Topic covered: Content Writing se paise kaise kamaye ? Content Writing क्या है ?Content Writing के कार्य क्या क्या है ? कंटेंट राइटिंग Content Writing कहां से सीखे ? hindi Content Writer salary in India.
Content Writing se paise kaise kamaye: आज भी इस लेख के माध्यम से कंटेंट राइटिंग के बारे में जाने जा रहे हैं कि आखिर – कंटेंट राइटिंग क्या है दोस्तों जब भी आप अपनी वेब ब्राउज़र मैं कोई भी problem query लिखते हैं तो उसके बदले में वेब ब्राउज़र आपको बहुत सारे वेबसाइट की लिंक दिखाता है जब आप किसी भी लिंक पर जाते हैं तो आपको आर्टिकल दिखाई देता है जो कि एक special format मैं होता है इसे ही कंटेंट कहा जाता है एवं जो भी व्यक्ति आर्टिकल लिखता है उसे हम Content Writer के नाम से जानते हैं |
दोस्तों Content Writing के लिए यह बिल्कुल भी निर्भर नहीं करता कि आपके भाषा में निपुण हैं आपको सिर्फ किसी भी एक भाषा का सामान्य ज्ञान होना जरूरी है यह जरूरी नहीं है कि आपको इंग्लिश अंग्रेजी भाषा का बहुत अच्छा ज्ञान है आप अपनी mother language – हिंदी, english, spanish, chinese etc किसी भी भाषा को चयन करके अपने Content Writing के कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं |
दोस्तों लेख के माध्यम से हम आपको आपके जरूरत से जुड़े प्रत्येक जानकारी देने वाले हैं अगर आपको Content Writing के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है कोई बात नहीं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Content Writing के बारे में संपूर्ण ज्ञान हो जाएगा एवं उसके बाद आप अपनी Content Writing के कैरियर की शुरुआत कर पाएंगे एवं हम आपको इस लेख के माध्यम से एक बेहतरीन Content Writer कैसे बने यह भी बताने जा रहे हैं
तो आप इस लेख को पूर्ण पढ़ें ताकि छोटी से छोटी जानकारी आपको प्राप्त हो सके आइए देखते हैं कि कंटेंट राइटिंग क्या है |
Content Writing क्या है ? Content Writing se paise kaise kamaye ?
तो दोस्तों Content Writing और कुछ भी नहीं एक वेबसाइट के अंदर दी गई जानकारी जो हमें एक लेख article के माध्यम से दी जाती है इसे ही कंटेंट कहा जाता है एवं जब आप किसी blogger के लिए article लिखने लगते हैं तो उसे Content Writing की संज्ञा दे दी जाती है |
Content Writing के द्वारा आप घर बैठे बिना एक रुपए खर्च किए आप बिल्कुल फ्री में दो-तीन घंटे आर्टिकल लिखकर दिन का 500-10,000 रुपए तक कमा सकते हैं दोस्तों जैसे जैसे आपको Content Writing मैं experience हो जाएगा फिर आप एक आर्टिकल का 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं एवं पैसे इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि आप per word कितने रुपए charge करते हैं अभी हमने जाना कि Content Writing क्या है आइए अब हम देखे हैं कि Content Writing kaha se seekhe ?
Content Writing कहां से सीखे ?
Content Writing कहां से सीखे ? तो हम आपको बता दें की ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जगह पर paid course बने हुए हैं जिस पर आप पैसे खर्च करके Content Writing सीख सकते हैं परंतु हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप फ्री में article writing कर सकते हैं
दोस्तों हमारा यह सुझाव है कि आप reference के लिए किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल पढ़ सकते हैं एवं हम जिस वेबसाइट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो साइट पर जाकर practise कर सकते हैं https://www.blogger.com/ एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप free मैं content writing करना सीख सकते हैं एवं इसी वेबसाइट पर अपने द्वारा लिखे कंटेंट को पोस्ट कर सकते हैं जब आपके post पर traffic बढ़ने लगता है तब आपको blogger.com से पैसे भी प्राप्त करने लगते हैं |
तो दोस्तों आप blogger.com के माध्यम से फ्री में कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं हमारा यह सुझाव है कि Content Writing सीखने के लिए आप हर प्रकार के आर्टिकल लिखने की कोशिश करें जैसे कि – finance , fashion, lifestyle, medicare etc अगर आप प्रत्येक field से रिलेटेड 15-20 article लिख लेते हैं तब आप किसी ब्लॉगर के पास अपने आर्टिकल लेकर जा सकते हैं वह आपके आर्टिकल देखकर आपको content writer hire कर लेगा |
एक बेहतरीन Content Writer बनने के लिए क्या करें Content writer के कार्य क्या-क्या है ?
