CAR LOAN IN HINDI |कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? {April 2022}

CAR LOAN IN HINDI, Car loan क्या है, कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?  सबसे कम ब्याज पर कार लोन कौन सा बैंक देता है ?  कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन सा है ? कार लोन के लिए आवश्यक शर्तें ?  कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?

 दोस्तों अगर आप भी कार खरीदी के बारे में सोच रहे हैं परंतु आप अपनी SAVINGS  खर्च नहीं करना चाहते तब आप ऐसे लोग कार लोन की सहायता ले सकते हैं परंतु यह कारण है क्या और हम कैसे जाने कि सबसे कम ब्याज पर कार लोन कौन सा बैंक देता है दोस्तों हम आपको  इस लेख के माध्यम से कार लोग से जुड़ी समस्त जानकारी देने जा रहे हैं तो आप इस लेख को पूर्ण रूप से पढ़ें.

CAR LOAN IN HINDI 

 कार लोन आपको किसी भी बैंक द्वारा प्रदान किया जा सकता है परंतु कार लोन लेने से पहले आप किस बात की जांच करने की किस बैंक में सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है एवं कौन सा बैंक आपको लंबे समय के लिए  कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है  इन्हीं सवालों के जवाब हम  आपको  लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं |

सबसे कम ब्याज पर कार लोन कौन सा बैंक देता है ?

BANK RATE OF INTEREST 
HDFC BANK8.8%
ICICI BANK7.9%
STATE BANK OF INDIA7.5%
Bank of baroda7.25%

कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज / CAR LOAN IN HINDI

 कार लोन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज –

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पहचान की पात्रता के लिए (  आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ) |
  3.  रेहवास की पात्रता के लिए ( बिजली का बिल, पासपोर्ट, मोबाइल का बिल ) |
  4. 3 से 6 महीने के बैंक के TRANSITION |
  5. SALLARY SLIP
  6. ITR RETURN पिछले तीन बार के |
  1.  आप जिस भी कार के लिए CAR LOAN  अप्लाई करना चाहते हैं CAR COTATION  आपके पास होना 

जरूरी है जिसमें वह सारी जानकारी लिखी होना चाहिए  जो कार लोन के लिए जरूरी है जैसे कि –

1. CAR MODEL, CAR RTO CHARGES, INSURANCE 

2. FINANCE AMOUNT

3. आप की मासिक किस्तें कितनी होगी  एवं आप कितने समय के लिए कार लोन ले रहे हैं |

इसके अलावा अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग की जा सकती है अगर आप सभी दस्तावेज 1 दिन पहले कंपनी में जमा करते हैं  तो अगले  दिन आपका कार लोन से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण हो सके | 

कार लोन के लिए आवश्यक शर्तें –

कार लोन के लिए ऐसी कोई खास आवश्यक  शर्त तो नहीं है परंतु फिर भी  जो मुख्य आवश्यक बिंदु है जो आपको जाना जरूरी है कार लोन लेने से पहले वह हम इस लेख में  DISCUSS करने जा रहे हैं –

  1.  अगर आपका सैलरी अकाउंट है  तो बैंक का आपको आपकी सैलरी के हिसाब से LOAN  प्रदान करती है ऐसा माना जा सकता है कि  अगर आपकी सैलरी ₹15000 है तो 15,000x 24 =  3,60,000 AMOUNT  तक का लोन प्रदान कर देती है |
  2.  अगर आपका BUSINESS ACCOUNT  है तो  आपकी ANNUAL PROFIT का 2 गुना अमाउंट  तक का लोन प्रदान कर देती है
  3.  दोस्तों अगर आपके अकाउंट के MONTHLY TRANSITION 50,000  या उससे ज्यादा के होते हैं तो  बैंक बहुत ही जल्दी एवं बहुत आसानी से 90% LOAN  प्रदान कर देती है |
  4. दोस्तों अगर आपने कोई अन्य  लोन ले लिया है  एवं  आपकी सैलरी कम है  तो आपको कार लोन के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |
  5.  कार लोन के लिए उम्र 18-65  वर्ष  के  बीच होना जरूरी है | 
  6. कार लोन के लिए बैंक आपका CREDIT SCORE  भी देखती है अगर आपका CREDIT SCORE 750+  है तो आपको बहुत आसानी से CAR LOAN  मिल जाएगा |

