Bina paise ka kaun sa business kare| 5 Behtareen business Ideas in Hindi 2022

Bina paise ka kaun sa business kare, Blogging se paise kaise kamaye, Youtube se paise kaise kamaye, Affiliate marketing karke paise kamaye, Real estate broker bankar paise kamaye, Freelancing karke paise kamaye.

Bina paise ka kaun sa business kare: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना एक रुपए की इन्वेस्टमेंट किए कैसे लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं  तो आप इस लेख को पूरा पड़ेगा क्योंकि अंत तक आपको एक नहीं बल्कि 5 ऐसे तरीकों से हम आपको अवगत कराने जा रही है जहां पर आप बिना ₹1 की इन्वेस्टमेंट किए आप महीने का लाख रुपए तक कमा सकते हैं यही नहीं इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन तरीकों से बहुत सारे पैसे महीने के कमा रहे हैं अगर आप भी कम समय में कम मेहनत की अपने अंदर की skill  के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पड़ेगा अंत तक आपको समझ में आ जाएगा कि आप कैसे अपने सपनों को सच कर सकते हैं वह भी बिना एक रुपए की इन्वेस्टमेंट किए

Bina paise ka kaun sa business kare

 दोस्तों आज के जमाने में financial freedom achieve कर पाना बहुत मुश्किल है परंतु आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप बिना ₹1 की इन्वेस्टमेंट की लाख रुपए तक महीना कमा सकते हैं 

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि आप भी बिना पैसे के बिजनेस कर सकते हैं और हम आपकी मदद करेंगे आपको फाइनेंशियल फ्रीडम दिलाने के लिए तो दोस्तों आप हमारे लेखों को हमेशा  पढ़ सकते हैं हम हमेशा नई नई जानकारी आपको देते रहते हैं कि आप किस किस तरीके से बिना पैसे के बिजनेस कैसे करें एवं ₹500 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें बिल्कुल ना के बराबर आपको पैसे खर्च करने होते हैं |

 तो दोस्तों आइए हम आपको बताते हैं कि आप बिना पैसे के कौन सा बिजनेस करें ? हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने जा रहे हैं जैसे आप बिना एक रुपए की इन्वेस्टमेंट किए लाखों पैसे कमा सकते हैं :-

Blogging (Blogging se paise kaise kamaye)

दोस्तों आज की दुनिया में ब्लॉगिंग blogging  एक profession बन गया है है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही बिना एक रुपए की इन्वेस्टमेंट की है अपने कंप्यूटर से घर बैठे हुए ही अपनी skills  का प्रयोग करके लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं और दोस्तों यह करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए सिर्फ आपको आपकी मेहनत एवं सीखने की इच्छा होनी चाहिए आप इस कार्य को 2 से 3 महीने में ही सीख सकते हैं इसके बाद आपकी इनकम आना चालू हो जाती है एवं आपका सीखना जारी रहता है.

blogging इतनी बड़ी फील्ड है कि इसमें हमेशा नए-नए feature आते रहते हैं तो आपको हमेशा up to date  रहना होगा  और दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग करके महीने का ₹100000 या उससे ज्यादा भी कमा रही है आप भी काम आ सकते हैं हम आपको बताएंगे कि आप ब्लॉगिंग कैसे सीख सकते हैं कहां से सीख सकते हैं एवं

 आपको ब्लॉगिंग के लिए काम कहां से मिलेगा जिसे आप कंप्लीट करके रोजाना साप्ताहिक एवं मानसिक रूप से इनकम कर सकते हैं

Youtube (Youtube se paise kaise kamaye) :-

दोस्तों यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जहां से आप वीडियो के माध्यम से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों ढेरों ऐसे लोग हैं जो है जो यूट्यूब से ही अपनी मासिक इनकम प्राप्त करते हैं एवं यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं  आप भी यूट्यूब के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं

Youtube.com

बस आपको एक बात का ख्याल रखना होता है कि आप जिस प्रकार का कंटेंट content अपने दर्शकों के लिए ला रहे हैं वह शत प्रतिशत सही होना चाहिए एवं इस तरीके से आपको दिखाना है कि लोगों को उस में entrainment की कमी बिल्कुल ना महसूस हो दोस्तों यूट्यूब के माध्यम से आप किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं इस पर हम लोगों ने पहले ही ब्लॉक लिखा हुआ है तो आप उस पर जाकर देख सकते हैं

Youtube se paise kaise kamaye

 हमने बहुत सारे ऐसे तरीके बताए हैं जिसके माध्यम से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं हम आपको शॉर्ट में बता रहे हैं कि आप किस प्रकार से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं

  1.  एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं
  2.  किसी कंपनी के प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं
  3.  आप अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने चैनल पर sponsered कर सकते हैं
  4. Google adsense  की मदद से भी आप पैसे कमा सकते हैं
  5.  किसी और के किसी और के यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं 

Affiliate marketing (Affiliate marketing karke paise kamaye) :-

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है इसे कैसे किया जा सकता है एवं एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से  हम किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं  तो दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि  एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती :-

