CNG gas station Kaise khole in Hindi {April 2022}

CNG gas station Kaise khole in Hindi, CNG gas station खोलने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है,  CNG gas station खोलने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगती है, CNG gas station खोलने के लिए किस प्रकार से आप आवेदन कर सकते हैं.

दोस्तों केंद्रीय सरकार द्वारा भारत में प्रदूषण के रोकथाम के लिए भारत सरकार सीएनजी वाहन एवं इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही है एवं भारत में जितनी भी कंपनियां है इसके अलावा पूरे विश्व में जितनी भी ऑटोमोबाइल कंपनियां है वह पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही है

 सीएनजी वाहन ना सिर्फ पेट्रोल डीजल से कम प्रदूषण फैलाते हैं एवं इनका उपयोग और भी आसान है ऐसे में जहां पूरे विश्व में सीएनजी द्वारा चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है अगर आप CNG gas station  खोलते हैं तो आप आने वाले समय में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |

 दोस्तों अगर आप  भी CNG gas station  खोलना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पूरा  पढ़िए  क्योंकि इसमें हम आपको वह सारी सूचनाएं जानकारी आपको देंगे जो कि आपको  मदद करेगी CNG gas station  खोलने में हम आपको वह सारी जानकारी दे देंगे, जिसका उपयोग करके आप CNG gas station खोल सकते हैं | 

Nex gen energia कंपनी जोकि  केंद्रीय सरकार के साथ  साझा करके आपको CNG gas station  खोलने में मदद कर रही है एवं भारत सरकार ने यह तय किया है कि 2030  तक भारतवर्ष में 10,000 से भी ज्यादा CNG gas station  खोलने का इरादा किया है एवं nex gen energia  कंपनी हमारी मदद कर रही है जिससे कि हम CNG gas station  हो सकते हैं | 

CNG gas station खोलने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

दोस्तों केंद्रीय सरकार ने कुछ कंपनियों के साथ  प्रत्येक state स्टेट में CNG gas station  खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहन दे रही है ऐसे में आप इस योजना का फायदा उठाकर अपनी बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं एवं अपना खुद का CNG gas station  खोल सकते हैं भविष्य में यह भी आगे ही पड़ेगा इसमें फेल होने के चांस  बहुत कम है

आइए देखते हैं कि CNG gas station  खोलने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है 

  1. CNG gas station खोलने के लिए  आपके पास  खुद की जमीन का होना जरूरी है अन्यथा आपके पास उस जमीन की NOC ( non objection certificate ) एवं leaves certificate  होना जरूरी है
  2. CNG gas station आप उस जमीन पर नहीं बोल सकते जिस पर green belt लगा  हो |
  3. अगर आपकी  जमीन agricultural land  मैं आती है तो आपको उसको non-agricultral land  मैं परिवर्तित कर आना होगा तत्पश्चात आप उस जमीन  को लेकर आवेदन कर सकते हैं 
  4. अगर आप जमीन किराए पर लेकर उस पर CNG gas station  खोलना चाह रहे हैं तो आपको उसका leaves agreement  अवश्य रूप से लगाना होगा |
  5.  इसके अतिरिक्त  भूमि स्वामी के पर्सनल डॉक्यूमेंट या  जिसके नाम पर CNG gas station  खुलने का आवेदन किया गया है उसके personal document  की जरूरत पड़ सकती है |
  6. Aadhar card, bank id, pan card, mobile number, email id, residence proof etc सर्टिफिकेट होना जरूरी है| 

CNG gas station खोलने के लिए आवश्यक शर्तें –

  1. दोस्तों CNG gas station  खोलने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है
  2.  दोस्तों आपकी उम्र 21-55  वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  3. एवं आप कम से  कम high school pass  होना जरूरी है
  4. एवं जमीन से जुड़े हुए सभी पेपर कंप्लीट होने जरूरी है |

CNG gas station खोलने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है

दोस्तों अगर आप CNG gas station  खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 8,000 sqft  से लेकर 15,000 sqft  तक की जमीन कम से कम होनी ही चाहिए एवं CNG gas station  मैं washroom एवं safety precaution  की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होना  चाहिए |

CNG gas station आने वाले भविष्य में एक बेहतरीन बिजनेस हो सकता है जिससे आप एक massive income generate  कर सकते हैं  एवं भारत सरकार nex gen energia  कंपनी के साथ मिलकर भारतवर्ष में हर एक स्टेट  के हर एक कोने में CNG gas station  को खोलने का प्रयास कर रही है |