 कार  लोन के लिए बैंक सामान्यता तीन चीजों को देखती है अगर यह CUSTOMIZED  होती हैं तो आपके CAR LOAN EASILY FINAL   हो जाता है –

  1. ANNUAL INCOME
  2. PERMANENT INCOME SOURCE
  3. 750+ CREDIT SCORE

कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?

कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?  कार लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सकते हैं है पहला यह है कि आप सीधा CAR SHOWROOM  मैं जाकर EXECUTIVE से मिलकर बालों के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 दूसरा तरीका यह है कि आप  जिस कार के लिए LOAN APPLY  करना चाहते हैं उसका COTATION  निकलवा लीजिए एवं  किसी भी बैंक 

ONLINE APP पर जाकर CAR LOAN  के लिए APPLY  कर सकते हैं  इसे विस्तार से देखते हैं कि आप  किस तरह से घर बैठे कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें –

  1. आप जिस भी बैंक की सहायता से CAR LOAN  के लिए अप्लाई करना चाहते हैं  उसके ऑनलाइन प्लेटफार्म को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए
  2.  इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर , ACCOUNT NUMBER , CIF NUMBER  की सहायता से LOGIN COMPLETE  कर लीजिए  इसके पश्चात आपको आपके HOME SCREEN  आपकी बैंक से संबंधित जानकारी दिखने लगेगी
  3. BANK  के SERVICE OPTION  पर जाएंगे आप तो लोन का ऑप्शन दिखाई देगा  जहां पर CAR LOAN  का ऑप्शन होता है  जाने के बाद आपको
  4.  अभी बेसिक डिटेल जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी  जैसी जानकारी देनी होगी उसके बाद आपको
  5. INCOME से जुड़ी जानकारी जैसे SALARY SLIP, ITR RETURN  की जानकारी बैंक को प्रदान करनी होती है जिसके बाद आपको
  6.  आप जिस कार के लिए LOAN APPLY  करना चाह रहे हैं उसकी जानकारी BANK  प्रदान करें |
  7.  इसके साथ ही आपको यह भी बैंक को बताना होगा कि आप कितना अमाउंट लोन के लिए लेना चाहते हैं एवं कितने समय के लिए आप लोग ले रहे हैं कंफर्म करने के बाद
  8.  आप सबमिट कर सकते हैं बैंक कुछ समय आपकी जानकारी के VERIFICATION  के लिए ले सकता है तत्पश्चात आपका CAR LOAN APPROVAL  आपको मिल जाएगा |

अन्य पढ़े :-

Ande ka Business Kaise kare in 2022

Bina Paise ke Kaun ka Business kare in 2022

Khada masala packing business kaise kare in Hindi 2022

इ-श्रम कार्ड कैसे बनवाये

Sahajan ki kheti ka business kaise kare

CONCLUSION –  

दोस्तों अभी तक हमने कार लोन से संबंधित जानकारी के बारे में देखा car loan in hindi ?  हम किस प्रकार से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं  सबसे कम ब्याज पर कार लोन कौन सा बैंक देता है ?  कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होते हैं |

 इन सभी जानकारी के बाद अगर आपको कार लोन से संबंधित कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें COMMENT BOX  के माध्यम से अपनी परेशानी  साझा कर सकते हैं  हम आप को कम से कम समय में REPLY  करने की कोशिश करेंगे |

0 thoughts on “CAR LOAN IN HINDI |कार लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? {April 2022}”

Leave a Comment