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

 दोस्तों किसी कंपनी के प्रोडक्ट को उसकी लिंक के माध्यम से जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट इबे आदि कंपनी जो कि अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए बहुत पैसे खर्च करती हैं affiliate marketing यह भी एक तरीका है जिसके माध्यम से आप उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर  करते हैं एवं जब लोग उस लिंक के माध्यम से इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका एक आंशिक कमीशन आपको  कंपनी प्रदान करती है 

 एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से पैसे कमाना बहुत आसान होता है इसके लिए सबसे पहले आपको

 अमेजॉन फ्लिपकार्ट इनमें से या अन्य कंपनी जोकि एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम लॉन्च करके रखा है आप उसकी वेबसाइट में जाकर अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर आपके बैंक की डिटेल प्रदान करके आप अपनी आईडी पूर्ण कर सकते हैं इसके बाद आप उस particular product  की लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं |

Real estate broker (Bina paise ka kaun sa business kare) :-

 दोस्तों यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ऐसा बिजनेस है जहां पर आप लाखों नहीं करोड़ों पैसे कमा सकते हैं रियल स्ट्रीट ब्रोकर आपको मालूम होगा आज की दुनिया में प्रॉपर्टी कितनी महंगी होती है एवं Real estate broker एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आप की प्रॉपर्टी बेचने या फिर खरीदने या फिर उसको rent  पर देने के लिए एक commision charge  करता है 2%-20%  तक लोगों की कमीशन होती है यह सामान्यता देखा गया है

 दोस्तों यदि अगर आपने  प्रतिमाह एक प्रॉपर्टी buy फिर sell करा दी  मान लीजिए कि प्रॉपर्टी 30 lakh रुपए की थी  आप 2% commision charge  करते हैं तो आपकी एक प्रॉपर्टी से इनकम 60,000 rs/-रुपए होगी और दोस्तों इस की कोई सीमा नहीं है कि आप 1 महीने में कितनी प्रॉपर्टी सेल करा सकते हैं अगर आपने एक माह में चार प्रॉपर्टी सेल करा दी या फिर बाय करा दी तो आप 4X 60,000  पैसे कमा सकते हैं और यह आंकड़ा तब है जब आप 2% comission charge  करते हैं तब का है आपका कमीशन

 5 परसेंट 10 परसेंट है तब आप सो सकते हैं कि आप कितने पैसे कमा सकते हैं

Freelancer (Bina paise ka kaun sa business kare) :-

 दोस्तों फ्रीलांसिंग freelancer  एक ऐसा profession  है जहां पर आप बिना एक रुपए खर्च किए आप अपने कंप्यूटर या फिर अपने मोबाइल की सहायता से ही महीने का 20000 से लेकर ₹100000 इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की service provide  करा रहे हैं आप सिर्फ डाटा एंट्री की जॉब की सहायता से ही ₹20000 महीना कमा सकते हैं 

मैं आपको बताता हूं कि आप free lancing में  क्या-क्या वर्क करके पैसे कमा सकते हैं :-

  1.  Data entry job
  2. Translator job 
  3. Website developer 
  4. Logo design 
  5. Social media influencer
  6. Content writing
  7. Blogging
  8. Data analyst
  9. Marketing expert

इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे job है  जो आप अपने मोबाइल की सहायता या फिर अपने लैपटॉप की सहायता से घर में बैठकर ही बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों आप फ्री लैंसिंग  की सहायता से जॉब करके पैसे कमा सकते हैं दोस्तों जो बड़ी बड़ी कंपनी होती है जिनके पास बहुत सारा काम होता है वह अपनी छोटे-मोटे काम जैसे कि data entry, logo design  जैसे work  के लिए कंपनी थोड़ा पैसा खर्च करके फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपना काम करवा लेती है

Conclusion

 दोस्तों आप इन वेबसाइट में अपनी आईडी बनाकर बहुत सारे ऐसे काम है जिन्हें आप अपने मोबाइल लैपटॉप की सहायता से करके पैसे कमा सकते हैं

 तू तो हम लोगों ने यह सीधा की आप बिना पैसे के कौन सा बिजनेस करें हमने 5 तरीके जाने जिनकी सहायता से बिना एक रुपए की इन्वेस्टमेंट किए आप लाख रुपए महीना कमा सकते हैं वह 5 तरीके थे यूट्यूब की सहायता से वीडियो बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं ब्लॉगिंग की सहायता से आप पैसे कमा सकते एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं

 एवं रियल  स्टेट  ब्रोकर  बन बन कर भी पैसे एवं एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से भी आप पैसे कमा सकते हैं हमारे द्वारा दी गई  जानकारी आपके लिए कितनी मददगार सिद्ध हुई यह आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं  

दोस्तों यदि आप सुझाव देना चाहते हैं या आपको किसी टॉपिक को लेकर संदेह है तो आप हमें बता सकते हैं हम  उस टॉपिक पर आपके लिए लिख जरूर लिखेंगे एवं जिससे आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे 

0 thoughts on “Bina paise ka kaun sa business kare| 5 Behtareen business Ideas in Hindi 2022”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Visit website

    Reply

Leave a Comment