Bank of india personal loan क्या है ? Bank of india personal loan in hindi बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें बैंक ऑफ इंडिया मैं इंटरेस्ट रेट क्या है? बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की विशेषताएं क्या-क्या हैं? इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमें प्लेट में आपको देने जा रहे हैं तो उसे ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें
बैंक ऑफ इंडिया सभी बैंकों की तुलना में सबसे कम interest rate लोन देता है एवं हमें यह सुविधा भी प्रदान करता है कि हम 6 माह से लेकर 6 साल तक अपने लोन की राशि को अदा कर सकते हैं एवं दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर व्यक्तियों को भी लोन प्रदान करता है उनकी ब्याज दर भिन्न होती है परंतु उन्हें भी प्रदान करता है, परंतु यहां पर हम सामान्य व्यक्तियों जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के भीतर है उनके लिए लेख लिख रहे हैं
बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर व्यक्तियों को 75 वर्ष की उम्र तक लोन प्रदान करता है उसका ब्याज दर लगभग 10.95% या उससे ज्यादा भी हो सकती है |
बैंक आफ इंडिया पर्सनल लोन आप अपनी व्यक्तिगत जरूरत है अपने घर की मरम्मत, अपने परिवार में किसी की शादी, आपको कहीं घूमने जाना है आदि जरूरतों के लिए आप बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं| बहुत आसान प्रक्रिया होती है पर्सनल लोन लेने के लिए आप सिर्फ कुछ घंटों में ही online या offline माध्यम से आवेदन करके ले सकते हैं |
Bank of india personal loan मैं interest rate क्या है ?
bank of india personal loan in hindi, Bank of India personal loan इंटरेस्ट रेट अन्य बैंकों की तुलना में काफी काम है एवं बैंक ऑफ इंडिया आपको यह सुविधा भी प्रदान करता है आप 12-60 महीने में बैंक द्वारा लिए गए लोगों को अदा कर सकते हैं सामान्यता बैंक आपको 8.65% – 11.35% तक ब्याज दर पर आपको लोन प्रदान करता है | एवं इसके अतिरिक्त अन्य processing fees एवं अन्य charges loan की terms and condition पर निर्भर करता है |
बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर त्योहार के अवसर पर ब्याज दरों को कम करके भी आपके लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए vehicle loan, home loan, study loan, covid-19 relaxation loan etc. लोन की सुविधा बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर प्रदान करता है |
इसके अतिरिक्त बहुत कम ऐसे बैंक हैं जो पेंशनर के लिए भी पर्सनल लोन सुविधा प्रदान करते हैं परंतु बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो प्रत्येक उम्र के व्यक्तियों के लिए लोन सुविधा प्रदान करता है बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा उम्र का कोई जिक्र नहीं किया क्या है परंतु हम ऐसा मानकर चल रहे हैं कि वह पेंशनर के लिए अधिकतम 75 और उम्र हो सकती है |
अभी-अभी हमने जाना है कि bank of india personal loan क्या है ? बैंक ऑफ इंडिया दो प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान करता है आइए देखते हैं वह क्या है –
- unSecured personal loan – अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन के माध्यम से आपको 25,000 से लेकर दस लाख रुपए तक का पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- Secured personal loan – सिक्योर्ड पर्सनल लोन के माध्यम से आप अधिकतम 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Bank of india personal loan की विशेषताएं क्या क्या है ?
बैंक ऑफ़ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो देख उम्र के व्यक्तियों की जरूरतों को समझता है एवं 75 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए उनके cibil के base पर उन्हें personal loan प्रदान करता है |बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एवं बैंक ऑफ इंडिया लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं आईएस बारे में वार्तालाप करते हैं –
- बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के साथ-साथ आपको covid-19 personal loan लोन की सुविधा भी प्रदान करता है जिस पर से आपको कुछ माह की EMI relaxation भी प्राप्त होता है
- सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन प्रदान करता है
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के तहत आपको 12 महीने से लेकर में 5 साल तक आप लोन को अदा करने के लिए प्रदान किए जाते हैं जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चयन कर सकते हैं
- समय से पूर्व लोन अदा करने पर आपको विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाती है यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने समय पहले और कितना amount pay कर रहे हैं सामान्यता ऐसा मानकर चल रहे हैं कि आप को कम से कम 3% ब्याज की छूट प्राप्त होगी |
- सबसे आसान तरीके से एवं सबसे कम समय में एवं बिना किसी processing charges के बैंक आपको लोन की सुविधा प्रदान करता है |
दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया हमारे देश का एक सबसे विश्वासपात्र एवं सुरक्षित बैंक की श्रेणी में आता है एवं secure bank की श्रेणी में सर्वोच्च स्थान पर आता है |
अन्य पढ़े :-
Ande ka Business Kaise kare in 2022
Bina Paise ke Kaun ka Business kare in 2022
Khada masala packing business kaise kare in Hindi 2022
Facebook se paise kaise kamaye? फेसबुक से पैसे कमाने के 8 तरीके 2022
Sahajan ki kheti ka business kaise kare
Bank of india personal loan के लिए आवश्यक शर्तें –
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवश्यक शर्तें आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में रहता है तो सबसे आसानी से आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं एवं आपका बैंक का अकाउंट आपकी सैलरी अकाउंट होना जरूरी है क्योंकि किसी के माध्यम से आपका CIBIL score ठीक तरह से पता किया जा सकता है जिसके माध्यम से आपको loan amount तय करने में सुविधा होती है |
