Ande ka business कैसे करें ?Ande ka business शुरू करने में कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है ?Ande ke business के लिए कितनी जगह की जरूरत पड़ती है ?
दोस्तों यदि Ande ka business शुरू करना चाहते हैं और आपको बिल्कुल भी आईडिया नहीं है कि आप किस प्रकार से मंडी का बिजनेस कम पैसे की लिस्ट में सेव कर सकते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि Ande ka business कैसे करें
हमारे देश में अंडे की खबर बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योंकि हर एक restaurant ,cafe ,hotel ,bakery etc जगह पर बनने वाली dishes मैं अधिकतम चीजों में अंडे का प्रयोग होता है अगर बात की जाए cake pastry एवं अन्य बनने वाली dishes Eggs पर निर्भर करती है इसके अलावा भी रोजाना घरों में अंडो का प्रयोग नाश्ते खाने और त्यौहार में बनने वाली चीजों में प्रयोग किया जाता है |
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विश्व की तीसरे नंबर पर भारत अंडे के उत्पादन में आता है एवं आने वाले वक्त के साथ अंडे की खपत बढ़ती ही जाएगी क्योंकि आने वाले समय में जनसंख्या बढ़ेगी तो उसके साथ अंडे की demand भी बढ़ती जाएगी ऐसे में यदि अगर आप Ande ka business स्टार्ट करते हैं तो आने वाले समय में ही है आपको एक passive income बना कर देगा
Ande ka business कितने प्रकार का होता है
Ande ka business है भिन्न-भिन्न प्रकार का हो सकता है जैसे कि आप मुर्गी पालन करकेAnde ke business में अपनी शुरुआत भी कर सकते हैं या फिर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है आप form house नहीं बना सकते या फिर किसी अन्य काम की वजह से आप मुर्गी पालन नहीं कर सकते तो आप अंडे का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं जिसमें आपको एक दुकान और गोदाम की आवश्यकता होती है
दोस्तों अगर आप यह भी नहीं करना चाहते तो उसके बाद एक और अंतिम ऑप्शन होता है कि आप अंडे की retail shop की शुरुआत करके अपनेAnde ke business को बढ़ा सकते | आइए हम इन सभी business के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं –
अंडे का पोल्ट्री फॉर्म
अंडे का पोल्ट्री फॉर्म क्या होता है ? मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे करें ? Ande ka business कैसे करें? मुर्गी पालन का बिजनेस इसके लिए आपको एक छोटा सा poultry form की आवश्यकता होगी दोस्ती पोल्ट्री फॉर्म के लिए आपको कोई बंदिश नहीं होती कि वह शहर में ही होना चाहिए या फिर किसी अन्य लोकेशन में है तो आपको कोई प्रॉब्लम होगी ऐसा कुछ भी नहीं है कहीं पर भी आप खोल सकते हैं
दोस्तों के लिए आपको कुछ मुर्गी की आवश्यकता होगी जिसके साथ आप को उनके खाने-पीने का साथ ही आपको उनके poultry form के tempreture उनका ध्यान रखना होता है क्योंकि अंडे के विकास के लिए form का तापमान बहुत अहम भूमिका निभाता है
Poultry form के बिजनेस के लिए कुछ स्मरणीय बिंदु
- आपको एक शहर के सबसे निकट पोल्ट्री फॉर्म खुलना होगा जिसके साथ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाते हैं आपको इसका पूरा ख्याल रखना होगा
- एक व्यक्ति ऐसा होना जरूरी है जो कि हमेशा पोल्ट्री फॉर्म में रहे एवं आपकी मुर्गियों की देखभाल कर सकें उन्हें समय-समय पर खाना देना एवं समय-समय पर फार्महाउस की साफ सफाई करना