Content Writing karke paise kaise kamaye ? Content Writing क्या है ?Content Writing के कार्य क्या क्या है ? एक बेहतरीन Content Writer बनने के लिए क्या करें ? Content Writer के कार्य क्या क्या है ?
दोस्तों एक बेहतरीन Content Writer बनने के लिए आपको बहुत सारी practise एवं content को लेकर थोड़ी जागरूकता की आवश्यकता है एवं वह सारे point हम आपको बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप एक बेहतरीन Content Writer बन सकते हैं –
- Content Writing का सबसे बड़ा rule यह है कि आपके द्वारा लिखित ARTICLE unique होना चाहिए | अन्यथा आपकी वेबसाइट copy rights का शिकार हो सकती है एवं वेबसाइट ban को भी किया जा सकता है |
- आप जिस topic पर ARTICLE लिखना चाहते हैं उससे जुड़े blog reference के लिए पढ़ सकते हैं | एवं उसे अपनी भाषा में अपने आर्टिकल में लिख सकते हैं |
- आपका ARTICLE to the point होना जरूरी है अन्यथा viewer अपना time waste समझ कर quiet कर देंगे |
- आपके आर्टिकल को पढ़ने के बाद viewer SATISFIED होना जरूरी है अन्यथा वह दोबारा आपके BLOGG को पढ़ना पसंद नहीं करेगा |
- आप भले ही दिन भर में एक ही ARTICLE लिखे परंतु वह सुंदर, स्पष्ट, एवं आर्टिकल VIEWER की query का solution होना चाहिए |
Content writing se paise कमाने के मुख्य 4 तरीके ?
Content Writing के द्वारा पैसे कमाने के मुख्य 4 तरीके ? दो कंटेंट राइटिंग पैसे कमाने की और भी बहुत सारे तरीके internet पर मौजूद है परंतु हम आपके साथ सबसे प्रमुख 4 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर लाखों-करोड़ों भारतीय मौजूद है जो कि Content Writing के द्वारा महीने का 50,000 रुपए से भी ज्यादा कमा रहे हैं और आप भी से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आइए देखते हैं किस प्रकार से Content Writing के द्वारा पैसे कमाए सकते हैं –
- Blogging –
दोस्तों अगर आप खुद ब्लॉगिंग करते हैं तो अपने लिए Content Writing कर सकते हैं अगर आपका कोई blogg नहीं है तब आप किसी professional blogger के लिए content Writing कर सकते हैं जिसके लिए वह आपको अच्छे खासे पैसे प्रदान करेगा एवं आप को experience प्राप्त हो जाएगा कि किस प्रकार से blog के लिए article लिखते हैं future में आप अपना खुद का blog भी शुरू कर सकते हैं किस प्रकार से आप blogging से पैसे कमा सकते हैं |
- News dogs –
यह एक वेबसाइट है जहां पर आप news से related article post कर सकते हैं एवं इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं दोस्तों यह बहुत आता है आपको latest new से related article लिखना होता है एवं यह आर्टिकल जितना बेहतरीन होगा लोग को इतना पढ़ना पसंद करेंगे एवं आपको उसके उतने ही ज्यादा पैसे प्राप्त होंगे |
- Freelancing –
दोस्तों freelancing के द्वारा भी आप content writing करके पैसे कमा सकते हैं दुनिया में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो कि छोटे मोटे काम के लिए freelancing website पर अपना काम करवाने आती है | एवं आप भी उन कंपनी के लिए article लिखकर पैसे कमा सकते हैं | हम आपसे कुछ मुख्य freelancing website के बारे में discus करने जा रहे हैं जिन पर आप signup करके content writing के द्वारा बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |
हम आपसे कुछ ऐसी फ्रीलांसर वेबसाइट के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिस पर जाकर आप अपनी skill एवं hard work के द्वारा किसी भी कंपनी के लिए Content Writing कर सकते हैं |
अन्य पढ़े :-
Meme page se paise kaise Kamaye -March 2022
T-shirt Printing Business kaise kare -New March 2022
CNG gas Station Kaise khole -Updated 2022
Egg ka business Kaise start kare {Updated March 2022}
Content writing के लिए freelancing वेबसाइट कौन-कौन सी है :-
Content Writing के लिए freelancing website कौन-कौन सी हैं ? इसके पहले हम यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि freelancing website किस प्रकार से कार्य करती हैं –
नीचे दी गई किसी भी वेबसाइट पर कार्य करने के लिए आपको सबसे पहले website पर जाकर signup कर लेना है उसके लिए आपको name, Email Id, Mobile number, Password की सहायता से आप किसी भी freelancing website पर login कर सकते हैं उसके बाद आप को अपनी Profile Setup complete करना होगा जहां पर आप अपने बारे में अपनी Skill के बारे में , अपने bank संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी | जिसके बाद आप किसी भी freelancing website से Content Writing का काम पकड़ सकते हैं |
- Fiverr
- Upwork
- People per hour
- Guru
- Freelancer
- Freelance writing
- Flexjobs
यह सभी top rated freelancing website है जहां पर लाखों-करोड़ों लोग घर बैठे सेल्फ Content Writing करके महीने का 50,000-unlimited तक पैसे कमा रहे हैं और आप भी इन वेबसाइट का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं |
एक बेहतरीन Content लिखने के लिए क्या करें ?
