Apple iPad 9 के दाम में भारी गिरावट ₹29,820 से घटकर हुआ ₹21,928

Apple iPad 9 के दाम में भारी गिरावट देखने को मिला है और यह ब्लैक फ्राइडे डील से पहले ही हो रहा है।  पहले Apple iPad 9 का दाम $329  था जो की घटकर $269 हो गया है।  अगर अभी आप Apple iPad 9 खरीदते तो आप 18% Save कर लेंगे।  

Black Friday Deal की वजह से देखने मिल रहा है Apple iPad 9 पर 18% का price Drop   

जैसे की आप सभी को पता होगा की ब्लैक फ्राइडे मंथ  रहा है जिस महीने आपको सभी कंपनियों की तरफ से बोहोत तगड़ी डील्स देखने को मिलती है और इसी अवसर को देखते हुवे Apple ने भी अपना Apple iPad 9 का दाम काफी काम कर दिया है।  

Buy Now – Apple iPad 9 

अगर आप पहली बार इस प्रोडक्ट को खरीदने जा रहे है तो इसके बारे में थोड़ा जान लीजिये। Apple iPad 9 10.2-inch Retina display के साथ आता है जिसमे किसी भी टेबलेट के मुकाबले सबसे ज्यादा pixels देखने को मिलती है और इन्ही pixels की मदत से आपको इमेज या text काफी sharp देखने को मिलता है।  

साथ ही साथ आपको एप्पल की तरफ से Apple iPad 9 के लिए apple पेंसिल का सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदत से आप अच्छी Drawings, लिखना और iPad को चला सकते है।  

Apple iPad 9 आता है Apple के A13 Bionic Chip के साथ जोकि इसके पहले वाले processors से काफी तेज़ है और इस fast chip की वजह से आप आसानी से अपने Apple iPad 9 में  कुछ भी कर सकते फिर भले ही मूवीज देखना हो  हो या surfing करना है आपको iPad Slow नहीं होगा। 

अन्य पढ़े :-

Graphic Design se paise kaise kamaye

canva se paise kaise kamaye

Quora se paise kaise kamaye

Content writing se paise kaise kamaye

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे है तो एक और  बेहद ख़ास बात Apple iPad 9 की बतायें तो इस आप ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस से भी कनेक्ट करके चला सकते है इसमें और भी बहुत सारी खुबिया है जो आपका नार्मल कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं कर सकता।  

Leave a Comment