- दोस्तों आपको यह भी पोल्ट्री फॉर्म के बिजनेस में ख्याल रखना होगा कि अगर किसी मुर्गी को कोई बीमारी होती है तो आपको समय समय पर उनके व्यवहार पर निगरानी रखनी होगी ताकि आप उनके भीतर होने वाली बीमारियों का पता लगा सके
- पोल्ट्री फॉर्म के तापमान tempreture पर खास नजर बनाए रखनी पड़ती है क्योंकि अगर बाहर का तापमान कम या फिर ज्यादा है ऐसे में form house के अंदर का तापमान 25 से 30 ‘c के लगभग होना चाहिए |
अंडे का होलसेल बिजनेस
अंडे का होलसेल बिजनेस यह दूसरा option है Ande ka business करने के लिए | अंडे का होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको एक शहर में एक अंडे का गोदाम एवं इसके साथ ही आपको अंडे की शॉप का होना जरूरी है तभी आप अंडे का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं
अंडे का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन-किन बातों का ख्याल रखकर अपने बिजनेस को कम समय में ही अधिक तीव्रता के साथ आप अपना बिजनेस grow कर सकते हैं –
- अंडे खरीदने के लिए आपको आपके नजदीकी poultry form से संपर्क करना होगा क्योंकि अंडे की क्वालिटी quality के साथ उसके दाम भी निर्भर करते हैं तो यह भी हो सकता है कि आपको किसी फॉर्म में कम दाम में अधिक quality क्वालिटी वाले अंडे मिल सकते हैं |
- आपको अंडे 3-4 रुपए में प्राप्त हो जाएंगे इसके बाद आपको एक वाहन की जरूरत पड़ेगी जिससे आपको अंडों को retailer के पास पहुंचाने में मदद मिलेगी |
- दोस्तों आप अपने अंडो की quality का ख्याल रखिए क्योंकि अगर अंडे भले ही सस्ते हो परंतु क्वालिटी नहीं होगी तो लोग दोबारा खरीदना पसंद नहीं करेंगे इस बात का हमेशा ख्याल रखें
- Egg transport के समय इस बात का ध्यान रखें Eggs damage ना हो जाएं नहीं तो ऐसे में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है
- इसके अतिरिक्त आपको एक- दो कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जो कि retailer के पास तक आप के अंडों को सावधानीपूर्वक ले जा सके एवं आपके गोदाम की देखभाल कर सकें
Ande ka business करने के लिए आपको बहुत ज्यादा नहीं पर 500 sq/ft की जगह की जरूरत पड़ती है जिसमें आप 200 sqft में shop एवं 300 sqft में गोदाम बना सकते हैं
अंडे की रिटेल शॉप
अंडे की रिटेल शॉप इसको खोलने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी जो कि ऐसी जगह पर हो जिसके आसपास में restaurant, hotel, cafe हो जिससे यह होगा कि आपको अंडों की बिक्री के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना होगा
अंडों की रिटेल शॉप खोलने से पूर्व आपको किस किस तरह की तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए यह नीचे लेख में आपको बताने जा रहे हैं तो आप इस संपूर्ण लेख को पढ़ना पड़ेगा है अंत में आपको अंडे का बिजनेस कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी इसलिए इस लेख को अधूरा ना छोड़ें
- अंडे की रिटेल शॉप की लोकेशन सबसे महत्वपूर्ण होता है तो आप अंडे की रिटेल शॉप की लोकेशन सोच समझकर तय करें
- आप जिस भी होलसेलर से अंडे खरीदें अंडों की क्वालिटी बराबर चेक करके क्योंकि कभी-कभी कम पैसों में भी हम घाटे का सौदा कर लेते हैं तो कभी भी आप Eggs quality से कभी समझौता ना करें |
- शुरुआत में आप अपने costumers का भरोसा जीतने की कोशिश करें अगर आपने ऐसा कर लिया तो वह लाइट टाइम आपके पास से ही है अंडे लेकर जाएगा |
- अंडों की packaging का खास ख्याल रखें यह भी ध्यान रखें कि रास्ते पर जाते समय आप की पैकिंग कभी भी ना भूलें अन्यथा कस्टमर नाराज हो सकता है |