एक बेहतरीन Content के लिए क्या करें ? तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आप एक बेहतरीन Content किस प्रकार से तैयार कर सकते हैं हम आपसे कुछ महत्वपूर्ण tips share करने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप एक बेहतरीन Content लिख सकते हैं –
- आप जिस भी topic पर Content लिखें के बारे में बहुत ध्यान पूर्वक research करें एवं लिखने से पूर्व उसकी रूपरेखा blue print बना ले |
- Content में उपयोग होने वाले technical words के बारे में जरूर बताएं |
- किसी भी Content को लिखने से पूर्व यह समझने की पढ़ने वाले व्यक्ति viewer को आपके लेख के बारे में पूर्ण जानकारी हो सकती है कुछ viewer को बिल्कुल भी जानकारी नहीं हो इस बात का ध्यान रखें लेख लिखें | कहने का तात्पर्य यह है कि basic जानकारी से अपने लेख की शुरुआत करें |
- किसी भी कंटेंट मैं यह सुनिश्चित कर ले की आने वाला पैराग्राफ पूर्व पैराग्राफ से link हो तभी viewer आपके पूरे लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ने की कोशिश करेगा |
- आपकी कंटेंट की heading इतनी आकर्षक होनी चाहिए कि viewer की अंतरात्मा से आपके लेख को पढ़ने की आवाज आए |
मुख्य बिंदुओं का प्रयोग आप अपने लेख में करके बेहतरीन result देख सकते हैं |
Hindi Content Writer salary in india ?
दोस्तों Hindi Content Writer salary in india ? Hindi Content Writer India मैं महीने का कितना कमा लेते हैं ? तो हम आपको बता दें कि अगर आप ने अपना कैरियर अभी-अभी शुरू किया है तो आप एक आर्टिकल से 200-300 रुपए कमा सकते हैं यदि आप कम से कम दिन के 2 आर्टिकल लिखते हैं तो 500 रुपए देना एवं जब आप आर्टिकल बेहतरीन लिखना शुरू कर देंगे तब आप एक आर्टिकल पर 500-1000 रुपए तक कमाने लग जाएंगे जिससे आपका महीने का 30,000-50,000 रुपए तक कमा सकते हैं
दोस्तों जब आपके द्वारा लिखे कंटेंट पर बहुत ज्यादा traffic आने लग या यह कहें कि जब आप एक Famous Content Writer बन जाए तब आप per word paise charge कर सकते हैं तब आपकी महीने की salary 1,00,000 रुपए या इससे अधिक भी हो सकती है |
conclusion :-
इस लेख के माध्यम से हमें जाना कि Content Writing क्या है Content Writing se paise kaise kamaye ? Content Writing क्या है ?Content Writing के कार्य क्या क्या है ? एक बेहतरीन Content Writer बनने के लिए क्या करें ? Content Writer के कार्य क्या क्या है ? hindi Content Writer salary in india ?
तो दोस्तों जहां पर हमने freelancing website के बारे में भी जाना जो कि Content Writing expert को काम प्रदान करती है आप किस तरह से freelancing से Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं दोस्तों अगर आप भी Content Writing करके पैसे कमाना चाहते हैं ? एवं आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं अपने Content Writing के कैरियर की शुरुआत करने के लिए तो आप हमसे अपनी समस्या share नीचे Comment Box के माध्यम से कर सकते हैं
दोस्तों अगर आप इस लेख को लेकर कुछ सुझाव हमें देना चाहते हैं तो नीचे Comment Box के माध्यम से हमें दे सकते हैं | अंत में आप सभी लोगों का धन्यवाद इस लेख के माध्यम से हमसे जुड़ने के लिए |