तो आइए देखते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवश्यक शर्तें क्या क्या है –
- दोस्तों हर व्यक्ति जिसकी उम्र 21-60 वर्ष है बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है परंतु इसके लिए विशेष शर्त यह है कि वह किसी ना किसी संस्था द्वारा कार्यरत होना जरूरी है |
- व्यक्ति जिसके पास खुद का बिजनेस है वह भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है परंतु उसे कितना loan amount प्रदान किया जाएगा यह उसकेCIBIL score पर निर्भर करता है |
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आपके जरूरी दस्तावेज मैं किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए |
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवेदक की कम से कम 15,000 रुपए मासिक सैलरी होना जरूरी है |
इसके अलावा आपकी SALARY मासिक रूप से आनी जरूरी है कहने का तात्पर्य यह है कि आपकी INCOME में नियमितता होना जरूरी है ( CONTRACT WISE PAYMENT OPTION ) के लिए आपका आवेदन अरे जो सकता है |
Bank of india personal loan के लिए जरूरी documents –
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेजों हमने श्रेणी बध्य रूप से एकत्रित कर दिया है –
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर आईडी , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ) आपकी आधारित पहचान का प्रमाण के लिए इनमें से कोई भी सर्टिफिकेट आप लगा सकते हैं | एवं एक से अधिक सर्टिफिकेट की आवश्यकता है आपको पढ़ सकती है |
- स्थाई पते के लिए ( बिजली बिल, मूल निवासी प्रमाण पत्र , फोन का बिल, राशन कार्ड ) इनमें से किसी भी दस्तावेज को आप अपने पता के प्रमाणीकरण के लिए लगा सकते हैं
- अपनी आय से संबंधित जानकारी के लिए (bank of india account, income tax slip , salary slip ) से जुड़े दस्तावेज आप लगा सकते हैं|
इसके अलावा भी अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने रुपए loan के लिए आवेदन किया है | इसके अतिरिक्त अब हम देखने जा रहे हैं हम किस प्रकार से online का इस्तेमाल करके कुछ क्षणों में ही किस प्रकार से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं एवं
अभी तक हमने देखा कि Bank of india personal loan in Hindi
Bank of india personal loan के लिए अप्लाई कैसे करें –
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन क्या है यह हमने जान लिया और अब हम आप के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें का उत्तर देने जा रहे हैं तो दोस्तों अब ध्यान पूर्वक पड़ेगा क्योंकि अगर आपसे कोई जरूरी जानकारी छूट जाती है तो आपका पर्सनल लोन के लिए आवेदन खारिज हो सकता है
हम इस लेख में आपको वह दो तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आप स्वयं बैंक पर अपने जरूरी दस्तावेजों को ले जाकर अधिकारियों के देखरेख में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं उसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा एवं अपने जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा जिसके बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है
- के बाद बैंक अधिकारी आपके द्वारा दिए गए आवेदन के दस्तावेजों को check करते हैं एवं इसके बाद मैं आपके अकाउंट में आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि जमा कर देते हैं |
वह दूसरा तरीका online है जिसके माध्यम से आप bank of india personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया की official website https://www.boiloansin59minutes.com/home पर जाकर आपको अपने मोबाइल नंबर नाम ईमेल आईडी की सहायता से sign in करना होगा अगर आपका अकाउंट पहले से है तो log in आपको करना होगा इसके बाद
- इसके बाद आप अपने profile page पर चले जाएंगे आपको loan option पर जाना होगा
- यहां पर आपको दो category मिलेगी एक business loan और एक retail loan जहां पर आप को personal loan का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर जाना है
- इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देते हैं जिन पर आपको yes click करना होगा इसके बाद आपको
- Income tax से जुड़ी जानकारी बैंक को प्रदान करनी होगी एवं ITR slip 3 years तक की आपको बैंकों प्रदान करनी पड़ सकती है इसके बाद
- इसके अलावा आप यह जानकारी खुद भी भर सकते हैं enter manual detail option के माध्यम से
- इसके बाद आपको आपकी bank account की जानकारी प्रदान करनी होती है जैसे कि आपके बैंक का नाम आपके बैंक का अकाउंट नंबर एवं IFSC code इसके बाद आपको
- आपकी basic detail जैसे कि आपका नाम आपके फैमिली मेंबर का नाम आपकी age जैसी जानकारी प्रदान करनी होगी |
- तत्पश्चात आपको employment detail जैसे कि आप कहां पर जॉब करते हैं या आप बिजनेस करते हैं, उसके regarding आपको आप की जानकारी भर नहीं होती है इसके बाद
- बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी द्वारा CIBIL check करता है
- इसके बाद आप proceed के option पर जा सकते हैं इसके बाद आपको दो से तीन confirmation code भरने होंगे जिसके बाद आपको आपकी profile के आधार पर आपके लिए loan amount दिखने लगेगा आप उसमें से एक अमाउंट को सिलेक्ट करके कंफर्म कर सकते हैं
- आपने जिस amount को confirm किया होगा उसके आधार पर आपके अकाउंट में पैसे transfer हो जाएंगे |
Conclusion –
इस लेख के माध्यम से हमने देखा कि Bank of India personal loan in Hindi बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं ? बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ? जहां पर हमने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से जानकारी ली कि किस प्रकार से हम बैंक में जाकर एवं ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी एवं अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई संदेश या कोई सवाल है तो नीचे comment box के माध्यम से अपनी समस्या जरूर हमारे साथ share हम आपको जरूर आपके प्रश्नों का सटीक उत्तर देने का प्रयास करेंगे
0 thoughts on “Bank of India personal loan in Hindi | BOI से पर्सनल लोन लेने की पूरी जानकारी {April 2022}”