अन्य पढ़े :-
स्विग्गी के साथ बिज़नेस कैसे करे
Ande ka business शुरू करने में कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है
आप अंडे की रिटेल शॉप की शुरुआत करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी इसके अतिरिक्त 20 से 30 हजार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है जिसमें आपको अपनी दुकान का किराया एवं इसके साथ ही पैकेज के लिए सामान एवं आपको होटल रेस्टोरेंट में अगर खुद जाकर डिलीवरी करना पड़े तो उसके लिए एक वाहन की भी आवश्यकता हो सकती है |
अंडे का होलसेल बिजनेस इसके लिए आपको एक दुकान के साथ एक गोदाम की भी आवश्यकता होती है जहां पर आप अपने अंडों का stock रख सकते हैं इसके साथ ही आपको एक से दो कर्मचारी रखने होंगे एवं एक वाहन की आवश्यकता होगी जब से आप अपने retailer के पास तक अंडों की सावधानीपूर्वक Delivery करवा सकें
यह सब करने में आपको 30 से 40,000 तक की investment करनी पड़ सकती है |
अंडे का पोल्ट्री फॉर्म पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपको एक छोटा सा form की आवश्यकता होती है जिसके लिए आपको फार्महाउस किराए से लेना होगा अगर आपके पास में है तू यह आप की बचत होगी इसके बाद मुर्गी के खाने के लिए एवं मुर्गियों की देखभाल करने वाले व्यक्ति को पेमेंट एवं पोल्ट्री फॉर्म की साफ सफाई के लिए आपको लगभग 10-15,000 रुपए मासिक तक की लागत लग सकती है परंतु इससे आप 100 मुर्गियों से ही
100,000 रुपए तक का बिजनेस कर सकते हैं |
Ande ke business के लिए कितनी जगह की जरूरत पड़ती है ?
Ande ka business करने के लिए आपको 500-700 sqft तक की जगह की जरूरत पड़ सकती है परंतु यदि अगर आप पोल्ट्री फॉर्म की बात करें तो उसके लिए आप पर निर्भर करता है कि आप के पास कितनी जगह है और आप कितनी मुर्गियां पालना चाहते हैं यदि अगर आप गोदाम बनाते हैं तो यह भी आप पर निर्भर करता है परंतु इसके लिए सबसे कम 500sqft की जगह होनी ही चाहिए जहां पर आप व्यवस्थित रूप से अपने Egg stock को रख सकते हैं |
अंडे की बिजनेस से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
अंडे के बिजनेस से आप प्रति मासिक 30 ,000 से 100,000 रुपए महीने का कमा सकते हैं परंतु यह निर्भर करता है कि आपके बिजनेस को शुरू होने कितना टाइम हो गया है एवं आपके costumer कितने हैं एवं उन्हें कितने Eggs की requirement पढ़ती है एवं आपके local costumer कितने हैं यह भी निर्भर करता है
परंतु दोस्तों अगर पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस कर रहे हैं तो उसके साथ है hotel और restaurant के लिए चिकन मटन की सुविधा से भी एक अलग से income कर सकते हैं|
conclusion
दोस्तों हमने देखा कि Ande ka business कैसे करें ? अंडे का पोल्ट्री फॉर्म कैसे खोल सकते हैं साथ में हमने यह भी देखा कि अंडो का होलसेल बिजनेस किस प्रकार से किया जाता है एवं होलसेल बिजनेस के लिए हम अंडों को कहां से खरीद और कहां पर बेच सकते हैं
इसके बाद देखा कि हिंदुओं के बिजनेस के लिए कितने पैसों की इन्वेस्टमेंट्स की जरूरत होती है एवं साथी इसके लिए हमें कितनी जगह की जरूरत पड़ सकती है गोदाम खोलने के लिए पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए एवं अपनी रिटेल शॉप खोलने के लिए कितनी जगह की जरूरत पड़ती है |
0 thoughts on “Ande ka business Kaise kare | Egg ka business Kaise start kare {Updated April 2022}”