 CNG gas station खोलने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगती है

CNG gas station खोलने के लिए  आपके पास जमीन होना जरूरी है आपको जमीन खरीदी होगी या फिर आप जमीन को लीज पर भी ले सकते हैं इससे आपके  कई अन्य सभी डॉक्यूमेंट कराने होंगे इसके अलावा आपको CNG gas station  खोलने के लिए 50-60 lakh  तक investment  लगते हैं 

CNG gas station  खुलने से पूर्व आपको brand securities 20-30 lakh रुपए तक आपसे पहले ही जमा करवा लेगी तत्पश्चात आपको CNG gas station  खोलने के लिए license प्रदान करती है  कुल मिलाकर ऐसा माना जा सकता है कि आपकी लगभग 80-90 lakh  तक की इन्वेस्टमेंट लगती है CNG gas station  को खोलने में |

एवं दोस्तों इसके अलावा आपको आपके CNG gas station  को promot  करने के लिए भी  पैसों की जरूरत होती है  जिससे लोगों के बीच आपके CNG gas station  को लेकर popularity बढ़ती है |

अन्य पढ़े :-

Ande ka Business Kaise kare in 2022

Bina Paise ke Kaun ka Business kare in 2022

Khada masala packing business kaise kare in Hindi 2022

Facebook se paise kaise kamaye? फेसबुक से पैसे कमाने के 8 तरीके 2022

Sahajan ki kheti ka business kaise kare

CNG gas station Kaise khole aur isey खोलने के लिए किस प्रकार से आप आवेदन कर सकते हैं

   CNG gas station  खोलने के लिए आप  https://nexgenenergia.com/  website  जो कि  केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है इस पर आप जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी  भरकर आवेदन कर सकते हैं 

  1. सर्वप्रथम आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार संख्या पैन संख्या  इत्यादि भर सकते हैं इसके बाद,
  2. आप अपने प्रोजेक्ट का नाम जिस नाम से आप अपना प्रोजेक्ट शुरू करना चाह रहे हैं  एवं उससे जुड़ी हुई जानकारी एवं आप की जमीन से जुड़ी हुई जानकारी आपको भरनी होती है इसके बाद,
  3.  आप नीचे लिखी हुई आवश्यक शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं तत्पश्चात आप submit button  से सबमिट कर सकते हैं |
  4. इसके बाद जब आपको कंपनी रिप्लाई करती है इसके बाद आप अपना CNG gas station खोल सकते हैं |

 तत्पश्चात इससे रिप्लाई आने में आपको 1 हफ्ते से 10 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है तब आपको अपनी डॉक्यूमेंट प्रमाणीकरण के लिए कंपनी के पास जाना होता है एवं कंपनी आपको proper guidline and procedure समझा देती है जिसके बाद आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है |

CNG gas station dealership देने वाली कंपनी 

दोस्तों यह  सभी कंपनियां है  जो कि आपको CNG gas station खोलने के लिए dealership provide  कराती है अपना रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात आप किसी भी एक कंपनी  की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं  इसके अतिरिक्त और भी कंपनियां हैं जो कि dealership provide  करती है परंतु यह कुछ मुख्य कंपनी है  जिनकी facility  बढ़िया है तो आप इन पर भरोसा कर सकते हैं |

Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL)

Gel India Limited

Mahanagar #Gas Limited

Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)

Indraprastha Gas Ltd

इसके अतिरिक्त आप https://nexgenenergia.com/ website  पर जाकर help and support  मैं जाकर  आप जिस दिन प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं experts  की मदद लेकर  आप उस समस्या से निजात पा सकते हैं एवं आप अपने   CNG gas station    को खोलने के सपने को पूरा कर सकते हैं

Conclusion – 

इस संपूर्ण लेख में हमने जाना कि हम किस प्रकार से CNG gas station  को खोलने का सपना पूरा कर सकते हैं  सर्वप्रथम हमने देखा कि सीएनजी गैस स्टेशन  खोलने के लिए कितनी जमीन की जरूरत पड़ती है एवं सीएनजी गैस स्टेशन खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है एवं हम इस प्रकार से सीएनजी गैस स्टेशन को खोलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं एवं वह कौन-कौन सी कंपनी है जो हमें  सीएनजी गैस स्टेशन खोलने के लिए dealership  की सुविधा प्रदान करती है

दोस्तों अगर आपको भी CNG gas station खोलना है और अगर आप इस समस्या का  सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं नीचे comment box  की मदद से आप अपनी quaries  हम तक पहुंचा सकते हैं | आशा है आपको समझ आ गया होगा CNG gas station Kaise khole in Hindi