकार के प्रोग्राम चलाती है, और आप उस कंपनी को ज्वाइन करके, company के द्वारा दिए गए online task complete करके पैसा कमा सकते हैं |
दोस्तों अगर आप blogg या फिर किसी भी प्रकार का कोई Page operate कर रहे हैं तो आप CPA marketing के द्वारा आप एक अच्छी side income genrate कर सकते हैं |
अन्य पढ़े :-
Graphic Design se paise kaise kamaye
Content writing se paise kaise kamaye
Affiliate marketing se paise kaise kamaye
Conclusion –
इस लेख के माध्यम से CPA marketing के बारे में जानकारी प्राप्त की CPA marketing क्या है ? CPA marketing काम कैसे करता है ? एवं CPA marketing marketing se paise kaise kamaye ? अगर आप भी CPA marketing की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जरूर Dr.cash ,click -booth, click dealer, cpalead.com किसी भी कंपनी का affiliate program ज्वाइन करके CPA marketing द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
इस लेख को पढ़ने के लिए आपका “ धन्यवाद “ अगर आपको CPA marketing से जुडी समस्या का सामना कर रहे हैं , आप हमसे जरूर share कीजिए हम आपकी समस्या का समाधान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे |
Keep up the good work.